गांव के विभिन्न मार्गों पर रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोगों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज बुधवार को, क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहद्दीनपुर के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गिरीश चंद्र वर्मा प्रधानाधपक एवं आशा कमला देवी के नेतृत्व में गांव के विभिन्न मार्गों पर रैली निकालकर, ग्रामीणों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया।
स्वास्थ विभाग की आशा कमला देवी ने ग्रामीणों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करते हुए नियमित टीकाकरण एवं मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए घरों के आसपास गंदा पानी न जमा होने देंने साफ सफाई बनाए रखने, पूरी आस्तीन के कपड़ा पहनने, रात को सोते समय मच्छर दानी के प्रयोग के लिए जागरूक किया।
क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संकट से बचाव के लिए आशा कमला देवी ने सभी ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि, यदि किसी को लगातार खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत है तो वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच के साथ साथ मलेरिया टीबी आदि रोगों की जांच अवश्य करा लें ताकि समय रहते उपचार हो सके।
Apr 05 2023, 17:50