*खांसी - जुकाम की तरह चला जाएगा कोरोना :प्रोफेसर मणींद्र*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही। देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से डरने की जरूरत नहीं है। यह सामान्य खांसी - जुकाम की तरह रहेगा और चला जाएगा। वर्तमान में बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े सिर्फ संख्या है। इतनी बड़ी आबादी में 30 या 40 केस मिलना कोई गंभीर बात नहीं है। यह सिर्फ नेचुरल इम्यूनिटी के उतार - चढ़ाव के कारण है। यह बात आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक व कोरोना संक्रमण की विभिन्न लहरों में गणितीय माॅडल सूत्र से सही आकलन करने वाले प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कही।
उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। चार गुना या 10 गुना केस बढ़ना भी खतरनाक नहीं है। क्योंकि वर्तमान में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या प्रदेश के किसी भी जिले में 100 तक भी नहीं है। ऐसे में इतनी बड़ी आबादी के बीचप्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि फ्लू होने या कोरोना से संक्रमित होने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है।
सिर्फ समय पर डाॅक्टर से सलाह लें और दवाएं खाएं। कोरोना से बचाव का पूरा पालन करें और प्रतिरोधक क्षमता पर विशेष ध्यान रखें। गंभीर बीमारी से ग्रसित और बुजुर्ग व बच्चे सतर्क रहे। कोरोना अब सामान्य फ्लू की तरह ही रहेगा। बता दें कि बीते दिनों देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।






Apr 05 2023, 12:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k