धनबाद जेल में बंदियों के दो गुटों में भिड़ंत,छह लोग घायल, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थाने से पुलिस बल पहुंचे जेल गेट


धनबाद, धनबाद जेल में बं‍द‍ियों के दो गुटों में रव‍िवार को भि‍ड़ंत हो गई। मारपीट में छह से अधिक लोगों को चोटें लगी हैं। दोनों गुटों में भि‍ड़ंत की शुरुआत होते ही जेल प्रशासन ने आठ बार पगला सायरन बजाया। इससे हड़कंप मच गया।

जेल कर्मी जहां जि‍स हालत में थे, वैसे ही डंडा लेकर दौड़ पड़े। जि‍ला प्रशासन को भी सूचना दी गई। जिसके बाद, कई थानों की पुलि‍स स्‍थि‍त‍ि पर न‍ियंत्रण के ल‍िए जेल पहुंची।

जानकारी के अनुसार रविवार करीब 12: 40 का समय था। इसी दौरान जेल में प्र‍िंस के भाई गोडव‍िन और मेंशन गुट के लोगों में क‍िसी बात पर बहस हुई। 

इसके बाद मारपीट होने लगी। नतीजा, बंदियों को काबू करने के लिए पगला सायरन बजाया गया। सायरन की आवाज सुनते ही पुलिस के गार्ड भी दौड़ पड़े।

पुलिस कर्मियों ने मारपीट रुकवाने की कोशिश की। इसके बाद जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जैप व आईआरबी के जवान सहित कई थाना की पुलिस जेल गेट पहुंचे।

 इसमें डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद सिन्हा व कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह भी दलबल के साथ पहुंचे।

बता दें कि इन दिनों झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह सहित उनके समर्थक धनबाद जेल में बंद हैं। वही वासेपुर के भी कई समर्थक धनबाद जेल में बंद हैं।

बढ़ते कोरोना संक्रमण ने धनबाद के लोगों की बढ़ाई टेंशन अब तक यहां 2.90 लाख लोगों ने नहीं लगी है कोरोना की टीका


धनबाद। कोरोना वायरस के नए सब-वेरीएंट ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद, अब धनबाद सहित राज्य के अन्य जिलों में सतर्कता शुरू कर दी गई है। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल एवं सदर अस्पताल में जांच की व्यवस्था शुरू की गई है।

कोरोना का नया सब-वैरिएंट से संक्रमित होने पर गले में हल्के खराश, सर्दी और बुखार की समस्या हो रही है। मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष सह कोविड-19 के प्रभारी डॉ. उमेश कुमार ओझा ने बताया सब-वैरिएंट काफी संक्रामक है।

डॉक्टर ने बताया कि कोरोना का यह वेरिएंट पहले की तुलना में कुछ कमजोर है, लेकिन बीमार लोगों, गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर, हृदय रोग के मरीजों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसके अलावा वृद्ध व्यक्तियों को इससे खतरा है।

डॉ. ओझा ने बताया कि नए शोधों से पता चल रहा है कि यह वायरस रोग प्रतिरोधक क्षमता कम वाले लोगों को ज्यादा संक्रमित कर रहा है। इसके अलावा जो बुजुर्गों ने अभी तक टीका नहीं लिया, वैसे लोग भी संक्रमित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सब-वेरिएंट XBB 1.16 और XBB 1.15 के वजह से संक्रमण फैल रहा है। कोरोना के इस वैरिएंट से संक्रमित होने पर सूंघने की क्षमता कम नहीं हो रही है लेकिन सर्दी, बुखाार होने लगभग 15 दिनों तक मरीज बेड पर चला जा रहा है।

डॉ. ओझा ने बताया कि कई लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसे लोगों की विशेष निगरानी की जरूरत है। दूसरी और बीमारी के वजह से लोगों के रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाते हैं। ऐसे लोगों को सतर्क होने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

