गया एमएलसी चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने मतदान कर्मियों को किया ब्रिफ, कहा-कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति गंभीर रहे मतदान कर्मी

रोहतास :  आगामी 31 मार्च को होने वाले गया शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 02 से एमएलसी पद के मतदान को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल के प्रांगण में स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित मतदान कर्मियों के साथ ब्रीफिंग की। 

इस दौरान मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मतदान के अवसर पर सभी संबंधित सेक्टर, जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति गंभीरता पूर्वक कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। पीसीसीपी डिस्पैच के उपरांत सभी मतपेटिका गंतव्य मतदान केंद्र पर सुरक्षित पहुंचाना सुनिश्चित करते हुए मॉक पोल की प्रक्रिया ससमय संपन्न कराएं। 

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक रूप से रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित कर 8 बजे पूर्वाहन से मतदान हर हाल में प्रारंभ कर दें एवं 4 बजे अपराहन तक लाइन में लगे सभी मतदाताओं को मतदान करने की अनुमति दें। 

डीएम ने कहा कि सभी पीठासीन पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई मतदाता अपना पेन एवं मोबाइल लेकर अंदर नहीं जायेगा। वहाँ आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये वायलट स्केच पेन से ही मतदान करेंगे। विडियोग्राफर प्रत्येक मतदाता की फोटोग्राफी इस तरह से करेगा की मतदान के पश्चात फोटो से उसकी स्पष्ट पहचान स्थापित की जा सके। साथ हीं सभी स्टैटिक दण्डाधिकारी ध्यान रखेंगे की मतदान केन्द्र से 200 मीटर परिधि के अन्दर मतों की याचना अथवा अभ्यर्थी के द्वारा कोई फैसीलीटेशन न खोला जाये। 

उनके द्वारा बताया गया कि पीओ मोबाईल ऐप के माध्यम से मतदान केन्द्र में पहुँचने, मतदान प्रारंभ होने, मतदान समाप्त होने तथा मतदान प्रारंभ होने से प्रत्येक दो घंटे पर मतदान प्रतिशत की सूचना उपलब्ध कराते रहेंगे। जबकि जिला से प्राप्त रूट चार्ट के अनुसार ही मतदान समाप्ति के पश्चात् गया कॉलेज, गया के मानविकी भवन स्थित ब्रजगृह तक जाना सुनिश्चित करेंगे। 

मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, डेहरी एसडीएम चंद्रिमा अत्री, डेहरी एएसपी नवजोत सिमी, एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, सदर एसडीओ मनोज कुमार, सदर डीएसपी संतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी व मतदानकर्मी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मौर्य शक्ति की ओर से आयोजित सम्राट अशोक जयंती कार्यक्रम मे बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, अशोक के अखंड भारत की संकल्पना को करें साकार

              ‌

रोहतास : डेहरी रोड स्थित अजीत ऑडिटोरियम में बुधवार को मौर्य शक्ति के तत्वाधान में सम्राट अशोक की जयंती मनाई गई। जयंती के दौरान उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अशोक के अखंड भारत की संकल्पना हमें साकार करने की आवश्यकता है।

कहा कि सम्राट अशोक अपने जीवन में अजेय रहे और भारत को शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित किया था। उनके अधूरे कार्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्ण करने में लगे हैं। जिन्हें मजबूत करने की आवश्यकता है। वही सासाराम में अतिक्रमित अशोक शिलालेख का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कई सरकारें आई परंतु उसे मुक्त कराने का साहस नहीं जुटाया। परंतु भारतीय जनता पार्टी प्रतिपक्ष में रहते हुए शिलालेख को मुक्त कराया और उक्त स्थल को केंद्र सरकार द्वारा सुदृढ़ किया जा रहा है। 

लालू एवं नीतीश दोनों के कार्यों का आलोचना करते हुए उन्होंने मौर्य शक्ति के युवाओं से एकजुट होने का अपील किया। 

