नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेहतर पोषण के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
रोहतास : समाज कल्याण विभाग द्वारा 20 मार्च से आगामी 3 अप्रैल तक पूरे देश भर में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य कुपोषण दर में कमी लाकर एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करना है।
इसी क्रम में पोषण पखवारा के प्रचार प्रसार को लेकर जिले के प्रखंड मुख्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं शहरी क्षेत्र के महादलित टोलो में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया जा रहा है।
भारती कला मंच, बक्सर की दस सदस्यीय टीम प्रतिदिन 03 कार्यक्रम आयोजित कर बेहतर पोषण के प्रति आम लोगों को जागरूक कर रही हैं तथा कला मंच को सासाराम, दावथ, सूर्यपूरा, रोहतास, दिनारा, बिक्रमगंज, नासरीगंज एवं राजपुर प्रखंड में भी नुक्कड नाटक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
गौरतलब हो कि कुपोषण बेहतर स्वास्थ्य में बाधक होने के साथ साथ जीवन के सर्वांगिन विकास में बड़ा अवरोधक होता है। शुरुआती 2 साल की अवधि में शिशुओं को प्रदान की गयी बेहतर पोषण स्वस्थ जीवन की आधारशिला तैयार करती है। जिसमें 6 माह तक केवल स्तनपान एवं 6 माह के बाद पूरक आहार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। जिसको लेकर पोषण पखवाड़े के दौरान इन सभी का अधिकतम इस्तेमाल करते हुए ‘पूरक आहार’ पर जागरूकता बढ़ायी जा रही है। जिससे देश को कुपोषण जैसे अभिशाप से जल्द से जल्द मुक्त किया जा सके।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Mar 27 2023, 18:11