एक ओर संक्रमण से बचने के लिए सरकार टीकाकरण बढ़ाने का निर्देश दे रही है तो दूसरी और धरातल पर अधिकारियों की निष्क्रियता के वजह से लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है। धनबाद में 3.50 लाख 60 साल से ऊपर बुजुर्गों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 40 हजार बुजुर्गों ने अभी तक एक भी टीका नहीं लिया है।

धनबाद में 2.90 लाख लोगों ने नहीं लगाई कोरोना की वैक्सीन

धनबाद में कुल 20 लाख लोगों को टीकाकरण से जोड़ने का लक्ष्य साल 2020 में रखा गया। दो वर्ष बीतने के बाद 17,10,206 लोगों ने पहला डोज लिया है। 12,29,385 लोगों ने दूसरा डोज लिया है। जबकि बूस्टर डोज के लिए 12 लाख लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य था, अभी तक 1,37,771 लोगों ने ही बूस्टर डोज लिया है।

 धनबाद में 2.90 लाख में अभी तक एक भी टीका नहीं लिया है। यह डाटा 1 अप्रैल 2023 तक के हैं।

निरसा में गोकशी की सूचना के बाद ग्रमीणों में आक्रोश,घटनास्थल पर पहुंची पुलिस,किया मामले को शांत,कहा दोषी होने पर होगी कार्रवाई

निरसा (धनबाद)। हिंदुओं के पवित्र पर्व रामनवमी के दिन निरसा थाना क्षेत्र के भुरकुंडाबाड़ी गांव में एक सप्रदाय विशेष के घर में गोकशी की घटना से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने गृह स्वामी के बेटे को बंधक बनाकर गांव में ही रखा है। साथ ही गौ मांस को ग्रामीणों ने जब्‍त कर लिया है।

आरोपित के घर पर पथराव भी किया। ग्रामीणों की सूचना पर निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गई है। और मामले को शांत कर दिया।पुलिस की कार्रवाई से लोग संतुष्ट हैं।और लोग कानून के हिसाब से करवाई पर भरोसा जताया है।

इस घटना के बाद पुलिस ने पहुँच कर किया लोगों को शांत,पुलिस करवाई से लोग सन्तुष्ट

घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव था जिसको पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर।दोनों पक्षों को समझाने में सफल रही। इस घटना के बाद भाजपा के कई कार्यकर्ता और नेता मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को संदेह हुआ तो हम लोग उसके घर पर गए तो देखा कि उसके घर में बछड़े का मुंडी एवं मांस टुकड़ों बोरे में रखा गया है। ग्रामीणों के पहुंचते ही नसरुद्दीन किसी तरह से वहां से भागने में सफल रहा। उसकी पत्नी तैमून बीवी एवं उसकी दो बच्चियां घर पर हैं।

आरोपी की बीवी ने उगल दिया सारा सच

इस संबंध में आरोपित की बीवी ने बताया कि भुरकुंडाबाड़ी गांव के ही कुछ सहयोगी के साथ मेरे पति ने बछड़े को जिबह किया है। मेरे पति एवं उसके दोस्त गांव में ही खरीदार खोजने गए थे। इसी बीच ग्रामीण घर पर पहुंच गए। इधर ग्रामीणों ने आरोपित के घर पर जमकर पथराव किया। इससे उसके घर को काफी नुकसान पहुंचा है।

इस घटना की पुलिस छानबीन कर रही है जांच के बाद कानून सम्मत कार्रवाई होगी स्थिति सामान्य है,पुलिस कानून के हिसाब से काम कर रही है।

दिलचस्प : लगातार पुलिस को चुनौती देने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान पासपोर्ट बनाकर फरार


पुलिस को भनक तक नहीं, लापरवाही के आरोप में बैंकमोड़ थाना के एसआई सस्पेंड,कतरास थानेदार को शोकॉज

धनबाद : धनबाद गैंग्स ऑफ वासेपुर से जुड़े मोस्ट वांटेड क्रिमिनल प्रिंस खान उर्फ हैदर अली पासपोर्ट बनाकर पुलिस की लापरवाही से देश छोड़कर भाग गया है, पासपोर्ट बनने के बाद उसने अपना टूरिस्ट वीजा बनवाया और मध्य पूर्व के किसी देश में भागने की जानकारी मिली है.सीआईडी सूत्रों के अनुसार गैंगेस्टर प्रिंस खान अभी मिडिल ईस्ट या खाड़ी या पड़ोस के किसी इस्लामिक देश में हो सकता है.

