राजगढ़ तेज रफ्तार बाइक के धक्के से साइकिल सवार बालक की मौत


राजगढ़/ मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा गांव के पास मीरजापुर सोनभद्र मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक के धक्के से 13 वर्षीय साइकिल सवार बालक की मौत हो गई।इकलौते पुत्र की मौत से परिजन रो-रो कर बेहाल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव निवासी प्रशांत दुबे को दो पुत्री तथा एक 13 वर्षीय पुत्र रुद्र दुबे था।रुद्र दुबे कक्षा पांच में पढ़ता था।मंगलवार की शाम ददरा बाजार से कापी खरीद कर साइकिल द्वारा वापस अपने घर राजगढ़ आ रहा था।कि पीछे से आ रहा तेज रफ्तार बाइक सवार साइकिल सवार बालक को धक्का मार दिया।जिससे मीरजापुर सोनभद्र मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मृतक रूद्र दुबे अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था बालक की मौत से परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया कि बच्चे की मौत हुई है पीएम के लिए भेजा गया है।

आधे अधूरे कार्यो को देख कार्यदायी संस्थाओं पर भड़की जिलाधिकारी


मीरजापुर। आगामी गर्मी माह में जन सामान्य को पेयजल उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज नगर पालिका परिषद मीरजापुर के विभिन्न वार्डो में गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा कराये जा रहे पेयजल पाइप बिछाने का कार्य, पेयजल आपूर्ति हेतु घरो में कनेक्शन, सीवर प्लांट तथा नगर पालिका द्वारा कराये जा रहे कार्यो व नालियों की सफाई आदि कार्य का भ्रमण कर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता, परियोजना प्रबन्धक गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड संजय कुमार के अलावा सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर आधे अधूरे कार्यो को देखकर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि लेबरो की संख्या को बढ़ाते हुये कार्य में तेजी लाये, ताकि आगामी गर्मी के दिनों में प्रत्येक घरो में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ वार्ड फतहा व विसुन्दरपुर के गलियों में पैदल भ्रमण कर पेयजल आपूर्ति, सीवर व सड़क मरम्मत के कार्य को देखा। इस दौरान बताया गया कि पाइप लाइन बिछाने के उपरान्त घरो मंे कनेक्शन कार्य किया जा चुका हैं जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि पेयजल आपूर्ति के टेस्टिंग का कार्य करने के बाद ही सड़क मरम्मत का कार्य कराया जाय। मोहल्ले के विजय कुमार यादव व मुख्तार अहमद ने बताया कि कनेक्शन का कार्य हो गया है परन्तु अभी पानी साफ नही आ रहा हैं। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर सीवर के ढक्कन उखड़े हुये मिले जिस पर जिलाधिकारी सीवर निर्माण का कार्य तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया। दो मुहिया से लोक निर्माण विभाग कार्यालय होते हुये मेडिकल कालेज मार्ग के मध्य विसुन्दरपुर के मुख्य सड़क पर मरम्म्त का कार्य चल रहा था जिसे समस्त कार्य एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराते हुये कार्योपरान्त फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक आवास एवं चर्च के मध्य जाने वाली गली में भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। जहां पर सीवर का कार्य पूर्ण कराते हुये 15 दिन के अन्दर सड़क मरम्मत सहित सभी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार घुरहू पट्टी के अन्दर जाकर सड़को व सीवर कार्य निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अधूरे कार्य देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी, एक माह के अन्दर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात मिशन कम्पाउंड एवं डंगहर बस्ती में भी भ्रमण कर पूरे मोहल्ले मंे कराये जा रहे कार्यो देखा गया, दोनो वार्डो में कराये जा रहे कार्यो को एक माह के अन्दर पूर्ण कर फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया गया। अनगढ़ रोड पर ए0एम0एस0 कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य कराया जाना पाया गया वहां के निवासियो के द्वारा बताया गया कि अनगढ़ रोड पर लगभग तीन से चार माह पूर्व सीवर डाला गया है परन्तु तीन सौ मीटर कार्य न होने से सड़को की मरम्मत नही हो पा रही है जो कार्य एजंेसी द्वारा अब किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन तीन सौ मीटर की लम्बाई के कार्य को एक सप्ताह में पूरा करते हुये समस्त सड़क को मरम्म्त कराने का भी निर्देश दिया। स्टेशन मार्ग से अनगढ़ की तरफ मुड़ने पर दाहिने तरफ नाला के पानी भरने से ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं, इस सबन्ध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के द्वारा बताया गया कि यहां का पानी जिस तालाब में जा रहा है वह तालाब काफी भर गया है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जे0सी0बी0 व हाइवा के मद्द से तालाब को दो दिन के अन्दर साफ कराने का निर्देश दिया। इसी प्रकार आवास विकास कालोनी में गंगा प्रदूषण द्वारा कराये जा रहे सीवर व पेयजल कनेक्शन के कार्य को दस दिवस के अन्दर पूरा कराने का निर्देश दिया। आवास विकास कालोनी में पेयजल आपूर्ति हेतु निर्माणाधीन पानी टंकी के सम्बन्ध में जानकारी करने पर बताया गया कि इसे पूर्ण करने का लक्ष्य 31 दिसम्बर 2022 निर्धारित था परन्तु कतिपय कारणो से पूरा नही हो सका जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि 30 अप्रैल 2023 तक कार्य पूरा कराये अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। आवास विकास से जेल रोड जाने वाले मार्ग पर निवासियों के द्वारा बताया गया कि आठ माह से रोड खोदकर पाइप लाइन बिछाया गया है जिसके कारण कुछ घरो में पानी भी नही मिल पा रहा है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यदायी के पदाधिकारी श्याम लाल को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करे ताकि लोगो को पानी मिल सकें। उन्होने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक घर को पानी मिल सकें। यह भी निर्देशित किया गया कि यहां के पानी की ओ0टी0 भी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के द्वारा कराया जाय। तत्पश्चात लालडिग्गी रोड पर कराये जा रहे कार्य को दस दिवस तथा किशुन प्रसाद की गली घंटाघर रोड को 18 अप्रैल तक सड़क मरम्मत का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। लालडिग्गी तिराहे पर कतिपय दुकानदारों के द्वारा बताया गया कि पानी आपूर्ति के समय तिराहे पर लीकेज होने से सड़क खराब हो जाता है जिसे चेक कर सही करने का निर्दंेश दिया गया। वासलीगंज संकट मोचन मार्ग एवं घास की गली व पुरानी तहसील गली में बताया गया कि सीवर कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो गया है सड़क मरम्मत का कार्य 15 दिवस के अन्दर पूरा कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी कजरहवा पोखरा एवं पक्का पोखरा मार्ग पर भी काफी अन्दर तक जाकर सभी कार्यो को देखा गया। कजरहवा पोखरा पर कार्य बन्द पाया गया जिस पर बताया गया कि रात्रि में कार्य किया जाता है जिलाधिकारी ने कहा कि सीवर से सम्बन्धित छोटे कार्य दिन में भी रास्ते को डायवर्ड कर कराया जा जाय जिस पर वहां के निवासियों के द्वारा भी सहमति व्यक्त की गयी। उन्होेने कहा कि इन कार्यो को एक माह के अन्दर पूर्ण कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सीवर कार्य, पेयजल आपूर्ति कनेक्शन व सड़क मरम्मत से सम्बन्धित कोई भी व्यक्ति मोबाइल नम्बर-9140658787 पर फोन कर सूचना/शिकायत दर्ज करा सकता हैं।

जिलाधिकारी ने प्रत्येक वार्ड के गलियो में कराये जा रहे सीवर प्लांट, पेयजल आपूर्ति कनेक्शन आदि कार्यो के लिये वार्डवार नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को दिया। उन्होने कहा कि यह नोडल अधिकारी अपने वार्ड के प्रत्येक गलियो में भ्रमण कर प्रत्येक दिन के कार्य प्रगति से अवगत करायेंगे तथा कार्य को पूर्ण करायेंगे।

