महिला के प्रथम बार गर्भवती होने या प्रथम बार स्तनपान कराने पर सेहत का ध्यान दे रही है विभाग
मिर्जापुर। जनपद में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मिलने वाली राशि अब दो किस्तों में मिलेगी। पहले यह राशि तीन किस्तों में मिलती थी। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी वीके चौधरी ने एक बैठक में दी।
उन्होंने बताया कि हर गर्भवती के बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह अति महत्वाकांक्षी योजना है। इससे लाभान्वित करने के लिए विभाग हर स्तर से प्रयास कर रहा है। जिले में यह योजना 1 जनवरी 2017 से संचालित है। कोरोना काल जैसे वैश्विक महामारी में भी गर्भवती महिलाओं को इस योजना से बहुत राहत मिली है। जिले में 1 जनवरी 2017 से आज तक 76937 गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचाया गया है।
तीन किस्तों में मिलता है लाभ
नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर वी0के0 चौधरी ने बताया कि इस योजना केअंतर्गत प्रथम बार गर्भवती होने पर महिलाओं को उनके खातेमें सरकार द्वारा 5000 रुपये तीन किस्तों में दी जाती है।
इसयोजना के तहत पहली बार गर्भधारण करने वाली महिला कोगर्भधारण के बाद रजिस्ट्रेशन कराने पर प्रथम किस्त के रुपमें एक हजार रुपये व दूसरी किस्त गर्भवती महिला को अपनीप्रसव पूर्व जांच हो जाने पर दो हजार रुपये व तीसरी किस्त प्रसव के उपरान्त बच्चे को सभी टीके लग जाने के साथ ही दो हजार रुपये दिए जाते है। लेकिन अब शासन स्तर से निर्देशित किया गया है कि अब यह दो किस्तो में ही भुगतान किया जायेगा।
हेल्पलाइन पर संपर्क कर योजना का लाभ पाएं
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए प्रथमबार गर्भधारण करने वाली पात्र महिला लाभार्थी राज्य स्तर से जारी हेल्पलाइन न0 7998799804 व क्षेत्रीय आशा एवं एएनएम से संपर्क करने और योजना का लाभ उठाएं। उन्होंनेबताया कि एक जनवरी 2017 से अब तक 76937 प्रथमबार गर्भवती होने वाली महिलाओं को योजना का लाभ मिलचुका है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य गर्भावस्था प्रसव और स्तनपान के दौरान महिलाओं को जागरुक करनाऔर जच्चाण्बच्चा देखभाल और संस्थागत सेवा के उपयोग कोबढ़ावा देना महिलाओं को पहले छह महीनों के लिए प्रारंभिक और विशेष स्तनपान और पोषण प्रथाओं का पालन करने केलिए प्रोत्साहित करना। गर्भवती और स्तनपान कराने वालीमाताओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए बैंक द्वारानकद प्रोत्साहन प्रदान करना।
दस्तावेज आएंगे काम
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जिला कार्यक्रम सहायक विजय शंकर ने बताया कि आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज आधार कार्ड की फोटोकॉपी बैक या पोस्ट ऑफिस खाता की पासबुक आधार नंबर होने पर पहचान संबंधी पत्र जरूरी है। जिसके अंतर्गत पहली बार मां बनने वाली महिला व स्तनपान कराने वाली माता को उनके प्रथम बच्चे पर पांच हजार रुपए5000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती हैए जानकारीहेतु प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात आशा व एएनएम से सम्पर्क कर सकते है।
लाभार्थी का बयान
विन्ध्याचल निवासिनी सारिका परविन पत्नी रियाज अहमद ने बताया कि जबमै पहली बार जून 2022 को पहली बार गर्भवती हुयी तौमैं अपने सेहत का लेकर अत्यन्त डरी हुयी थी क्योकि मेरे पतिछोटी सी दुकान करके परिवार का पालन पोषण कर रहे थे तौ मैने गांव की आशा आभा रानी को बात बताई तो आभा रानी ने कहाकि तुमको जरा सी भी डरने की जरूरत नहीं है।
क्योंकि महिलाओं के सेहत को लेकर विभाग की ओर से चलने वाली योजना प्रधानमंत्री मातृ वदन योजना के विषय में बताया आशा ने बताया कि इस योजना का आवेदन कर घर बैठेमोबाइल के जरिये करके योजना का लाभ उठा सकते है। फिरहमने योजना में शामिल होने के लिए आवेदन किया और घरबैठे ही योजना का लाभ उठाया योजना के चलते ही आज मैं और मेरा बच्चा स्वस्थ्य है निश्चय ही यह योजना महिलाओं के लिए कल्याण कारी साबित हो रही है।
योजना की स्थिति
इस योजना के तहत वर्ष 2022.23 में कुल लाभार्थी 11118 है जिसको 74710000 का भुगतान किया गया। इसके साथ ही योजना में अब 76937 महिलाओं पर 318456000 का भुगतान किया गया है
Mar 29 2023, 19:06