*शगंगा में नहाने गए 10 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत, दो किशोर को बचाया*


मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र के कठिनई गांव में बुद्धवार को सुबह गांव के ही तीन किशोर अर्जुन उम्र 12 वर्ष,चेतन उर्फ संदीप उम्र 10 वर्ष पुत्रगण रामसूरत राम व प्रिंस कुमार 13 वर्ष पुत्र राजेश उर्फ धाकड़ तीनो किशोर गाँव के पास गंगा नदी में नहाने गए थे।

जिस दौरान तीनों किशोर गहरे पानी मे जाने से डूबने लगे।गंगा के किनारे ही गाँव निवासी सचिन पुत्र ननकू गोंड अपना खेत भर रहे थे जिन्होंने तीनों किशोर को डूबते देख बचाने का प्रयास किया जिसमें युवक प्रिंस व अर्जुन को साफ साफ बचा लिया लेकिन संदीप को गहरे पानी मे चले जाने के कारण बचा नही पाया।

चेतन उर्फ संदीप गंगा नदी में डूब गया।शोर शराबा होने पर घाट पर गांव के ग्रामीणों की काफी भीड़ हो गई।

लगभग दो घंटे बाद ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में संदीप के शव को पानी से बाहर निकाला मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष पड़री अजित कुमार श्रीवास्तव ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृत किशोर चेतन उर्फ संदीप उम्र 10 वर्ष अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।मृत किशोर का पिता बम्बई में काम करता है।घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

महिला के प्रथम बार गर्भवती होने या प्रथम बार स्तनपान कराने पर सेहत का ध्यान दे रही है विभाग


मिर्जापुर। जनपद में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मिलने वाली राशि अब दो किस्तों में मिलेगी। पहले यह राशि तीन किस्तों में मिलती थी। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी वीके चौधरी ने एक बैठक में दी।

उन्होंने बताया कि हर गर्भवती के बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह अति महत्वाकांक्षी योजना है। इससे लाभान्वित करने के लिए विभाग हर स्तर से प्रयास कर रहा है। जिले में यह योजना 1 जनवरी 2017 से संचालित है। कोरोना काल जैसे वैश्विक महामारी में भी गर्भवती महिलाओं को इस योजना से बहुत राहत मिली है। जिले में 1 जनवरी 2017 से आज तक 76937 गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचाया गया है।

तीन किस्तों में मिलता है लाभ

नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर वी0के0 चौधरी ने बताया कि इस योजना केअंतर्गत प्रथम बार गर्भवती होने पर महिलाओं को उनके खातेमें सरकार द्वारा 5000 रुपये तीन किस्तों में दी जाती है।

इसयोजना के तहत पहली बार गर्भधारण करने वाली महिला कोगर्भधारण के बाद रजिस्ट्रेशन कराने पर प्रथम किस्त के रुपमें एक हजार रुपये व दूसरी किस्त गर्भवती महिला को अपनीप्रसव पूर्व जांच हो जाने पर दो हजार रुपये व तीसरी किस्त प्रसव के उपरान्त बच्चे को सभी टीके लग जाने के साथ ही दो हजार रुपये दिए जाते है। लेकिन अब शासन स्तर से निर्देशित किया गया है कि अब यह दो किस्तो में ही भुगतान किया जायेगा।

हेल्पलाइन पर संपर्क कर योजना का लाभ पाएं

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए प्रथमबार गर्भधारण करने वाली पात्र महिला लाभार्थी राज्य स्तर से जारी हेल्पलाइन न0 7998799804 व क्षेत्रीय आशा एवं एएनएम से संपर्क करने और योजना का लाभ उठाएं। उन्होंनेबताया कि एक जनवरी 2017 से अब तक 76937 प्रथमबार गर्भवती होने वाली महिलाओं को योजना का लाभ मिलचुका है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य गर्भावस्था प्रसव और स्तनपान के दौरान महिलाओं को जागरुक करनाऔर जच्चाण्बच्चा देखभाल और संस्थागत सेवा के उपयोग कोबढ़ावा देना महिलाओं को पहले छह महीनों के लिए प्रारंभिक और विशेष स्तनपान और पोषण प्रथाओं का पालन करने केलिए प्रोत्साहित करना। गर्भवती और स्तनपान कराने वालीमाताओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए बैंक द्वारानकद प्रोत्साहन प्रदान करना।