लालडिग्गी पर डब्लू0टी0पी0 कार्य का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अपने नगर भ्रमण के दौरान लालडिग्गी पार्क में निर्माणाधीन डब्लू0टी0पी0 प्रगति कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि कार्य में तेजी लाते हुये 15 अप्रैल 2023 तक डब्लू0टी0पी0 प्लांट को चालू करते हुये नगर वासियो को पेयजल आपूति सुनिश्चित कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी को देखते हुये यह डब्लू0टी0पी0 प्लांट महत्वपूर्ण है। गंगा नदी से पानी लेकर यहां ट्रीटमेट करते हुये नगर के सप्लाई लाइन के द्वारा प्रत्येक घरो को पेयजल आपूर्ति करायी जायेगी। उन्होने बताया कि लंका पहाड़ी टांडा फाल में अभी पर्याप्त पानी है परन्तु गर्मी को देखते हुये वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में डब्लू0टी0पी0 प्लांट को चालू करा दिया जायेगा ताकि नगर में पानी की दिक्कत न होने पाये।

मीरजापुर में रास्ते की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण, किया चक्का जाम


मीरजापुर। जिले मझवां विकास खंड मझवा क्षेत्र के कछवां-चुनार मार्ग पर स्थित सबेसर गांव में मंगलवार को काश्तकारों द्वारा जमीन तक जाने के लिए रास्ता न देने से नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया।

बस्ती के लोगों का कहना है कि जब तक रास्ता नहीं, तब तक कछवां चुनार मार्ग जाम रहेगा। कछवां क्षेत्र के सबेसर गांव के दलित बस्ती के लोग अनुरुद्ध मिश्रा काश्तकार के खेत में से कई वर्षों से आते जाते रहे है जबकि दूसरे परिवार ने अपने खेत को जेसीबी से खुदाई कर दिए और उसमें ईट का दीवाल बनाने लगे और अन्य काम करने लगे और अचानक रास्ता अवरुद्ध होने से दलित बस्ती के लोग कछवा चुनार मार्ग पर बेर का पेड़, लिप्टस का पेड़ रखकर जाम लगा दिया।

जाम लगाने से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया जिससे राहगीरों को ढाई घंटे तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर 1 दलित बस्ती के लोग जाम लगाए और जब 2 बजे कछवा पुलिस प्रशासन थाना अध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा के नेतृत्व में पहुंचा तो थाना अध्यक्ष के आश्वासन पर ग्रामीण धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। थानाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा ने कहा कि थाना दिवस पर या तहसील दिवस पर एसडीएम महोदय को प्रार्थना पत्र दीजिए जिससे आपके रास्ते को सरकारी रास्ते से जोड़ते हुए चालू कराया जा सके, जिस पर ग्रामीण मान गए और दो घंटे बाद रास्ते को आम लोगों के लिए आवागमन शुरू होने दिया गया।

शपथ ग्रहण व होली मिलन समारोह सम्पन्न


मिर्जा़पुर। जिले के हलिया विकास खण्ड के हथेडा़ ग्राम सभा में अग्रहरि समाज के तत्वावधान में शपथ ग्रहण व होली मिलन समारोह समपन्न हुआ। सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरि ने किया।

सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरि ने कहा कि देश के संस्कृतियों और परमपराओं के सजग प्रहरी वैश्य वर्ग ही है। जहां समरसता का भी प्रबल संचार है।

समरसता के ऐसे ही पावन पर्व होली पर समाज के सभी लोग एक साथ जुटते हैं और तरह तरह के रंगों से होली खेल एकदूसरे से गले मिलते हैं। उत्सव हमें संदेश देते हैं होली भी हमें समरसता का संदेश देता है। ऊंच-नीच, गरीबी-अमीरी को पाटता है। इसिलिए हम इस त्यौहार को धूम धाम से मनाते हुए चले आ रहे हैं।

विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मंत्री व वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरि ने कहा कि अग्रहरि समाज सदैव एकजुटता का परिचय देता है समाज के लोग व्यापार के साथ साथ सेवा कार्य में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। होली उमंग और उत्साह का त्यौहार है जिसमें इतनी बडी़ तादाद में जुटकर समाज ने त्यौहार के महत्व का संदेश दिया है।

राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्वेता अग्रहरि ने महिला संगठन की घोषणा की और महिलाओं को जागरूक करने का संदेश देते हुए उन्हें एकजुट रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महिलायें परिवार को लीड करती हैं। वे संस्कारों की जननी हैं उनका शिक्षित होना जरूरी है।

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रहरि व संचालन सतीश अग्रहरि ने किया।

कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने रंगा रंग प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की।

इस दौरान प्रमुख समाजसेवी व राष्ट्रीय पदाधिकारी अहरौरा से रामजयश्री, चित्रकूट से शारदा अग्रहरि, प्रयागराज से विजय गुप्ता व प्रमोद अग्रहरि ने भी सभा को सम्बोधित किया।

वैश्य महासम्मेलन के जिला महामंत्री व ग्राम प्रधान शिवगोविंद चौरसिया, ग्राम प्रधान कौशल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष शारदा प्रसाद जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य अमरावती देवी, पूर्व प्रधान शंखू अग्रहरि, प्रधान नगीना देवी, ओमप्रकाश अग्रहरि, छोटू अग्रहरि, लक्ष्मी नारायण, महेश प्रसाद, राकेश अग्रहरि, विमलेश अग्रहरि, बद्री अग्रहरि, शिवम अग्रहरि, फूलचंद अग्रहरि, दीपचंद अग्रहरि, खुश्बू अग्रहरि, अनीता अग्रहरि, लवकुश अग्रहरि, दिनेश अग्रहरि, श्याम सरन अग्रहरि, जवाहर लाल, वीरेंद्र, त्रिवेणी, त्रिभुवन,आशीष, मंतोष अग्रहरि, राजेश, चंद्रशेखर आदि रहे साथ ही समाज में सौ वर्ष की आयु को पार करने वाले अम्बिका प्रसाद व जोखू अग्रहरि का सम्मान भी किया।

विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान


लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत परानीपुर गांव में बीती देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में 24 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ।सूचना पर पहुंची लहंगपुर चौकी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

बताया गया कि लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत परानीपुर गांव निवासी राजीव कुमार की 24 वर्षीय पत्नी शैल कुमारी रविवार की रात अज्ञात कारणों से पक्के घर के कमरे में लगे पंखे में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची लहंगपुर चौकी की पुलिस ने घर में लगे दरवाजे को तोड़कर शव को नीचे उतरवाते हुए सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

मौत की जानकारी मिलते ही रात में ही पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज दीक्षांत राज, थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया चौकी प्रभारी सदानंद सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने में जुट गए । मृतका की शादी 2017 में परानीपुर में हुआ था मायका कर्मा थाना क्षेत्र में है ‌ मृतका के एक पुत्र 4 वर्ष एक पुत्री 3 वर्ष की है । इस संबंध में थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया ने बताया कि मृतका की मां ने तहरीर देकर सास, ससुर, जेठ व पति के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है तहरीर मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी ।

विंध्याचल विंध्य महोत्सव: सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन कलाकारों ने बांधा समा


मीरजापुर। विंध्याचल में चैत्र नवरात्रि मेला-2023 में नौमी अवसर पर जहां आस्थावानों की लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी थी। वहीं जिलाधिकारी के विशेष पहल पर आयोजित हो रहे विंध्याचल के रोडवेज परिसर में चल रहे विंध्य महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंतिम दिन सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में लोकप्रिय लोकगीत गायको ने समां बांध लोगों की खूब वाहवाही लूटी. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, एडीएम वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, एसडीएम सदर नीरज पटेल ने संयुक्त रुप से मां विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए किया। 

तत्पश्चात सुभाष झांकी ग्रुप के कलाकारों ने शिव तांडव, भक्त हनुमान जी के सिंदूर लगाने के प्रसंग का सुंदर झांकी प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कलाकारों ने हनुमान भजन के रूप में "समाई-समाई मेरे मन में भक्ती है समाई... प्रस्तुत कर लोगों को राम भक्त हनुमान के जीवन दर्शन का दर्शन कराया.

