*परिवार नियोजन और सुरक्षित गर्भ समापन के बताये गये लाभ, सीएचसी पर हुई आशा कार्यकर्ताओं की क्लस्टर बैठक*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- ऐलिया और खैराबाद सीएचसी पर आशा कार्यकर्ताओं की क्लस्टर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें परिवार नियोजन कार्यक्रम, सुरक्षित गर्भ समापन और इससे संबंधित गर्भ समापन अधिनियम (एमटीपी एक्ट) 2021 के बारे में जानकारी दी गई। बैठक का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वयं सेवी संस्था साझा प्रयास नेटवर्क के सहयोग से किया गया। ऐलिया में 42 और खैराबाद की बैठक में 38 आशा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर ऐलिया के बीपीएम मनोज कुमार ने परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों के लिए दंपति को बास्केट ऑफ च्वॉइस की जानकारी देते हुए उन्हें कंडोम व गर्भ निरोधक गोलियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी बताया कि हर माह की 21 तारीख को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधनों में से उनके मन माफिक किसी एक को चुनने का विकल्प दिया जाता है। खैराबाद के बीपीएम अनुज तिवारी ने बताया कि नसबंदी कराने वाली महिलाओं को 2,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यदि महिला ने प्रसव के एक सप्ताह के भीतर नसबंदी कराई है तो उसे तीन तीन 3,000 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा नसबंदी कराने वाले पुरुष को 3,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यह धनराशि संबंधित लाभार्थी को बैंक खाता के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। खैराबाद के बीसीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा लगवाने पर महिला को 100 रुपये दिया जाता है। आशा कार्यकर्ता को पुरुष नसबंदी पर 400 रुपये व महिला नसबंदी पर 300 रुपये और अंतरा इंजेक्शन पर 100 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती हैं।

आईपास की प्रशिक्षण अधिकारी अर्चना मिश्रा ने बताया कि गर्भ समापन अधिनियम 2021 संशोधन के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि वह गर्भ समापन सरकारी अस्पतालों अथवा पंजीकृत स्वास्थ्य केंद्रों पर किसी प्रशिक्षित चिकित्सक से ही करवाएं। इस अधिनियम के अनुसार यौन उत्पीड़न या बलात्कार की शिकार, नाबालिग अथवा गर्भावस्था के दौरान वैवाहिक स्थिति में बदलाव हो गया हो (विधवा हो गई हो या तलाक हो गया हो) या फिर गर्भस्थ शिशु असमान्य हो ऐसी स्थिति में महिला 24 सप्ताह की अवधि के अंदर गर्भपात करा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि 20 सप्ताह तक के गर्भ समापन के लिए एक पंजीकृत चिकित्सक और 20 से 24 सप्ताह के गर्भ समापन के लिए दो पंजीकृत चिकित्सकों की राय आवश्यक होगी। इस मौके पर दंपति को उनकी इच्छानुसार परिवार नियोजन के अस्थाीय साधन भी वितरित किए गये।

*संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत, दहेज के लिए हत्या का लग रहा आरोप*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गेरुही में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत। परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोहितापुर निवासी अमन पुत्र लालता प्रसाद कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी बहन रोहिनी देवी 26 वर्ष की शादी विगत 7 मार्च 2020 को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गेरुही निवासी राधे पुत्र रामनरेश के साथ हुई थी, परंतु राधे दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं था और मेरी बहन को बराबर दहेज के लिए मारता पीटता था और कहता था कि ₹50000 और एक भैंस घर से लाकर दो, नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे कल बीती रात शुक्रवार को दहेज के लिए मेरी बहन को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला गया है, शव घर पर पड़ा हुआ है कार्यवाही करने की कृपा करें।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के भाई का प्रार्थना पत्र मिला है। प्रार्थना पत्र के आधार पर शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है एवं दहेज हत्या धारा 304 बी के तहत अपराध दर्ज कर पति के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

विश्व हिंदू परिषद ने निकाली शोभायात्रा

सीतापुर। विश्व हिंदू परिषद नगर द्वारा काशीराम आवास स्थित श्री राम लला मंदिर ब्रह्मदेव स्थान पर राम चरित मानस पाठ के समापन के उपरांत शुक्रवार को भंडारे व शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। भंडारे में बड़ी संख्या में राम भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया ।

प्रसाद ग्रहण करने के बाद एक शोभा यात्रा निकाली गई जो काशीराम कालोनी परिसर में भ्रमण करने के उपरांत महाराणा प्रताप चौक होते हुए नवीन गल्ला मंडी चौराहे से पुनः काशीराम स्थित राम लला मंदिर पर पूर्ण हुई । शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में राम भक्तो ने राम धुन पर नाचते हुए अंबीर गुलाल के रंगों में डूब गए ।