पुलिस ने उसका लोकेशन खोज निकाला है.. इधर पासपोर्ट बनाने के मामले में बैंकमोड़ थाना में पदस्थापित दरोगा कालिका राम को एसएसपी संजीव कुमार ने सस्पेंड कर दिया है.जबकि बैंकमोड़ थाना के तत्कालीन व वर्तमान में कतरास थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह को शोकॉज किया गया है.

बता दें गैंगेस्टर प्रिंस खान ,नन्हे हत्याकांड के बाद से ही पिछले डेढ़ साल से धनबाद से गायब है.

40 से ज्यादा मामले दर्ज है प्रिंस के उपर

सूत्रों ने बताया कि जब पासपोर्ट के कागजात जांच के लिए आए थे उस समय बैंकमोड़ थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह थे, श्रीकुमार वर्तमान में कतरास थाना के प्रभारी हैं ,दरोगा कालिका राम बैंकमोड़ में पदस्थापित है.SIश्रीराम पर आरोप है कि उन्होंने जांच में लापरवाही बरती तो पूर्व थानेदार पर आरोप है कि उन्होंने कागजात को सही ढंग से नहीं जांचा और पासपोर्ट कार्यालय पुनः वापस कर दिया.

.इधर पासपोर्ट कार्यालय के कर्मियों की मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता है, जब पासपोर्ट मे ये साफ़ लिखा था कि हैदर नाम का व्यक्ति अपने अड्रेस पर नहीं पाया गया तो फिर पासपोर्ट कैसे जारी हुआ है..?

राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के केंद्रीय कमेटी में धनबाद के कई लोगों को मिली जगह

धनबाद : राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन केंद्रीय कमेटी में धनबाद से कई लोगों को जगह मिली है। इसमें एक बार फिर से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद को इंटक से संबद्ध फेडरेशन कमेटी में जगह मिली है।

जबकि विधायक को जेएमएम की ओर से पहले ही इंटक का संगठन करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था।

कमेटी में इन कंपनियों के प्रतिनिधियों को मिली जगह

16-17 दिसंबर में पूरी अधिवेशन के दौरान हुए चुनाव में कमेटी बनाने का अधिकार अध्यक्ष को दिया गया था।कमेटी में कोल इंडिया, जिंक, टाटा के कंपनियों के प्रतिनिधियों को जगह दी गई है। कमेटी जारी कर दी गई है, लेकिन वरीयता को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। संगठन में वरीयता पर भी गंभीरता नहीं दिख रही है।

बुधवार जारी की गई कमेटी की सूची

393 सदस्यीय कमेटी की सूची फेडरेशन के अध्यक्ष जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के हस्ताक्षर से 25 मार्च को संबंधित विभाग को भेजा गया, लेकिन सूची बुधवार को जारी की गई। इसमें धनबाद से राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, वीरेंद्र प्रसाद अंबष्ठ, महासचिव एके झा, कोषाध्यक्ष संतोष महतो, मिथिलेश सिंह, रामप्रीत यादव आदि को शामिल किया गया है।

जानें कमेटी में किन्‍हें मिली जगह

कमेटी में अध्यक्ष विधायक अनूप सिंह, वरीय उपाध्यक्ष में गिरजाशंकर पांडेय, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, मन्नान मल्लिक, एके झा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक अंबा प्रसाद, विधायक सोहन बालमिकी, जेएमएम विधायक सरफराज अहमद, केक सिहं आदि। उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद अंबष्ठ, एसएस जामा, सीपी सनतन, मिथिलेश सिंह, रामप्रीत यादव, हेमंत प्ररधान, आरपी शर्मा, महेश प्रसाद आदि शामिल रहे।