लोकगीतों के क्रम को आगे बढ़ाते हुए मिर्जापुर की सरनाम कजरी को विदेशों तक पहुंचाने वाली कजरी स्वर कोकिला उर्मिला श्रीवास्तव ने "निमिया के डाली मैया डालेनी झुलनवा हो..... प्रस्तुत को संगीत संध्या कार्यक्रम को गति दिया।

इसी क्रम में लोक कलाकार डॉक्टर मन्नू यादव (चंदौली) छंद और चैती गीत के माध्यम से विलुप्त होती लोक परंपराओं को समझते हुए लोगों को लोकगीत परंपरा संस्कृति के बारे में विस्तार से अवगत कराया, साथ ही उन्होंने "बगावत के बल पर बैरागी बनके कुशासन को तेरे कुचलते रहेंगे---सुनाकर लोगों को भावविभोर कर दिया। इसी कड़ी में उन्होंने "कचौड़ी गली सून कइला बलमू, अऊर मिर्जापुर के कईला गुलजार हो...... सुना कर मिर्जापुर की लोकप्रिय कजरी को जीवंत किया है। 

लखनऊ से पधारी लोकगीत गायिका संजू सिंह ने "मोरी मईया विंध्याचल वाली तेरी महिमा है निराली.... शहीद कई लोकगीत एवं देवी गीतों की प्रस्तुति का लोगों को भक्ति भाव में झूमाया. इसी प्रकार लोकप्रिय कलाकार मंटू मिश्रा हंसमुख ने "मैया के चुनरी लाल लाल बा, दर्शन करब हम हजार बार.... तथा बम-बम बोल रहा है काशी सुना कर झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके पश्चात जिलाधिकारी के हाथों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी कलाकारों को मंच से सम्मानित किया गया।

हवन पूजन प्रसाद वितरण के पश्चात संपन्न हुआ श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम

मीरजापुर। नगर के अति प्राचीन बूढ़ेनाथ मंदिर में अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव अवसर पर दिव्य कलश यात्रा शोभायात्रा झांकी के पश्चात प्रारंभ हुआ श्रीरामचरितमानस, बालकांड पाठ का दूसरे दिन विधिवत हवन-पूजन के पश्चात समापन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त गणों सहित नगर के नर-नारियों ने भाग लेकर आरती-पूजन के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया।

 इस मौके पर कार्यक्रम की समन्वयक लोक गायिका उषा गुप्ता द्वारा भव्य भजन गीतों की प्रस्तुति की गई। बताते चलें कि श्री राम जन्मोत्सव अवसर पर रामनवमी के पावन पर्व पर अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा वृहद कलश यात्रा, शोभायात्रा झांकी के पश्चात श्रीरामचरितमानस पाठ, भजन आदि कार्यक्रमों का आयोजन नगर के अति प्राचीन बूढ़ेनाथ मंदिर पर किया गया।

 जिसका समापन शुक्रवार को दूसरे दिन भव्य आरती पूजन एवं प्रसाद वितरण के पश्चात किया गया है। इस मौके पर विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच के सदस्य एवं अष्ट कौशल महंत स्वामी डॉक्टर योगानंद गिरी, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, संदर्भ पांडे, संतोष श्रीवास्तव, संतोष देव गिरि,महिला प्रमुख दीपा उमर, शिवांगी ऊमर, सह प्रभारी पूजा यादव, दीपा गुप्ता, सुनैना यादव, साधना गुप्ता, राधा सोनी, अनीता गुप्ता, पूनम केशरी, शैल गुप्ता, बिंदो देवी, सुशीला देवी, लता, कंजन, सिंपल, विनीता, सिद्धीका, गौरी, वैभवी, राधा, साक्षी, देवेश जी अजय मिश्रा सुधांशु महाराज, ज्योति गुप्ता, सोनी गुप्ता, बिंदु गुप्ता, नैंसी गुप्ता, अर्चना गुप्ता, पूजा यादव, शिप्रा गुप्ता, भावना बरनवाल, साधना गुप्ता, विनीता केसरी, कलश गुप्ता, कंचन गुप्ता इत्यादि सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल रहे।