पूर्व विधायक राजेश्वर राज सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए बिहार में बहुमत की बीजेपी सरकार स्थापित करने एवं समाज विरोधी शक्तियों को परास्त करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे मौर्य शक्ति के अध्यक्ष रवि मौर्य ने अतिथियों को अशोक स्तंभ भेंट कर सम्मानित किया। 

अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने बिक्रमगंज तेंदूनी चौक पर स्थापित हटाए गए अशोका स्तंभ को पुनः स्थापित कराने की मांग नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी के समक्ष रखा। कार्यक्रम का संचालन चंद्र प्रकाश ने किया। 

मौके पर दिनारा विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह, डॉक्टर मनीष रंजन, मालती कुशवाहा, जवाहर सिंह, बलिराम मिश्रा एवं द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

भलुनीधाम स्थित मानसरोवर तालाब की मछलियों के मरने से लोगों में आक्रोश

रोहतास : जिले के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के भलुनीधाम परिसर स्थित मानसरोवर तालाब की मछलियां मरने से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि मछलियों की मौत किसी असामाजिक तत्वों द्वारा जहर डालने से या पानी गंदा होने के कारण हो रहा है। 

मंदिर समिति के सचिव बच्चा जी पंडित ने बताया कि इस घटना के बारे में प्रशासन को मोबाइल पर सूचना दी गई है। 

उन्होंने बताया कि मानसरोवर तालाब का मछली विभाग द्वारा कभी बंदोबस्ती नहीं की जाती है तथा विगत आठ वर्षों से तलाब से मछली नहीं मारी गई है। फिर भी सुरक्षा के अभाव में असमाजिक तत्वों द्वारा रात्रि में अक्सर भारी मात्रा में मछली मार ली जाती है। 

उन्होंने प्रशासन से इस मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच कराने तथा मेला क्षेत्र में पुलिस आउटपोस्ट की व्यवस्था करने की मांग की है। 

जिला मत्स्य पदाधिकारी इकबाल अहमद मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच करने के बाद बताया कि तालाब में पानी कम होने के कारण तथा भारी संख्या में छठ व्रतियों द्वारा पूजा सामग्री डाले जाने के कारण पानी गंदा होने तथा ऑक्सीजन की कमी होने के कारण मछलियों की मौत हुई है। 

उन्होंने बताया कि तालाब में सफाई एवं जल की मात्रा बढ़ाने के साथ अन्य आवश्यक उपचार किया गया है अब धीरे-धीरे मछलियों की स्थिति सामान्य हो जाएगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सम्राट अशोक जयंती पर निकाली गई जुलूस सह भव्य शोभायात्रा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा रहे मौजूद

रोहतास -: सम्राट अशोक के जयंती अवसर पर सासाराम में भव्य जुलूस सह शोभायात्रा निकाला गया। लोक जनता दल प्रमुख सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की मौजूदगी में विशाल जुलूस सह शोभायात्रा भव्य तरीके से सासाराम में निकाला गया। इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्यम में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सम्राट अशोक की जयंती पूर्व की तरह सासाराम में मनाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक की जयंती को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है तथा इससे नई पीढ़ी के लोगों को प्रेरणा भी मिलेगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े हथियार के बल पर पेट्रोल पंप मालिक से लूटे लाखों रुपए

रोहतास : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। सासाराम तिलौथू मुख्य मार्ग स्थित निमियाडीह पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े हथियार के बल पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक समेत चार लोगों को बंधक बनाकर लाखों रुपए लूट लिए।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार होकर चार की संख्या में आए अपराधियों ने हथौड़ी से मारकर पेट्रोल पंप कर्मियों को घायल कर दिया तथा घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने। इस दौरान अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे उनकी पहचान न हो सके।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