ये भी हैं कमेटी में शामिल

सेक्रेटरी जनरल एसक्यू जामा, जनरल सेक्रेटरी केएस सक्शावत, सौभाग्य प्रधान, कोषाध्यक्ष संतोष महतो, डिप्टी जनरल सेक्रेटरी प्रदीप कोकश, एके पांडा, लगन देव यादव, महेंद्र प्रसाद सिंह, सहायक महासचिव एनपी सिंह बल्लू, योगेश पति त्रिपाठी, सुरेंद्र यादव, गोपाल सिंह, एसके शाही, एस नदीम जामा, संगीता तिवारी, अशोक लाल, सहायक सचिव संजय सिंह, रमेश भरद्वाज, उमा शंकर सिहं, रणधीर सिंह, संगठन सचिव विजय कुमार चौबे, बिमलेश चौबे, प्रदीप कुमार राय, कपील देव रवानी, इंदल यादव, क्यूम खान, कार्यकारी सदस्य में नबूल गक, प्रसाद निधि, मुाउद्दनी, ललन प्रसाद, शंकर कोयरी शामिल रहे और इसी के साथ शिक्षा, युवा, सेफ्टी कमेटी का भी गठन किया गया।

निगम द्वारा इलेक्ट्रिक बस सेवा की डीपीआर को सूडा ने किया खारिज, 29 रूटों का हुआ सर्वे,मात्र 15 रूटों की बनी डीपीआर


धनबाद : निगम की इलेक्ट्रिक बस सेवा की डीपीआर को सूडा ने किया खारिज, क्रेडिबल ने 15 रूटों पर सीएनजी-इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए बनायी है डीपीआर. सिटी बस सेवा के तहत धनबाद में 15 रूटों पर 120 सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों की डीपीआर को सूडा (स्टेट अरबन डेवलपमेंट ऑथिरिटी) ने तकनीकी खामियां बता कर धनबाद नगर निगम को वापस लौटा दिया है.

सिटी बस सेवा के तहत इस योजना की डीपीआर बनाने वाली कंपनी क्रेडिबल को इसमें संशोधन कर डीपीआर फिर से तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

रांची में इलेक्ट्रिक बस सेवा को लेकर आयोजित बैठक में धनबाद की योजना का प्रजेंटेशन दिया गया. सूडा निदेशक अमित कुमार ने रूट पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जब 29 रूटों का सर्वे किया गया तो फिर 15 रूट पर ही इलेक्ट्रिक बसों को दौड़ाने की डीपीआर क्यों बनायी गई है. उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद ही है कि अधिक से अधिक रूटों पर लोगों को सुविधाएं दी जाएं.

क्रेडिबल कंपनी द्वारा तैयार डीपीआर में 120 बसों को चलाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसमें से 108 बसें सीएनजी से और 12 बसें इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगी. इसके लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे.

बचे हुए रूटों पर बसों की संभावना तलाशने का निर्देश बैठक में शामिल हुए धनबाद के अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो ने बताया कि सूडा निदेशक ने बचे हुए रूटों पर बसों के चलने की संभावना तलाशने का निर्देश दिया है. निर्देश के बाद नगर निगम अब फिर से क्रेडिबल कंपनी को बुलाकर रूट सर्वे कराएगा. जल्द ही संशोधित डीपीआर तैयार कर उसे मंजूरी के लिए सूडा निदेशक के पास भेजा जाएगा.

धनबाद: कार्मेल स्कूल में कम्युनिटी कॉलेज के पांचवें बैच को दी गई विदाई


धनबाद : कार्मेल स्कूल धनबाद में "कार्मेल कम्युनिटी कॉलेज" के पांचवें बैच को विदाई दी गई. समारोह का उद्घाटन प्राचार्या सिस्टर मारिया कृति और उप प्राचार्या सिस्टर दिशा ने किया.

