मैट्रिक परीक्षा में ऐम स्टडी सेंटर के बच्चों ने दिखाया जलवा,90 फीसदी छात्र प्रथम श्रेणी से हुए पास
नरकटियागंज : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का परिणाम घोषित कर देने के बाद विभिन्न स्कूल और कोचिंग संस्थानो में सफल छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा रही हैं।
इसी कड़ी में नरकटियागंज नगर के ब्लॉक रोड में स्थित ऐम स्टडी सेंटर के बच्चों ने मैट्रिक के रिजल्ट में इस बार भी बेहतर परिणाम लाकर अपने गुरुजन एवं माता पिता का मान सम्मान बढ़ाया हैं। जिससे कोचिंग संस्थान की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन कर मेडल और सील्ड देकर सम्मानित किया गया।
बता दे कि यह संस्था नरकटियागंज में कई सालो से बेहतर रिजल्ट में अपना परचम लहरा रहा है।
निदेशक रिशु पाठक ने बच्चो को मिठाई खिलाते हुए प्रशस्ति पत्र देकर उनके बेहतर भविष्य की कामना की।
वही इस संस्थान के माहेनुर ने 430 अंक, वैंशनवी 405 अंक, तौहीद 398 अंक जबकि अंशिका 368 और विशाल 352 अंक लाकर कोचिंग का नाम रौशन कर गौरवांवित किया है।
इस दौरान संचालक इम्तियाज अली ने बताया कि शिक्षक एक मार्गदर्शक होते है बेहतर रिजल्ट में शिक्षक के साथ-साथ बच्चो का कठिन परिश्रम और उनके माता पिता का अहम योगदान रहता है।
उन्होंने बताया कि आज के इस दौर में बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षा सबसे अहम कड़ी होती है संस्थान के शिक्षक इमरान अली,सब्बू और नमन ने सभी बच्चों को बारी-बारी से समझाया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ने की मार्गदर्शन दिया।
सफल छात्रों में आमिना, खुशी, शना, युवराज, समीर, मुस्कान, हैदर, तरुणुम, आतिफ, हैदर, नाजिया, इश्तेखार, अरबाज के साथ अन्य छात्र बेहतर अंक से सफल हुए है।
Apr 04 2023, 17:27