दस्तावेज आएंगे काम

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जिला कार्यक्रम सहायक विजय शंकर ने बताया कि आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज आधार कार्ड की फोटोकॉपी बैक या पोस्ट ऑफिस खाता की पासबुक आधार नंबर होने पर पहचान संबंधी पत्र जरूरी है। जिसके अंतर्गत पहली बार मां बनने वाली महिला व स्तनपान कराने वाली माता को उनके प्रथम बच्चे पर पांच हजार रुपए5000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती हैए जानकारीहेतु प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात आशा व एएनएम से सम्पर्क कर सकते है।

लाभार्थी का बयान

विन्ध्याचल निवासिनी सारिका परविन पत्नी रियाज अहमद ने बताया कि जबमै पहली बार जून 2022 को पहली बार गर्भवती हुयी तौमैं अपने सेहत का लेकर अत्यन्त डरी हुयी थी क्योकि मेरे पतिछोटी सी दुकान करके परिवार का पालन पोषण कर रहे थे तौ मैने गांव की आशा आभा रानी को बात बताई तो आभा रानी ने कहाकि तुमको जरा सी भी डरने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि महिलाओं के सेहत को लेकर विभाग की ओर से चलने वाली योजना प्रधानमंत्री मातृ वदन योजना के विषय में बताया आशा ने बताया कि इस योजना का आवेदन कर घर बैठेमोबाइल के जरिये करके योजना का लाभ उठा सकते है। फिरहमने योजना में शामिल होने के लिए आवेदन किया और घरबैठे ही योजना का लाभ उठाया योजना के चलते ही आज मैं और मेरा बच्चा स्वस्थ्य है निश्चय ही यह योजना महिलाओं के लिए कल्याण कारी साबित हो रही है।

योजना की स्थिति

इस योजना के तहत वर्ष 2022.23 में कुल लाभार्थी 11118 है जिसको 74710000 का भुगतान किया गया। इसके साथ ही योजना में अब 76937 महिलाओं पर 318456000 का भुगतान किया गया है

विंध्य महोत्सव में देश के कोने कोने से लोक कलाकारों का होगा संगम


मीरजापुर। विंध्याचल स्थित रोडवेज परिसर में चैत्र नवरात्र मेला 2023 अवसर पर आयोजित विंध्य महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार 30 मार्च 2023 को कई सुविख्यात कलाकारों द्वारा भजन, लोकगीत संध्या में अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

विंध्य महोत्सव में गुरुवार को जानी-मानी लोकगीत, कजरी गायिका संजू सिंह लखनऊ एवं विख्यात कजरी गायिका उर्मिला श्रीवास्तव मिर्जापुर, डॉक्टर मन्नू यादव चंदौली, हरिहर बाला कोटा राजस्थान, मंटू मिश्रा मिर्जापुर द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक लोक नृत्य, भजन गायन, देवी गीत, कजरी इत्यादि कार्यक्रमों की प्रस्तुति जाएगी।

कार्यक्रम को सकुशल पूर्वक संपन्न कराने के लिए जोर शोर से तैयारी के साथ ही साथ अनवरत नवरात्र के प्रथम दिन से संचालित होते आ रहे विंध्य महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम को और भी भव्य रूप देने की तैयारी चल रही है।

अभिलिप्सा पांडा का विंध्याचल आगमन कल

मीरजापुर। माता विन्ध्वासिनी के दरबार विंध्याचल में आयोजित विंध्य महोत्सव कार्यक्रम में उड़ीसा की सिंगरो अभिलिप्सा पांडा भाग लेगीं ।

अभिलिप्सा पांडा भारत की प्रसिद्ध सिंगरों में से एक मानी जाती है। नवरात्र मेले में आयोजित विंध्य महोत्सव में वह 29 मार्च को प्रतिभाग करेगी।

बाथरूम का दीवार गिरने से मासूम भाई-बहन दबे, बहन की मौत

मिर्जापुर। अर्ध निर्मित बाथरूम का दीवार गिरने से मासूम भाई-बहन दबे,घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बहन को किया मृत घोषित।

भाई का चल रहा है अस्पताल में इलाज. छत पर खेलते समय हुआ हादसा।शहर कोतवाली इलाके के तरकापुर की घटना। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई।