कार्यक्रम में विभाग अध्यक्ष विपुल सिंह, प्रांत सह संयोजक उत्तम सिंह, जिला मंत्री त्रिपुरेश, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख आशीष मिश्रा, कार्यालय प्रमुख बबलू ,नगर मंत्री संदीप सक्सेना, नगर संयोजक सूरज लोधी, खंड अध्यक्ष राम विलास, पूतूं दीक्षित,नेतराम,ध्रुव सोनी,शिवम सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की हुई समीक्षा बैठक, एक से तीस अप्रैल तक चलेगा अभियान


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की बैठक आयोजित हुई।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद में चलाए जा रहें संचारी रोग नियंत्रण अभियान व जन जागरूकता कार्यक्रम में अब तक की विभिन्न गतिविधियों व कार्यों की गहनता से समीक्षा की।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मधु गैरोला से विगत वर्षाे में वेक्टर वार्न डिजीज सहित अन्य संचारी रोगों की स्थिति एवं बचाव व जागरूकता हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं प्रयासों आदि में जनपद की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वयता बनाकर अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करें।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि संचारी रोग नियत्रण अभियान व दस्तक अभियान जो आगामी 01 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। जिसमें 17 से 30 अप्रैल तक आशाओं एवं आगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर एई,जेई व बुखार रोगियों को चिन्हित करना एवं उनको तेज बुखार होने पर 102व 108 एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी सीएचसी व पीएचसी पर भेजने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर टीम दस्तक देगी और सभी घरों के कूलर, पुराने टूटे बर्तन, मिटटी के गमले, पॉटस, टायर, फ्रीज के पीछे की ट्रे, पानी स्टोर के बर्तन आदि को चेक करेंगी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बीएसए, डीआईओएस, डीपीआरओ, डीपीओ सहित सम्बन्धित अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोग नियत्रंण व दस्तक अभियान के सफल बनाने की दिशा में कार्य करे।

जिलाधिकारी ने जनपद में संचारी रोगों से बचाव हेतु नगर विकास विभाग सहित नगर पालिका परिसर को साफ सफाई, नालियों की सफाई, अपशिष्ट जल निकासी, फॉगिंग कराते रहने का निर्देश दिया है तथा ग्रामीण स्तर पर ग्राम प्रधानों तथा निगरानी समितियों के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव के प्रति बच्चों महिलाओं आदि को घर-घर दस्तक देकर जागरूक करने का भी निर्देश दिया है।

उन्होंने जनपद में संचारी रोगो के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष संवेदनशीलता बरतने का निर्देश दिया। बैठक में जलवायु परिवर्तन से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव एवं बचाव आदि के बारे में भी विचार विमर्श भी किया गया।इस अवसर सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं स्वास्थ्य समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

करंट लगने से किसान की मौत


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत ग्राम मझरी कारिंदा में एक किसान की करंट लगने से दर्दनाक मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुन्नू उर्फ अशोक पुत्र मेवालाल 35 वर्ष आज अपने खेत में चारा लेने गए थे वहां पर 11000 लाइन का तार टूट कर पड़ा हुआ था, जिसे छू जाने से वह उसकी चपेट में आ गए।

परिजनों द्वारा आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने शव का पीएम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया।

प्रभु श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर भेजा जेल


कमलेश मेहरोत्रा 

लहरपुर (सीतापुर)। प्रभु श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर भेजा जेल। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना सीतापुर के जिला सचिव अंकित हिंदू ने कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर मोहद्दीनपुर निवासी साहिबे आलम पुत्र मुनीर अहमद विगत कई दिनों से सोशल मीडिया पर हिंदुओं के आराध्य देव भगवान श्रीराम को लेकर अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है । 

जिसके चलते हिंदू समाज में भारी रोष व्याप्त है। राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के जिला सचिव अंकित हिंदू ने साहिबे आलम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। 

 कोतवाली पुलिस ने भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने तथा सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में साहिबे अहमद को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर धारा 153ख एवं धारा 67 आईटी एक्ट के मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय भेजने की कार्रवाई की जा रही ।

आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवा का हुआ शुभारंभ,1962 पर करें काल मिलेगी पशु चिकित्सा सेवा


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सजीव प्रसारण को कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा देखा गया।प्रदेश में आकस्मिक पशुचिकित्सा सेवाओं को टोल फ्री नम्बर 1962 के माध्यम से पशुपालकों के द्वार पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पशु चिकित्सालयों एवं औषधालयों की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण(ईएसवीएचडी) के अन्तर्गत मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का शुभारम्भ/फ्लैग ऑफ मुख्यमंत्री द्वारा आज 5 कालीदास मार्ग पर किया गया।

कार्यक्रम वर्तमान सरकार के 01 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश की 05 करोड़ 20 लाख पशु संख्या के दृष्टिगत (01 लाख पशु संख्या के सापेक्ष 01 वाहन) कुल 520 वाहन संचालित किये गये। पैकेजवार आवंटित वाहनों में से 50 प्रतिशत वाहन पूर्व निर्धारित रूट पर संचालित होंगे तथा 50 प्रतिशत वाहन आकास्मिक पशुचिकित्सा सेवाओं हेतु उपलब्ध रहेगे।

जनपदों में उक्त सेवा पूर्व निर्धारित रूट/शेड्यूल्ड रूट पर प्रातः 08.00 बजे से 02.00 बजे अपरान्ह तक तथा इमरजेन्सी रूट पर 10.00 बजे से सांय 08.00 बजे तक उपलब्ध होगी। सांय 08.00 बजे के बाद प्राप्त हुई पशुपालकों की कॉल, कॉल सेन्टर पर रिकार्ड की जायेगी, जिनके सापेक्ष सेवाएं आगामी दिवस पर उपलब्ध करायी जायेगी। जनपद स्तर पर तैयार किये गये शेडयूल्ड रूट में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा।

शेड्यूल्ड रूट पर एमवीयू वाहनों द्वारा चरणबद्ध तरीके से विभिन्न ग्रामों को आच्छादित किया जायेगा। कॉल सेन्टर पर प्राप्त काल्स को कॉल एक्जीक्यूटिव द्वारा रिसीव करने के उपरान्त पशुचिकित्साविद द्वारा विश्लेषण किया जायेगा एवं यथा विश्लेषण बीमारी की गंभीरता/ आकस्मिकता के अनुसार एमवीयू प्रेषित करायी जायेगी अथवा टेलीमेडिसिन सलाह उपलब्ध करायी जायेगी।

इसके पश्चात विधायक सेवता ज्ञान तिवारी ने मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई वैन का फीता काटकर एवं हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि यह वैन पशुओं के उपचार हेतु संचालित की गयी हैं यदि कोई पशु बीमार है या कोई अन्य समस्या है तो यह वैन ससमय पहुंचकर उपचार करेगी।

श्रीमद्भागवत कथा एवं रासलीला का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा

 

लहरपुर (सीतापुर)। नवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के ग्राम केसरी गंज स्थित प्रसिद्ध देवी श्रीमद्भागवतमंदिर प्रांगण में जय माता दी युवा जागरण समिति के तत्वावधान में 16 वां भव्य श्रीमद्भागवत कथा एवं रासलीला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा का रसपान कर रहे हैं।

 नैमिष धाम से पधारे कथा व्यास पंडित वीरेंद्राचार्य जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, श्रीमद् भागवत कथा इस कालि काल में समस्त दुखों को हरने वाली है इसके सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर परमधाम को प्राप्त होता है। 

उन्होंने कहा कि प्रभु सर्वव्यापी, सर्वज्ञ हैं वह तो केवल भक्त का प्रेम, मन की निर्मलता और उसकी अटूट निष्ठा एवं श्रद्धा को देखते हैं इसलिए प्रभु की कृपा पाने के लिए सच्चे मन से उनकी आराधना करें। रात्रि बेला में वृंदावन धाम से आए रासलीला के कलाकारों ने अपने मनमोहक नृत्यों एवं प्रभु के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों से उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस मौके पर युवा जागरण समिति के सदस्य एवं भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालु उपस्थित थे।

महज एक औपचारिकता बनकर रह गई है ग्राम चौपाल

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी देने के उद्देश्य से संचालित होने वाली ग्राम चौपाल, व्यापक प्रचार प्रसार के अभाव एवं विभागीय उदासीनता के चलते महज एक औपचारिकता बनकर रह गई है। 

ग्राम चौपाल का प्रचार प्रसार ना होने के कारण ग्रामीण इन ग्राम चौपालों में प्रतिभाग नहीं करते आज शुक्रवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत नग्ईमल्लापुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें सहायक विकास अधिकारी आईएसबी शैलेश कुमार गुप्ता तथा ग्राम पंचायत अधिकारी हिमांशु दीक्षित ग्राम प्रधान रोहित कुमार तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। ग्राम पंचायत अधिकारी हिमांशु दीक्षित ने बताया कि ग्राम चौपाल में मात्र 4 शिकायतें प्राप्त हुई और चारों को मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

बच्चों तथा गर्भवती को लगने वाले टीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी


कमलेश मेहरोत्रा 

लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय पालिका परिषद सभागार में आज शुक्रवार को संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से, एक बैठक का आयोजन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अनुरुद्ध पटेल की अध्यक्षता में किया गया।बैठक में स्वास्थ्य विभाग की टीम और पालिका परिषद के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। 

बैठक में यूनिसेफ एसडीएमसी अखिलेश पांडे ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान में नगर पालिका परिषद की भूमिका एवं बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनुरुद्ध पटेल ने संचारी रोगों पर रोकथाम के लिए पालिका परिषद कर्मचारियों को साफ सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने एवं विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। 

बैठक में स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर पीएस आनंद एवं बीपीएम गौरव सक्सेना के द्वारा संक्रमित रोगों के लक्षण बचाव के बारे में जानकारी दी गई।बैठक में स्वास्थ्य विभाग की टीम, पालिका कर्मी एवं सफाई नायकों ने प्रतिभाग किया और संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।