वहीं घटना के संदर्भ में पेट्रोल पंप मालिक संजीव रंजन उर्फ पिंटू सिंह ने बताया कि दो बाइक पर सवार 4 अपराधी चेहरा ढक कर पेट्रोल पंप पर आए और पहले नोजल मैन तारकेश्वर प्रसाद को हथौड़ी से मार कर घायल कर दिया। जिसके पश्चात पिस्टल का भय दिखाकर अपराधियों ने कैश काउंटर में रखे तीन लाख रुपए लेकर फरार हो गए तथा जाते-जाते कैमरे का डीवीआर, एलईडी सहित अन्य सामान तोड़ दिया।

घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि निमियाडीह पेट्रोल पंप से दो बाइक पर सवार चार अपराधकर्मियों ने उसके मालिक को हथौड़ी से जख्मी कर बिक्री का करीब 2-3 लाख रुपए लूट लिया तथा सभी अपराधी पहाड़ की ओर भाग गए। हालांकि पहाड़ पर गश्ती गाड़ी द्वारा पीछा करने पर दो बाइक मिला है तथा पुलिस आगे की जांच में तत्परता से जुटी हुई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

आगामी 2 अप्रैल को रोहतास आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने सभा स्थल का किया निरीक्षण


रोहतास : सम्राट अशोक जयंती के अवसर पर आगामी 2 अप्रैल को केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह के सासाराम आगमन को देखते हुए रेलवे स्टेडियम स्थित सभा स्थल का मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने सभा स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उक्त स्थल पर हीं भारतीय जनता पार्टी के अधिकारियों के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से चर्चा की तथा संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किए।

सभा स्थल पर पदाधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में जानकारी लेते हुए नित्यानंद राय ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन पर भी विस्तार से चर्चा की तथा हेलीपैड स्थल का मुआयना किया।

विदित हो कि गृहमंत्री के सुरक्षा घेरे की मजबूती के लिए बेरेकेटिंग, मंच स्थल, वाहन पड़ाव, समतलीकरण सहित अन्य सभी तैयारियां जोर शोर से चल रही है तथा गृहमंत्री की सुरक्षा में भीड़ पर नजर रखने के उद्देश्य से मैदान के चारों ओर वाच टावर का निर्माण किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक राजेश्वर राज, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, रामेश्वर चौरसिया, सत्यनारायण यादव, शरत चंद्र संतोष सहित अन्य पदाधिकारी व भाजपा नेता उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हिंदू नव वर्ष

रोहतास। जिले के बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेंदूनी रोड अवस्थित मां काली के प्रांगण में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ हिंदू नव वर्ष मनाया गया ।

जिस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर , मुख्य वक्ता आर एस एस वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बौद्धिक प्रमुख राणा प्रताप , संगठन मंत्री भाजपा नागेंद्र जी ,काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भारत माता एवं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वंदन एवं अभिनंदन किया ।

उसके उपरांत स्थानीय शहर के शिक्षा क्षेत्र में ख्याति प्राप्त प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज की छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की गई । उसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री आर्लेकर ,आर एस एस वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों को पूर्व विधायक राजेश्वर राज के द्वारा तुलसी का पौधा ,रामचरित्र मानस की पुस्तक एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया ।

तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित आगत अतिथियों को उक्त विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान से अभिवादन किया गया । हिंदू नव वर्ष उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल श्री आर्लेकर ने कहा कि हिंदू नव वर्ष प्रतिपदा तिथि को हजारों लाखों वर्षों से इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नववर्ष मनाने का यह शुभ अवसर है ।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेहतर पोषण के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

रोहतास : समाज कल्याण विभाग द्वारा 20 मार्च से आगामी 3 अप्रैल तक पूरे देश भर में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य कुपोषण दर में कमी लाकर एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करना है। 

इसी क्रम में पोषण पखवारा के प्रचार प्रसार को लेकर जिले के प्रखंड मुख्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं शहरी क्षेत्र के महादलित टोलो में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया जा रहा है। 