विंध्य महोत्सव : मथुरा के कलाकारों ने मयूर नृत्य से मोहा मन

मीरजापुर। विख्यात देवी धाम विंध्याचल के रोडवेज परिसर स्थित विंध्य महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रांगण में चैत्र नवरात्रि मेंले के छठें दिन सोमवार को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों सहित ब्रिज के मशहूर लोक कलाओं का अनूठा संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम का संयुक्त रुप से शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्धारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम का गणेश वंदना से शुभारंभ करते हुए विंध्याचल के लोकप्रिय लोकगीत, भजन गायक रवि शंकर शास्त्री ने भजन संध्या कार्यक्रम को गति प्रदान किया।

भजन कार्यक्रमों के क्रम में उन्होंने " लीला अपरंपार विंध्यवासिनी मां कल्याणी की........ तथा हम तेरे सामने कहने आए हैं, सुने ना सुने तू हम तेरे सामने कहने आए हैं....... सुना कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. 

तत्पश्चात बृज लोककला फाउंडेशन, मथुरा के दानिश शर्मा के नेतृत्व में लोक कलाकारों की टीम ने अपने विश्व विख्यात कार्यक्रमों के क्रम में विंध्य महोत्सव कार्यक्रम के मंच से विदेशों में धूम मचा चुके चुरखुला नृत्य का जैसे ही आगाज किया वैसे ही पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ही भक्ति भाव होकर झूम उठा था।

कार्यक्रमों के कम क्रम में कलाकारों ने "मीठे रस से भरो राधा रानी, रानी लागो महारानी लागो..... तथा मोर नृत्य के साथ ही बशी बाजेगी, राधा नाचेगी सुनाया. कार्यक्रमों को गति प्रदान करते हुए दानी शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा जैसे ही हनुमान जी की उड़ते हुए स्वरूप में झांकी 

प्रस्तुत किया गया वैसे ही लोग घूमने के साथ ही भक्ति भाव के संगम में गोते लगाने लगे थे।

इस दौरान हनुमान जी हाथों फलाहार प्राप्त करने की होड़ लग गई थी. लोग उनके हाथों से फलाहार पाने के लिए लालायित नजर आए. इसी के साथ ही "बजाए जा तू प्यारे हनुमान चुटकी.... भजन पर घूमते कलाकारों उत्साहवर्धन करने के लिए लोग दोनों हाथ उठाकर तालियों की गड़गड़ाहट से उनका न केवल उत्साहवर्धन करते हुए नजर आए बल्कि मथुरा के लोक कलाकार इस समूचे कार्यक्रम को देखने के लिए कार्यक्रम के अंत तक लोगों की भारी भीड़ जुटी रही है।

कार्यक्रमों की कड़ी में शिव साधना नृत्य, मयूर नृत्य इत्यादि अनुपम और मनोहारी रहा जिसे देख लो भावविभोर हो उठे थे. कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, 

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला होमगार्ड कमांडेड बीके सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रकाश शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय 

इत्यादि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व संबंधित गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन राजेंद्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी ने किया।

पिकप के धक्के से दो वर्षीय बच्चे की मौत


मीरजापुर। पिकप से धक्का लगने से अमित कुमार पुत्र राजू प्रजापति दो वर्ष, निवासी बरवां, मनऊर, थाना- जमालपुर, मीरजापुर की मौत हो गई। दो वर्षीय मनोज अपने दरवाजे पर खेल रहा था। अचानक चार पहिया वाहन (पिकप) गल्ला ढोने वाली गाड़ी से दबने के कारण मौत हो गया।

गाड़ी और गाड़ी ड्राईवर को पुलिस अपने कस्टडी में लिया। पिकप गाड़ी बियरही निवासी गल्ला व्यापारी बबलू पुत्र की बताई गई। काफी मशक्कत एवं घंटों समझाने बुझाने के बाद किसी तरह से मृत बाडी को पुलिस अपने कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम हेतु थाने पर ले जाने में सफल हुईं।

थानाध्यक्ष जमालपुर मनोज कुमार ने बताया की पुलिस तहरीर के आधार पर कार्यवाही कर रही है।

न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज


मिर्जापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर बीते वर्ष एक दिसंबर को घर में घुसकर दुष्कर्म करने मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही होने पर पीड़िता ने न्यायालय में आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई थी।

न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को हलिया पुलिस ने उमरिया पिपरा गांव निवासी कृष्ण लाल अग्रहरि के विरुद्ध घर में घुसकर दुष्कर्म करने, गाली गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

31 मार्च को जन सुनवाई हेतु आयोजित किया जायेगा ग्राम चैपाल


मीरजापुर । आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चैपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया।

उक्त के तहत दिनांक 31 मार्च 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत पड़री, टांेगा विकास खण्ड मझवा में पड़ेरी दियांव, विधानसभा मझवा विकास खण्ड सिटी के धनीपट्टी, भटोली, विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में मुजेहरा कलां, कोल्हवा, विधानसभा नगर/छानबे विकास खण्ड छानबे के ऊँचडीह, किसुनपुर, विधानसभा छानबे विकास खण्ड लालगंज में तुलसी, तेन्दुहनी, विकास खण्ड हलिया में गजरिया, महाखेर विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में अमोईपुरवां, नेवढ़िया विकास खण्ड राजगढ़ में चैखड़ा, कोन विधानसभा मड़िहान/चुनार विकास नरायनपुर में कर्मा, जलालपुरमाफी, विधानसभा चुनार विकास सीखड़ में बसारतपुर, सोनवर्षा विकास खण्ड जमालपुर सकरौड़ी, विसौराखुर्द में चैपाल का आयोजन किया जायेगा।

ग्राम चैपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को सांसद/ विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।

भगवा ध्वज लहराते हुए महिलाओं की निकली जन जागरण यात्रा


मिर्जापुर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर प्रदेश का विशाल भव्य शोभायात्रा 30 मार्च को नगर में निकलेगा। मंगलवार को शोभायात्रा के पूर्व नगर में महिलाओं ने स्कूटी जन जागरण यात्रा निकाली। सिर पर पकड़ी धारणकर राम काज में निकली महिलाओं ने धर्म ध्वजा फहराते हुए नगर के विभिन्न मार्गो पर चक्रमण किया। नारी शक्ति के जय घोष पर लोगों ने आराध्य श्रीराम को नमन वन्दन किया।

महिला प्रभारी शिखा अग्रवाल ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। 30 मार्च को भव्य शोभयात्रा निकाली जायेगी। जिसमें सभी के आराध्य भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा में शामिल होने का निमन्त्रण देने निकले हैं। सभी लोग भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर इसे और भव्य स्वरूप प्रदान करें।

नवरात्रि में शक्ति स्वरूपा महिलाओं ने जय श्रीराम का जय घोष कर भगवान को नमन किया। महिलाओं की जन जागरण यात्रा रेलवे स्टेशन परिसर से आरम्भ हुई जो संगमोहाल, कटरा कोतवाली, कच्ची सड़क, रतनगंज, तेलियागंज, डंकीनगंज चौराहा, पक्की सराय, घंटाघर, बसनहीं बाजार, धुन्धी कटरा, गुड़हट्टी चौराहा, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, गणेशगंज भैंसहिया टोला होते संगमोहाल हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई।

शोभायात्रा का नेतृत्व महिला प्रमुख संतोषी निषाद, महिला प्रभारी शिखा अग्रवाल, उपाध्यक्ष

दीपा उमर, सह प्रमुख गुंजन गुप्तासाहू एवं गुंजा गुप्ता ने किया। यात्रा में सुनीता शर्मा, रेखा गुप्ता, साधना गुप्ता, अंजू यादव, पूजा यादव, पूजा गुप्ता, दीपमाला साहू साधना गुप्ता ,सिमरन केसरी, माही केसरी ,सुनीता शर्मा, श्रुति केसरी, रानी गुप्ता ,रूबी गुप्ता ,नीलम सिंह सृष्टि गुप्ता, सीमा जयसवाल ,सूर्या दुबे, वैशाली एवं शिप्रा आदि प्रमुख रूप से शामिल थी।

यात्रा के दौरान व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सर्व व्यवस्था प्रमुख महेश तिवारी, मंत्री विनय मिश्रा अंकज, कोषाध्यक्ष राज माहेश्वरी,बजरंग दल संयोजक प्रवीण मौर्य, कार्यक्रम संयोजक रविशंकर साहू, कार्यक्रम प्रभारी मनोज दमकल, कार्यक्रम सह संयोजक शिवांशु सिंह, सुरक्षा प्रमुख गोपाल केसरवानी, सह सुरक्षा प्रमुख पवन उमर, विशाल मालवीय आदि दायित्व निर्वहन में जुटे रहे ।