इसके बाद प्रार्थना नृत्य से कार्यक्रम शुरू किया गया. प्राचार्य ने कम्युनिटी कॉलेज में कोर्स पूरा करने वाली सभी छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

उन्होंने कहा कि स्कूल के आसपास रहने वाले गरीब तबके की महिलाओं व छात्राओं को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए कम्युनिटी कॉलेज के जरिये स्किल सिखाए जाते हैं. आज कंप्यूटर एप्लीकेशन के 18 और टेलरिंग व फैशन डिजाइनिंग के 13 छात्राओं को विदाई दी गयी. प्राचार्या ने आसपास गरीब तबके की महिलाओं को कार्मेल स्कूल के इस अभियान का लाभ लेने की अपील की.

 इस अवसर पर प्राइमरी स्कूल की कोऑर्डिनेटर सिस्टर श्रेया, कार्मेल कम्युनिटी कॉलेज कोऑर्डिनेटर सिस्टर मोनिका, सिस्टर प्रकृति, शिक्षकों में रोज रिटा, जैस्मिन, सिम्मी टंडन, सोनाली सिंह, मंजू बंसल एवं पल्लवी पांडे मौजूद थे.

मार्निंग वॉक में मूर्छित हुए पूर्व GRP प्रभारी अमरजीत प्रसाद का इलाज के दौरान मौत, हाल ही में हुए थे निलंबित ..


धनबाद: कोयलांचल धनबाद इनदिनों हार्ट अटैक का मामला काफी बढ़ा है अचानक ही किसी भी स्वस्थ इंसान की हृदय गति रूक जा रही है और उसकी मौत हो जा रही है . इसका एक और उदाहरण आज धनबाद रेलवे ग्राउंड में देखने को मिला मंगलवार की सुबह मार्निंग वाक के दौरान धनबाद के पूर्व रेल थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद अचानक ही सड़क में गिर पड़े और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई .

उनको सड़क पर गिरा GRP के जवानों ने देखा तो तुरंत रेलवे अस्पताल पहुंचाया डॉक्टरों ने उन्हें बरटांड़ के एशियन जालान अस्पताल में भेज दिया यहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण अमरजीत प्रसाद की मौत हुई है बता दें कि कि 20 दिन पहले ही उन्हें कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया था.

बताया जाता है कि एडीजी रेल के निर्देश पर उन्हें निलंबित किया गया था मंगलवार को ही वह निलंबनमुक्त होते लेकिन उससे पहले मौत ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया..उनकी निधन से उनके परिवार और सगे संबधी के अलावा पुलिस एसोसिएशन और सहकर्मी भी दुखी है… वहीं कोयलांचल के लोगों ने शोक जताया है…

उनका परिवार जमशेदपुर में रहता है

53 वर्षीय अमरजीत प्रसाद पटना के स्थायी निवासी थे जमशेदपुर में उनका घर है परिवार जमशेदपुर में ही रहता है वह 1994 बैच के थे उनके शव को रेल पुलिस मुख्यालय लाने की तैयारी चल रही है सलामी के बाद जमशेदपुर भेजा जाएगा वह हर दिन मार्निंग वॉक करते थे.

 मंगलवार को भी उन्हें मार्निंग वाक करते देखा गया मार्निंग वाक के बाद वह रेल एसपी कार्यालय की ओर जा रहे थे रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया इसके बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी…

बोकारो में खुलेगा झारखंड राज्य मुक्त विश्व विद्यालय का सेंटर

बोकारो : बोकारो में झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का शुभारंभ होने जा रहा है। जिससे आने वाले दिनों में झारखंड के ग्रामीण एवं विशेषकर नौकरी पेशा वाले छात्रों को लाभ मिलेगा।

 एक प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी केंद्र के सचिव सह प्रबंधक ट्रस्टी हरेंद्र नाथ ने दी।

उन्होंने बताया कि बोकारो में शैक्षणिक एवं शोध संस्थान पीआरटी को अध्ययन केंद्र के रूप में चुना गया गया है। आने वाली 29 मार्च 2023 दिन बुधवार समय दोपहर 2 बजे बोकारो के सेक्टर 3 बी पूर्व इग्नू कैम्पस में इसका शुभारंभ झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ टी.एन.साहू के द्वारा किया जाएग। 

