गया एमएलसी चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने मतदान कर्मियों को किया ब्रिफ, कहा-कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति गंभीर रहे मतदान कर्मी
रोहतास : आगामी 31 मार्च को होने वाले गया शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 02 से एमएलसी पद के मतदान को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल के प्रांगण में स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित मतदान कर्मियों के साथ ब्रीफिंग की।
इस दौरान मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मतदान के अवसर पर सभी संबंधित सेक्टर, जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति गंभीरता पूर्वक कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। पीसीसीपी डिस्पैच के उपरांत सभी मतपेटिका गंतव्य मतदान केंद्र पर सुरक्षित पहुंचाना सुनिश्चित करते हुए मॉक पोल की प्रक्रिया ससमय संपन्न कराएं।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक रूप से रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित कर 8 बजे पूर्वाहन से मतदान हर हाल में प्रारंभ कर दें एवं 4 बजे अपराहन तक लाइन में लगे सभी मतदाताओं को मतदान करने की अनुमति दें।
डीएम ने कहा कि सभी पीठासीन पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई मतदाता अपना पेन एवं मोबाइल लेकर अंदर नहीं जायेगा। वहाँ आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये वायलट स्केच पेन से ही मतदान करेंगे। विडियोग्राफर प्रत्येक मतदाता की फोटोग्राफी इस तरह से करेगा की मतदान के पश्चात फोटो से उसकी स्पष्ट पहचान स्थापित की जा सके। साथ हीं सभी स्टैटिक दण्डाधिकारी ध्यान रखेंगे की मतदान केन्द्र से 200 मीटर परिधि के अन्दर मतों की याचना अथवा अभ्यर्थी के द्वारा कोई फैसीलीटेशन न खोला जाये।
उनके द्वारा बताया गया कि पीओ मोबाईल ऐप के माध्यम से मतदान केन्द्र में पहुँचने, मतदान प्रारंभ होने, मतदान समाप्त होने तथा मतदान प्रारंभ होने से प्रत्येक दो घंटे पर मतदान प्रतिशत की सूचना उपलब्ध कराते रहेंगे। जबकि जिला से प्राप्त रूट चार्ट के अनुसार ही मतदान समाप्ति के पश्चात् गया कॉलेज, गया के मानविकी भवन स्थित ब्रजगृह तक जाना सुनिश्चित करेंगे।
मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, डेहरी एसडीएम चंद्रिमा अत्री, डेहरी एएसपी नवजोत सिमी, एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, सदर एसडीओ मनोज कुमार, सदर डीएसपी संतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी व मतदानकर्मी उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Mar 30 2023, 17:59