सांप्रदायिक हिंसा मामले में तीन एफआईआर दर्ज, कुल 43 लोग हुए गिरफ्तार, प्रभावित इलाकों में ड्रोन से रखी जा रही नजर
रोहतास : रामनवमी के अवसर पर रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में निकली विशाल शोभायात्रा के दूसरे दिन दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के चौथे दिन यानी सोमवार को शहर में स्थिति अब पूरी तरह सामान्य हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा शहर के प्रभावित इलाकों में कुल 29 जगहों पर चौबिसों घंटे पुलिस बल के साथ दण्डाधिकारियों की तैनाती की गयी है तथा वरीय दण्डाधिकारियों के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्र को 05 सेक्टरों में बाँट कर पाँच-पाँच गश्ती दल लगातार भ्रमणशील है। इसके अलावा प्रभावित इलाकों में ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है।
बता दें कि शहर में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सुरक्षात्मक व निरोधात्मक कारवाई के क्रम में रोहतास पुलिस ने चिन्हित उपद्रवियों के विरुद्ध तीन एफआईआर दर्ज कर कुल 43 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। शहर के सभी प्रभावित इलाकों में एहतियात के तौर पर जिले के नियमित सुरक्षा बल के अतिरिक्त एसएसबी की 02 कम्पनियां, आरएएफ की 01 कम्पनी, एसटीई, बीएमपी एवं अन्य जिलों से प्राप्त जिला बल को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।
वहीं अफवाहों को रोकने तथा लोगों के बीच विश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रभावित इलाकों में अपर समाहर्त्ता स्तर के पदाधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाकर प्रत्येक घर से संपर्क किया जा रहा है। जबकि आम नागरिकों की शंकाओं के समाधान एवं उनसे प्राप्त सूचना पर त्वरित कारवाई हेतु 06184-222013, 06184-222014 एवं 06184-226093 दुरभाष संख्या पर 24 x 7 कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है।
गौरतलब हो कि सोमवार की सुबह करीब 5 बजे शिवघाट स्थित मोचीटोला मुहल्ले में एक मकान की दीवाल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुतली बम के फेंकने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके प्रारंभिक जाँच के क्रम में पुलिस ने घर के बाहर गली में जला हुआ सुतली पाया तथा मकान के दिवाल पर धुओं के दाग भी देखें गए।
इस संदर्भ में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सूतली बम जैसी कोई चीज फेंकी गयी थी। जिसे विशेषज्ञ मंतव्य के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है तथा मकान व दिवाल को किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। हालांकि जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। प्रशासन को अभी तक आपके द्वारा जो सहयोग प्राप्त है उसके लिए प्रशासन आपका अभारी है एवं आगे भी आपसे इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा रखती है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Apr 03 2023, 17:35