उन्होंने बताया कि अभी इस विश्वविद्यालय में 27 पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे है और निकट भविष्य में बीए, एमए, बीएड, एमएड सहित अन्य तकनीकी पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। यह सभी कोर्स यूजीसी से मान्यता प्राप्त होंगे।

उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय ग्रामीण छात्र-छात्राओं एवं विशेषकर नौकरी पेशा वाले विद्यार्थियों के लिए ज्यादा लाभकारी होगा। इस दौरान मौके पर अध्ययन केंद्र के सचिव सह प्रबंधक ट्रस्टी हरेंद्र नाथ, संजीव कुमार, डॉक्टर लता कुमारी, डॉ केएन भारती, अंकिता रश्मि, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।

गोल्फ ग्राउंड मे लगे गांधी शिल्प प्रदर्शनी में आदिवासी परंपरा और संस्कृति पर आधारित लोकप्रिय जादो पटिया पेंटिंग को लोग कर रहे हैं पसंद

धनबाद : गोल्फ ग्राउंड मे लगे गांधी शिल्प बाजार,प्रदर्शनी एवं बिक्री में आदिवासी परंपरा और संस्कृति पर आधारित लोकप्रिय जादो पटिया पेंटिंग अंकित वाले बहुत ही आकर्षक टेबल क्लॉथ, सिल्क और कॉटन की साड़ियां, दुपट्टे,बेडशीट, रुमाल, बंडी,छतरी गांव एवं जंगलों के मनोरम दृश्य वाले वस्त्र बाजार में आने वाले आगंतुकों के लिए काफी आकर्षण एवं जिज्ञासा की विषय का बनी हुई है। 

2008 से जादो पटिया पेंटिंग अंकित वस्त्रों की प्रदर्शनी एवं बिक्री कर रही बेबी देवी ने बताया कि दुमका में हमारे महिला समूह को झारक्राफ्ट की शिखा आनंद (डीआईसी)के प्रशिक्षण के द्वारा जादो पटिया पेंटिंग की बारीकियों को सीखने का अवसर मिला।

जादो पटिया पेंटिंग आदिवासी परंपरा और संस्कृति पर आधारित है जिसमें आदिवासी मूल की रीतियों परंपराओं और देवता मरांग बुरु को इस आकर्षक दर्शनीय पौराणिक कलात्मक चित्रण के माध्यम से दर्शाया गया है। स्टॉल में आकर्षक फ्रेम किया हुआ देवता मरांग बुरु की तस्वीर लोगों को काफी आकर्षक लग रही है। इसके साथ ही आदिवासियों के जादो पटिया पेंटिंग की महत्ता और इतिहास के बारे में बेबी देवी गांधी शिल्प मेला में अपने स्टाल में आए लोगों को बता रही है। बेबी देवी ने बताया कि आदिवासी मूल के लोगों के साथ-साथ अन्य लोग भी जादो पटिया की पेंटिंग अंकित उत्पाद को बहुत पसंद कर खरीद रहे हैं। 

पहली बार जादो पटिया पेंटिंग के उत्पादों के प्रदर्शन एवं अधिकारी के लिए धनबाद में लेकर आई बेबी देवी ने विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार धारा प्रायोजित तथा ऑल इंडिया परिवर्तन सेवा समिति द्वारा आयोजित धनबाद के गांधी शिल्प बाजार में वस्त्र मंत्रालय की योजना के तहत आर्थिक सहायता एवं अन्य सुविधाओं के साथ स्टॉल उपलब्ध कराने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया जिससे धनबाद के लोग जादो पटिया पेंटिंग से अवगत हुए और जादो पटीआ पेंटिंग किए उत्पादों को बहुत पसंद किया। फलत संतोषजनक बिक्री हुई। 10 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का समापन समारोह 28 मार्च को है।