प्रभु श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर भेजा जेल
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। प्रभु श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर भेजा जेल। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना सीतापुर के जिला सचिव अंकित हिंदू ने कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर मोहद्दीनपुर निवासी साहिबे आलम पुत्र मुनीर अहमद विगत कई दिनों से सोशल मीडिया पर हिंदुओं के आराध्य देव भगवान श्रीराम को लेकर अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है ।
जिसके चलते हिंदू समाज में भारी रोष व्याप्त है। राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के जिला सचिव अंकित हिंदू ने साहिबे आलम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली पुलिस ने भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने तथा सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में साहिबे अहमद को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर धारा 153ख एवं धारा 67 आईटी एक्ट के मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय भेजने की कार्रवाई की जा रही ।
Mar 27 2023, 15:28