नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेहतर पोषण के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

रोहतास : समाज कल्याण विभाग द्वारा 20 मार्च से आगामी 3 अप्रैल तक पूरे देश भर में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य कुपोषण दर में कमी लाकर एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करना है। 

इसी क्रम में पोषण पखवारा के प्रचार प्रसार को लेकर जिले के प्रखंड मुख्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं शहरी क्षेत्र के महादलित टोलो में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया जा रहा है। 

भारती कला मंच, बक्सर की दस सदस्यीय टीम प्रतिदिन 03 कार्यक्रम आयोजित कर बेहतर पोषण के प्रति आम लोगों को जागरूक कर रही हैं तथा कला मंच को सासाराम, दावथ, सूर्यपूरा, रोहतास, दिनारा, बिक्रमगंज, नासरीगंज एवं राजपुर प्रखंड में भी नुक्कड नाटक करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

गौरतलब हो कि कुपोषण बेहतर स्वास्थ्य में बाधक होने के साथ साथ जीवन के सर्वांगिन विकास में बड़ा अवरोधक होता है। शुरुआती 2 साल की अवधि में शिशुओं को प्रदान की गयी बेहतर पोषण स्वस्थ जीवन की आधारशिला तैयार करती है। जिसमें 6 माह तक केवल स्तनपान एवं 6 माह के बाद पूरक आहार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। जिसको लेकर पोषण पखवाड़े के दौरान इन सभी का अधिकतम इस्तेमाल करते हुए ‘पूरक आहार’ पर जागरूकता बढ़ायी जा रही है। जिससे देश को कुपोषण जैसे अभिशाप से जल्द से जल्द मुक्त किया जा सके।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बीजेपी रोहतास जिला इकाई की ओर से नवरात्र फलाहार मिलन समारोह का किया गया आयोजन

रोहतास : शहर के प्रभाकर मोड़ स्थित एक निजी भवन में चैत नवरात्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी की रोहतास जिला इकाई ने नवरात्र फलाहार मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगत अतिथियों का फूलमाला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा एक साथ खड़े होकर मां शारदे की श्रद्धा पूर्वक आरती की। इसके पश्चात नवरात्र फलाहार मिलन समारोह में शामिल हुए सभी लोगों ने फलाहार का आनंद लेते हुए एक दूसरे को नवरात्र की ढेर सारी बधाइयां बांटी। 

बता दें कि सासाराम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया था। जिसका लोगों ने भरपूर लुफ्त उठाया। वहीं कार्यक्रम के आयोजनकर्ता भाजपा नेता सह पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों के बीच आपसी भाईचारा और प्रेम का संचार होता है तथा समाज में एक स्वच्छ संदेश जाता है। 

एक सवाल के जवाब में राजेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे को सामने लाकर हीं पूरे देश में चुनाव लड़ा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी भी बिहार में अगली चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ लड़ेगी। क्योंकि देश की जनता को प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है तथा आज देश में विश्वास का सबसे बड़ा चेहरा नरेंद्र मोदी हीं हैं। उन्हीं के चेहरे पर पूरे देश में भाजपा कोई भी चुनाव लड़ रही है। 

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी, भाजपा नेता विजय सिंह, युवा नेता पंकज सिंह, शरत चंद्र संतोष, प्रणव पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: राजस्व प्राप्ति को लेकर रविवार को खुला रहेगा विद्युत विभाग का काउंटर

रोहतास: विद्युत विभाग के राजस्व महाप्रबंधक बिहार के निर्देश पर आगामी 26 मार्च यानी रविवार को भी बिजली विभाग का कैश काउंटर खुला रहेगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शहरी सहायक विद्युत अभियंता संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष के अंत में अधिक से अधिक राजस्व प्राप्ति को लेकर रविवार को शहर के वेदा स्थित कार्यालय का कैश काउंटर खुला रहेगा।

 साथ ही जिले के चलित भुगतान विद्युत कर्मी द्वारा घर-घर जाकर रसीद कटाने की सुविधा भी रविवार को उपभोक्ताओं मिलेगी। जिसके माध्यम से सभी उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के राजस्व महाप्रबंधक बिहार के निर्देश पर वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में राजस्व उगाही को लेकर यह निर्णय लिया गया है। 

सभी कार्यपालक अभियंता व सहायक विद्युत अभियंता द्वारा राजस्व वसूली को लेकर विभागीय स्तर पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है तथा उपभोक्ताओं से अपील भी की जा रही है कि समय से सभी उपभोक्ता अपने अपने बिजली बिल का भुगतान सुनिश्चित करें।

रोहतास: हिंदू नववर्ष उत्सव कार्यक्रम में राज्यपाल के आगमन को देखते हुए कार्यक्रम स्थल का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

रोहतास: अगामी 27 मार्च को जिले के बिक्रमगंज में आयोजित होने वाले "हिंदू नववर्ष उत्सव" कार्यक्रम में बिहार के महामहीम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के आगमन को देखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने तेंदूनी चौक के समीप कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। 

इस दौरान डीएम एसपी ने कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उक्त स्थल पर हीं उपस्थित अधिकारियों के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किए।

 कार्यक्रम स्थल पर पदाधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में जानकारी लेते हुए डीएम ने हेलीपैड स्थल का भी मुआयना किया तथा राज्यपाल के सुरक्षा में पुख्ता इंतजाम रखने की बात कही। 

बिहार के राज्यपाल के सुरक्षा घेरे की मजबूती के लिए बेरेकेटिंग, मंच स्थल, वाहन पड़ाव, समतलीकरण सहित अन्य सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे तथा त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा। 

कार्यक्रम स्थल पर भीड़ पर नजर रखने के उद्देश्य से मैदान के चारों ओर वाच टावर का निर्माण किया जाएगा तथा कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन जांच के पश्चात हीं प्रवेश करने की अनुमति होगी। 

निरीक्षण के दौरान एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, भूमी सुधार उप समाहर्ता सहित काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज व तैयारी समिति के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास: सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने चलाया वाहन जांच अभियान

रोहतास: जिले में सड़क सुरक्षा को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू के नेतृत्व में शनिवार को सघन जांच अभियान चलाया गया। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों से बड़े पैमाने पर जुर्माना वसूला गया तथा कई वाहन चालकों को कड़ी फटकार भी लगाई गई।

 जांच अभियान के संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सिंह ने बताया कि जिले में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग की ओर से वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिससे लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके।

 उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दर्जनों दुपहिया व चारपहिया वाहनों को पकड़कर उनके कागजात आदि की जांच कराई गई। वहीं बिना हेलमेट, प्रदुषण, फीटनेस, अधुरे कागजात, सीटबेल्ट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से लगभग एक लाख 57 हजार रुपए जुर्माना राशि भी वसूल किया गया। हालांकि चेकिंग अभियान को देखकर कुछ वाहन चालक इधर उधर भागते हुए भी देखे गए। 

डीटीओ ने कहा कि यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने एवं सड़क जाम की स्थिति को देखते हुए आगे भी यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। वाहन जांच के दौरान एएसआई संदीप कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सभा स्थल का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

रोहतास : सम्राट अशोक जयंती के अवसर पर आगामी 2 अप्रैल को केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह के सासाराम आगमन को देखते हुए रेलवे स्टेडियम स्थित सभा स्थल का शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने जायजा लिया। 

इस दौरान डीएम एसपी ने सभा स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उक्त स्थल पर हीं उपस्थित अधिकारियों के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किए। 

सभा स्थल पर पदाधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में जानकारी लेते हुए डीएम ने हेलीपैड स्थल का भी मुआयना किया तथा गृह मंत्री के सुरक्षा में पुख्ता इंतजाम रखने की बात कही। वहीं गृह मंत्री के सुरक्षा घेरे की मजबूती के लिए बेरेकेटिंग, मंच स्थल, वाहन पड़ाव, समतलीकरण सहित अन्य सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। 

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री की सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की जा रही है की परिंदा भी पर न मार सके। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ पर नजर रखने के उद्देश्य से मैदान के चारों ओर वाच टावर का निर्माण किया जाएगा तथा कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन जांच के पश्चात हीं प्रवेश करने की अनुमति होगी। 