भारती कला मंच, बक्सर की दस सदस्यीय टीम प्रतिदिन 03 कार्यक्रम आयोजित कर बेहतर पोषण के प्रति आम लोगों को जागरूक कर रही हैं तथा कला मंच को सासाराम, दावथ, सूर्यपूरा, रोहतास, दिनारा, बिक्रमगंज, नासरीगंज एवं राजपुर प्रखंड में भी नुक्कड नाटक करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

गौरतलब हो कि कुपोषण बेहतर स्वास्थ्य में बाधक होने के साथ साथ जीवन के सर्वांगिन विकास में बड़ा अवरोधक होता है। शुरुआती 2 साल की अवधि में शिशुओं को प्रदान की गयी बेहतर पोषण स्वस्थ जीवन की आधारशिला तैयार करती है। जिसमें 6 माह तक केवल स्तनपान एवं 6 माह के बाद पूरक आहार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। जिसको लेकर पोषण पखवाड़े के दौरान इन सभी का अधिकतम इस्तेमाल करते हुए ‘पूरक आहार’ पर जागरूकता बढ़ायी जा रही है। जिससे देश को कुपोषण जैसे अभिशाप से जल्द से जल्द मुक्त किया जा सके।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बीजेपी रोहतास जिला इकाई की ओर से नवरात्र फलाहार मिलन समारोह का किया गया आयोजन

रोहतास : शहर के प्रभाकर मोड़ स्थित एक निजी भवन में चैत नवरात्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी की रोहतास जिला इकाई ने नवरात्र फलाहार मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगत अतिथियों का फूलमाला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा एक साथ खड़े होकर मां शारदे की श्रद्धा पूर्वक आरती की। इसके पश्चात नवरात्र फलाहार मिलन समारोह में शामिल हुए सभी लोगों ने फलाहार का आनंद लेते हुए एक दूसरे को नवरात्र की ढेर सारी बधाइयां बांटी। 

बता दें कि सासाराम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया था। जिसका लोगों ने भरपूर लुफ्त उठाया। वहीं कार्यक्रम के आयोजनकर्ता भाजपा नेता सह पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों के बीच आपसी भाईचारा और प्रेम का संचार होता है तथा समाज में एक स्वच्छ संदेश जाता है। 

एक सवाल के जवाब में राजेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे को सामने लाकर हीं पूरे देश में चुनाव लड़ा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी भी बिहार में अगली चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ लड़ेगी। क्योंकि देश की जनता को प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है तथा आज देश में विश्वास का सबसे बड़ा चेहरा नरेंद्र मोदी हीं हैं। उन्हीं के चेहरे पर पूरे देश में भाजपा कोई भी चुनाव लड़ रही है। 

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी, भाजपा नेता विजय सिंह, युवा नेता पंकज सिंह, शरत चंद्र संतोष, प्रणव पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: राजस्व प्राप्ति को लेकर रविवार को खुला रहेगा विद्युत विभाग का काउंटर

रोहतास: विद्युत विभाग के राजस्व महाप्रबंधक बिहार के निर्देश पर आगामी 26 मार्च यानी रविवार को भी बिजली विभाग का कैश काउंटर खुला रहेगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शहरी सहायक विद्युत अभियंता संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष के अंत में अधिक से अधिक राजस्व प्राप्ति को लेकर रविवार को शहर के वेदा स्थित कार्यालय का कैश काउंटर खुला रहेगा।

 साथ ही जिले के चलित भुगतान विद्युत कर्मी द्वारा घर-घर जाकर रसीद कटाने की सुविधा भी रविवार को उपभोक्ताओं मिलेगी। जिसके माध्यम से सभी उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के राजस्व महाप्रबंधक बिहार के निर्देश पर वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में राजस्व उगाही को लेकर यह निर्णय लिया गया है। 

सभी कार्यपालक अभियंता व सहायक विद्युत अभियंता द्वारा राजस्व वसूली को लेकर विभागीय स्तर पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है तथा उपभोक्ताओं से अपील भी की जा रही है कि समय से सभी उपभोक्ता अपने अपने बिजली बिल का भुगतान सुनिश्चित करें।