श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला मीरा टोला स्थित श्री हनुमत निवास मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कथा व्यास स्वामी पंडित हरिनारायणाचार्य शास्त्री जी महाराज अयोध्या धाम ने श्रीमद् भागवत कथा में भगवान शिव चरित्र की महिमा का वर्णन किया।
कहा कि, भगवान शिव कल्याणकारी हैं, भगवान की भक्ति करने और शिव का जाप करने से जीवन में उन्नति होती है, शिव ही सृष्टि के रचयिता हैं वे सभी को समभाव से देखते हैं। उन्होंने कहा कि इस कथा का संदेश है कि जो नारी अपने पति की आज्ञा की अवहेलना करती है, उसका संसार में उपहास और अपमान होता है अपमानित होकर मृत्यु का कष्ट भी वरण करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि, व्यक्ति पूजनीय नहीं होता, उसके गुण, उसके अच्छे कार्य, उसका चरित्र, उसकी दया, उसका मनोबल ही पूजनीय होता है, देश के प्रति, समाज के प्रति, धर्म के प्रति उसका क्या योगदान है, या नहीं यह महत्वपूर्ण है।
Apr 04 2023, 19:24