बाइक सवार अनियंत्रित होकर चलती ट्रक में पीछे से घुस हुई मौत


मीरजापुर। सोनभद्र-वाराणसी स्टेट हाईवे पांच पर स्थित चित्त विश्राम तिराहे के पास गुरुवार को वाराणसी की ओर तेज गति से जा रहा बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर चलती ट्रक में पीछे से घुस गया।जिससे कल्याणीपुर गांव निवासी (28) वर्षीय रिंकू बिंद पुत्र नंदू बिंद गंभीर रूप से घायल हो गया।

 स्थानीय लोगों की मदद से घायलावस्था में युवक को सीएचसी पहुंचाया गया जहां इलाज होने से पूर्व ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही सीएचसी पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वही स्वजनो का रोकर बुरा हाल हो रहा था। 

रिंकु बिंद की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व चंदौली के चकिया गांव में हुई थी। इस दौरान उसे अभी कोई संतान की प्राप्ती नही हुई थी। नंदू बिंद के दो पुत्रों में मृतक रिंकु बिंद सबसे बड़ा बेटा था। जो खेती बाड़ी करते हुए परिवार का भरण पोषण किया करता था।

ट्रेन की चपेट में आने से प्रयागराज में तैनात ट्रैकमैन की मौत


मीरजापुर।‌ प्रयागराज के मांडा स्टेशन से ड्यूटी कर चेहरा गांव वापस लौट रहे ट्रैकमैन की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। मिर्जापुर जनपद के जिगना थाना क्षेत्र के चेहरा गांव निवासी रमेश कुमार सरोज 40 वर्ष पुत्र बलिराम प्रयागराज के मांडा स्टेशन पर बतौर ट्रैकमैन के पद पर तैनात था। 

बीते बुधवार की देर रात रमेश सरोज ड्यूटी करने के बाद साइकिल से अपने घर चेहरा गांव लौट रहा था। की दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग स्थित प्रयागराज जनपद के माण्डा थाना क्षेत्र के बेला अहिरान गांव के सामने रेलवे ट्रेक के अपलाइन को पार करने लगा। तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आने से रमेश सरोज के चीथड़े उड़ गए। 

ट्रेन चालक व स्टेशन मास्टर की सूचना पर प्रयागराज जनपद के भारतगंज चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह दलबल समेत घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक परिजनों को सूचना दी। मौत की सूचना घर पहुंचते ही मृतक की मां सुकुरा देवी पत्नी चंपा, बेटा आशीष, बाबू, बेटी बंदना, गीतांजलि, कंचन का रो- रोकर बुरा हाल रहा।

जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू, कड़ाई से अनुपालन के निर्देश


मीरजापुर । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा 395-छानबे (अ0जा0) उप चुनाव 2023 के सम्बन्ध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ आर्दश आचार संहिता एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत बैठक आहूत की गयी। 

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि आर्दश आचार संहिता लागू हो गयी है इसका कड़ाई से पालन किया जाय। उन्होने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल गाड़ी में बैनर पोस्टर साथ लेकर न चलें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अधिकतम 40 लाख व्यय कर सकते हैं। उन्होने कहा कि कोई राजनैतिक दल सरकारी सम्पत्ति पर बैनर पोस्टर नही लगायेंगे। उन्होने कहा कि किसी दल या अभ्यर्थी को ऐसा कोई कार्य नही करना चाहियें, जिससे विभिन्न जातियों और धार्मिक भाषायी समुदायों के विद्यमान मतभेदों को बढ़ाये या घृणा की भावना उत्पन्न करे तनाव पैदा करें।

