केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सभा स्थल का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण
रोहतास : सम्राट अशोक जयंती के अवसर पर आगामी 2 अप्रैल को केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह के सासाराम आगमन को देखते हुए रेलवे स्टेडियम स्थित सभा स्थल का शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने जायजा लिया।
इस दौरान डीएम एसपी ने सभा स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उक्त स्थल पर हीं उपस्थित अधिकारियों के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किए।
सभा स्थल पर पदाधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में जानकारी लेते हुए डीएम ने हेलीपैड स्थल का भी मुआयना किया तथा गृह मंत्री के सुरक्षा में पुख्ता इंतजाम रखने की बात कही। वहीं गृह मंत्री के सुरक्षा घेरे की मजबूती के लिए बेरेकेटिंग, मंच स्थल, वाहन पड़ाव, समतलीकरण सहित अन्य सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री की सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की जा रही है की परिंदा भी पर न मार सके। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ पर नजर रखने के उद्देश्य से मैदान के चारों ओर वाच टावर का निर्माण किया जाएगा तथा कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन जांच के पश्चात हीं प्रवेश करने की अनुमति होगी।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, सदर एसडीओ मनोज कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत, ओएसडी राहुल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, स्टेशन प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी व भाजपा नेता उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Mar 25 2023, 17:16