भलुनीधाम स्थित मानसरोवर तालाब की मछलियों के मरने से लोगों में आक्रोश
रोहतास : जिले के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के भलुनीधाम परिसर स्थित मानसरोवर तालाब की मछलियां मरने से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि मछलियों की मौत किसी असामाजिक तत्वों द्वारा जहर डालने से या पानी गंदा होने के कारण हो रहा है।
मंदिर समिति के सचिव बच्चा जी पंडित ने बताया कि इस घटना के बारे में प्रशासन को मोबाइल पर सूचना दी गई है।
उन्होंने बताया कि मानसरोवर तालाब का मछली विभाग द्वारा कभी बंदोबस्ती नहीं की जाती है तथा विगत आठ वर्षों से तलाब से मछली नहीं मारी गई है। फिर भी सुरक्षा के अभाव में असमाजिक तत्वों द्वारा रात्रि में अक्सर भारी मात्रा में मछली मार ली जाती है।
उन्होंने प्रशासन से इस मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच कराने तथा मेला क्षेत्र में पुलिस आउटपोस्ट की व्यवस्था करने की मांग की है।
जिला मत्स्य पदाधिकारी इकबाल अहमद मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच करने के बाद बताया कि तालाब में पानी कम होने के कारण तथा भारी संख्या में छठ व्रतियों द्वारा पूजा सामग्री डाले जाने के कारण पानी गंदा होने तथा ऑक्सीजन की कमी होने के कारण मछलियों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि तालाब में सफाई एवं जल की मात्रा बढ़ाने के साथ अन्य आवश्यक उपचार किया गया है अब धीरे-धीरे मछलियों की स्थिति सामान्य हो जाएगी।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Mar 29 2023, 18:22