बढ़ते कोरोना संक्रमण ने धनबाद के लोगों की बढ़ाई टेंशन अब तक यहां 2.90 लाख लोगों ने नहीं लगी है कोरोना की टीका
धनबाद। कोरोना वायरस के नए सब-वेरीएंट ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद, अब धनबाद सहित राज्य के अन्य जिलों में सतर्कता शुरू कर दी गई है। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल एवं सदर अस्पताल में जांच की व्यवस्था शुरू की गई है।
कोरोना का नया सब-वैरिएंट से संक्रमित होने पर गले में हल्के खराश, सर्दी और बुखार की समस्या हो रही है। मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष सह कोविड-19 के प्रभारी डॉ. उमेश कुमार ओझा ने बताया सब-वैरिएंट काफी संक्रामक है।
डॉक्टर ने बताया कि कोरोना का यह वेरिएंट पहले की तुलना में कुछ कमजोर है, लेकिन बीमार लोगों, गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर, हृदय रोग के मरीजों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसके अलावा वृद्ध व्यक्तियों को इससे खतरा है।
डॉ. ओझा ने बताया कि नए शोधों से पता चल रहा है कि यह वायरस रोग प्रतिरोधक क्षमता कम वाले लोगों को ज्यादा संक्रमित कर रहा है। इसके अलावा जो बुजुर्गों ने अभी तक टीका नहीं लिया, वैसे लोग भी संक्रमित हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सब-वेरिएंट XBB 1.16 और XBB 1.15 के वजह से संक्रमण फैल रहा है। कोरोना के इस वैरिएंट से संक्रमित होने पर सूंघने की क्षमता कम नहीं हो रही है लेकिन सर्दी, बुखाार होने लगभग 15 दिनों तक मरीज बेड पर चला जा रहा है।
डॉ. ओझा ने बताया कि कई लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसे लोगों की विशेष निगरानी की जरूरत है। दूसरी और बीमारी के वजह से लोगों के रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाते हैं। ऐसे लोगों को सतर्क होने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
एक ओर संक्रमण से बचने के लिए सरकार टीकाकरण बढ़ाने का निर्देश दे रही है तो दूसरी और धरातल पर अधिकारियों की निष्क्रियता के वजह से लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है। धनबाद में 3.50 लाख 60 साल से ऊपर बुजुर्गों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 40 हजार बुजुर्गों ने अभी तक एक भी टीका नहीं लिया है।
धनबाद में 2.90 लाख लोगों ने नहीं लगाई कोरोना की वैक्सीन
धनबाद में कुल 20 लाख लोगों को टीकाकरण से जोड़ने का लक्ष्य साल 2020 में रखा गया। दो वर्ष बीतने के बाद 17,10,206 लोगों ने पहला डोज लिया है। 12,29,385 लोगों ने दूसरा डोज लिया है। जबकि बूस्टर डोज के लिए 12 लाख लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य था, अभी तक 1,37,771 लोगों ने ही बूस्टर डोज लिया है।
धनबाद में 2.90 लाख में अभी तक एक भी टीका नहीं लिया है। यह डाटा 1 अप्रैल 2023 तक के हैं।
Apr 02 2023, 15:53