 मस्जिदों, गिरजाघरों, मन्दिरो या पूजा के अन्य स्थानो का निर्वाचन प्रचार के मंच के रूप में प्रयोग नही किया जायेगा। राजनैतिक दलों या अभ्यर्थियों के द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाय कि उनके समर्थक अन्य दलों द्वारा आयोजित सभाओं-जुलूसों आदि आदि में बाधाये उत्पन्न न करें। किसी भी दल के द्वारा जुलूस उन स्थानो से होकर नही ले जाया जायेगा, जिन स्थानों पर दूसरे दल द्वारा सभाए की जा रही हों।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को जानकारी देते हुये बताया कि विधानसभा 395-छानबे (अ0जा0) उप चुनाव 2023 के सम्बन्ध में निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 13 अप्रैल 2023, नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दिनांक 20 अप्रैल 2023, नाम निर्देशनों की जांच 21 अप्रैल 2023, नाम वापसी हेतु 24 अप्रैल 2023 मतदान 10 मई 2023 मतगणना 13 मई 2023 निर्वाचन आयोग द्वारा तिथि निर्धारित की गयी हैं। 

उन्होने कहा कि किसी भी सभा के आयोजकों के लिये अनिवार्य होगा कि वे सभा में विघ्न डलने वाले या अव्यवस्था फैलाने का प्रयत्न करने वाले व्यक्तियों से निपटने के लिये ड्यूटी पर तैनात पुलिस की सहायता प्राप्त करें। किसी दल या उम्मीदवार को पहले से ही निश्चित कर लेना चाहिये कि क्या सभा के लिये प्रस्तावित स्थल पर कोई निषोधात्मक आदेश लागू नही है यदि आदेशो में कोई छूट अपेक्षित हो तो उसके लिये समय से आवेदन किया जायेगा और छूट प्राप्त की जायेगी। जुलूस का आयोजन करने वाले दल या अभ्यर्थी को पहले से ही बात तय करना लेना चाहिये कि जुलूस किस समय किस स्थान से शुरू होगा और किस मार्ग से होकर जायेगा व समय, स्थान पर समाप्त होगा। इसमें कोई परिवर्तन नही होगा। आयोजक को जुलूस को गुजरने की व्यवस्था करने के लिये आवश्यक उपाय करने होंगे जिससे यातायात व्यवस्था में कोई बाधा उत्पन्न न होने पायें। निजी भवनों पर बैनर, झण्डे व पोस्टर आदि लगा सकता है परन्तु भवन स्वामी से लिखित में अनुमति ली जायेगी। अनुमति दो प्रतियों में बनेगी एक प्रति भवन स्वामी व दूसरी प्रति प्रत्याशी के पास रहेगी। उम्मीदवार के द्वारा मुद्रण कराये जाने वाले पम्पप्लेट पोेस्टर के मुख्य भाग पर मुद्रक व प्रकाशक का नाम व पता अंकित होना अनिवार्य होगा। उम्मीदवार के प्रचार प्रसार हेतु वाहन की अनुमति आनलाइन ली जायेगी और रिटर्निंग आफिसर द्वारा अनुमति आनलाइन ही दी जायेगी। उन्होने बताया कि निर्वाचन की घोषणा उपरान्त से ही जनपद में धारा-144 लागू हैं। कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर जनपद में भ्रमण नही करेगा और न ही शस्त्रों का सार्वजनिक प्रदर्शन करेगा। राजनैतिक दल व उम्मीदवार रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग नही करेंगे। मतदान एजेंटो की नियुक्ति मतदान के दिन मतदेय स्थलों पर की जायेगी, मतदान एजेन्ट बनाने का फार्म पीठासीन अधिकारी के थैले में रखा जायेगा। विधानसभा निर्वाचन में उम्मीदवार द्वारा जमानत धनराशि सामान्य उम्मीदवार के लिये रूपये दस हजार तथा एस0सी0/एस0टी0 के लिये रू0 पांच हजार हैं। विधानसभा 395-छानबे में पुरूष मतदाता 191244, महिला 172280 तथा थर्ड जेण्डर मतदाता 26 इस प्रकार कुल 363550 मतदाता हैं। 301 मतदान केन्द्र एवं 444 मतदेय स्थल हैं। बैठक में सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि उदय पटेल, जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी देवी प्रसाद चैधरी, जिला अध्यक्ष बासपा राजेश गौतम, अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, जिला महामंत्री भाजपा हरिशंकर सिंह पटेल, प्रियांशु गुप्ता भाकपा, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, सहित अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहें।