विश्व हिंदू परिषद ने निकाली शोभायात्रा
सीतापुर। विश्व हिंदू परिषद नगर द्वारा काशीराम आवास स्थित श्री राम लला मंदिर ब्रह्मदेव स्थान पर राम चरित मानस पाठ के समापन के उपरांत शुक्रवार को भंडारे व शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। भंडारे में बड़ी संख्या में राम भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया ।
प्रसाद ग्रहण करने के बाद एक शोभा यात्रा निकाली गई जो काशीराम कालोनी परिसर में भ्रमण करने के उपरांत महाराणा प्रताप चौक होते हुए नवीन गल्ला मंडी चौराहे से पुनः काशीराम स्थित राम लला मंदिर पर पूर्ण हुई । शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में राम भक्तो ने राम धुन पर नाचते हुए अंबीर गुलाल के रंगों में डूब गए ।
कार्यक्रम में विभाग अध्यक्ष विपुल सिंह, प्रांत सह संयोजक उत्तम सिंह, जिला मंत्री त्रिपुरेश, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख आशीष मिश्रा, कार्यालय प्रमुख बबलू ,नगर मंत्री संदीप सक्सेना, नगर संयोजक सूरज लोधी, खंड अध्यक्ष राम विलास, पूतूं दीक्षित,नेतराम,ध्रुव सोनी,शिवम सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Apr 01 2023, 15:04