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, सदर एसडीओ मनोज कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत, ओएसडी राहुल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, स्टेशन प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी व भाजपा नेता उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास मे भीषण सड़क हादसा : बस और ट्रक की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

रोहतास : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस एवं ट्रक की टक्कर में बस सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि टूरिस्ट बस बनारस से कोलकाता की ओर जा रही थी। तभी शिवसागर के समीप बस ने एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे बस के चालक समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिवसागर थाना की पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में सभी घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं सभी घायल आंधप्रदेश के बताए जाते हैं। जो देश भ्रमण के लिए निकले थे। 

इस संदर्भ में इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। जबकि इस भीषण हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति बन गई तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जल्द हीं यातायात को सुचारू रूप से बहाल कर दिया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बड़ी खबर : चकबंदी पदाधिकारी सहित एक दलाल को घूस लेते निगरानी विभाग ने दबोचा

रोहतास : जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब निगरानी विभाग की टीम ने घूस देते हुए चकबंदी पदाधिकारी सहित एक दलाल को गिरफ्तार कर लिया। 

बताया जाता कि जिले के बिक्रमगंज चकबंदी कार्यालय पर गुरुवार को अचानक निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की। जहां दस हजार घूस लेते हुए चकबंदी अधिकारी सहित एक दलाल को विभाग ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। 

मिली जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग की टीम डीएसपी सत्यकाम के नेतृत्व में बिक्रमगंज स्थित चकबंदी कार्यालय पहुंची। जिसके बाद निगरानी विभाग ने चकबंदी पदाधिकारी सुशील कुमार तथा दावथ के दलाल को घूस की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

मामला दावथ चकबंदी कार्यालय से जुड़ा बताया जाता है। चकबंदी पदाधिकारी सुशील कुमार दावथ के चकबंदी पदाधिकारी है और वे बिक्रमगंज के प्रभार में भी है। जबकि दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति अजीत कुमार बताया जाता है। जिसके मकान में दावथ का चकबंदी कार्यालय चलता हैं और अजित कुमार चकबंदी कार्यालय में दलाल के रूप में सक्रिय था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम सादे लिबास में आई तथा सीधे चकबंदी अधिकारी और उसके सहायक को अपने गिरफ्त में ले लिया। 

इस दौरान निगरानी के अधिकारियों के नहीं पहचानने के कारण वहां दोनों के बीच झड़प भी हुई। लेकिन पहचान सामने आने पर चकबंदी अधिकारी ठंडे पड़ गए। इसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने बिना कुछ बताए दोनों को अपनी गाड़ी में बैठाकर साथ ले गई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*बाइक और कंटेनर मे हुई टक्कर, 1 की मौत 3 घायल

रोहतास : जिले के दरिहट थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरी- नासरीगंज मुख्य पथ पर बाइक और कंटेनर की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति डेहरी की तरफ जा रहे थे तभी बेरकप गांव के समीप बाइक और कंटेनर में सीधी टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई जबकि इस घटना में बाइक सवार दो लोग एवं सड़क किनारे खड़ा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 

मृतक की पहचान इंद्रपुरी थानाक्षेत्र के हरीश भुइँया के पुत्र शिवकुमार भुइँया के रूप में हुई है। वहीं घायलों में प्रदीप कुमार, लाला भुइँया और टेनी नामक व्यक्ति शामिल हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

एमएलसी चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

रोहतास : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गया शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 02 से एमएलसी पद के चुनाव को लेकर जिले में सभी तैयारीयां शुरू कर दी गई हैं। जिसके तहत गुरुवार को जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। 

इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार एवं मास्टर ट्रेनरों ने सभी पीठासीन पदाधिकारियों को बीईएल इंजीनियरों के पर्यवेक्षण में एम-3 मॉडल के ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का व्यापक रूप से हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया। सभी पदाधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों से जुड़े हर तकनीकी जानकारियों को बारिकी से अवगत कराया गया तथा मशीनों के संचालन के बारे में जानकारी दी गई। 

वहीं प्रशिक्षण के दौरान चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया गया तथा निर्वाचन कार्य में भाग लेने वाले जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त सत्य प्रकाश, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार सहित जिले के सभी पीठासीन पदाधिकारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी