धूमधाम से मनाई भगवान महावीर की जन्म जयंती, महिलाओं ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्म जयंती सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ धूम-धाम से मनाई गई। शहर के महावीर उद्यान में भगवान महावीर के अभिषेक, शांति धाराओं एवं पूजन कार्यक्रमों की धूम रही। भगवान महावीर की प्रतिमा को दिव्य मंत्रोच्चार से सुसज्जित रथ में विराजमान कराकर रथ यात्रा बैंड बाजों के साथ नगर के लालबाग, घंटाघर, ट्रांसपोर्ट चौराहा, एस पी ऑफिस होते हुए प्रेम नगर स्थित जैन मंदिर पहुंची।
रथयात्रा में आगे बच्चे हाथों में पचरंगी धर्म ध्वज लिए चल रहे थे, रथ यात्रा के दौरान महिलाएं अहिंसात्मक स्लोगन लिखी तख्तियां साथ लेकर चल रही थी। जुलूस में महिलाएं पीली साड़ी तथा पुरुष सफेद वस्त्र पहने हुए महावीर भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। समाज की सरिता जैन ने बताया कि भगवान महावीर के जन्म दिवस को सकल दिगंबर जैन समाज गौरव दिवस के रूप में मनाता है। समाज द्वारा महावीर उद्यान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह उपस्थित रहीं। वही कार्यक्रम का संचालन बिसवां की सरिता जैन व नीलम जैन ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के द्वीप प्रज्जवलन से किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान आरोही जैन, तरुण जैन, भव्या जैन, नव्या अग्रवाल ने नाट्य, नृत्य व समाज की महिलाओ ने त्रिशला माता का रूप धर माहौल को भक्तिमय कर दिया। इस दौरान महाबीर जैन, सुनील जैन, मनीष जैन, ऋषभ जैन, सरिता जैन, नूतन जैन, ममता जैन, मंजू जैन, मुंशी जैन, विकास चन्द्र जैन, अनिल जैन, सुधीर जैन, दीपा जैन, मुकेश जैन, सुभाष जैन आदि उपस्थित रहे।
Apr 04 2023, 19:26