रोहतास मे भीषण सड़क हादसा : बस और ट्रक की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

रोहतास : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस एवं ट्रक की टक्कर में बस सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि टूरिस्ट बस बनारस से कोलकाता की ओर जा रही थी। तभी शिवसागर के समीप बस ने एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे बस के चालक समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिवसागर थाना की पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में सभी घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं सभी घायल आंधप्रदेश के बताए जाते हैं। जो देश भ्रमण के लिए निकले थे। 

इस संदर्भ में इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। जबकि इस भीषण हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति बन गई तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जल्द हीं यातायात को सुचारू रूप से बहाल कर दिया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बड़ी खबर : चकबंदी पदाधिकारी सहित एक दलाल को घूस लेते निगरानी विभाग ने दबोचा

रोहतास : जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब निगरानी विभाग की टीम ने घूस देते हुए चकबंदी पदाधिकारी सहित एक दलाल को गिरफ्तार कर लिया। 

बताया जाता कि जिले के बिक्रमगंज चकबंदी कार्यालय पर गुरुवार को अचानक निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की। जहां दस हजार घूस लेते हुए चकबंदी अधिकारी सहित एक दलाल को विभाग ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। 

मिली जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग की टीम डीएसपी सत्यकाम के नेतृत्व में बिक्रमगंज स्थित चकबंदी कार्यालय पहुंची। जिसके बाद निगरानी विभाग ने चकबंदी पदाधिकारी सुशील कुमार तथा दावथ के दलाल को घूस की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

मामला दावथ चकबंदी कार्यालय से जुड़ा बताया जाता है। चकबंदी पदाधिकारी सुशील कुमार दावथ के चकबंदी पदाधिकारी है और वे बिक्रमगंज के प्रभार में भी है। जबकि दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति अजीत कुमार बताया जाता है। जिसके मकान में दावथ का चकबंदी कार्यालय चलता हैं और अजित कुमार चकबंदी कार्यालय में दलाल के रूप में सक्रिय था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम सादे लिबास में आई तथा सीधे चकबंदी अधिकारी और उसके सहायक को अपने गिरफ्त में ले लिया। 

इस दौरान निगरानी के अधिकारियों के नहीं पहचानने के कारण वहां दोनों के बीच झड़प भी हुई। लेकिन पहचान सामने आने पर चकबंदी अधिकारी ठंडे पड़ गए। इसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने बिना कुछ बताए दोनों को अपनी गाड़ी में बैठाकर साथ ले गई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*बाइक और कंटेनर मे हुई टक्कर, 1 की मौत 3 घायल

रोहतास : जिले के दरिहट थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरी- नासरीगंज मुख्य पथ पर बाइक और कंटेनर की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति डेहरी की तरफ जा रहे थे तभी बेरकप गांव के समीप बाइक और कंटेनर में सीधी टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई जबकि इस घटना में बाइक सवार दो लोग एवं सड़क किनारे खड़ा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 

मृतक की पहचान इंद्रपुरी थानाक्षेत्र के हरीश भुइँया के पुत्र शिवकुमार भुइँया के रूप में हुई है। वहीं घायलों में प्रदीप कुमार, लाला भुइँया और टेनी नामक व्यक्ति शामिल हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

एमएलसी चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

रोहतास : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गया शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 02 से एमएलसी पद के चुनाव को लेकर जिले में सभी तैयारीयां शुरू कर दी गई हैं। जिसके तहत गुरुवार को जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। 

इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार एवं मास्टर ट्रेनरों ने सभी पीठासीन पदाधिकारियों को बीईएल इंजीनियरों के पर्यवेक्षण में एम-3 मॉडल के ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का व्यापक रूप से हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया। सभी पदाधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों से जुड़े हर तकनीकी जानकारियों को बारिकी से अवगत कराया गया तथा मशीनों के संचालन के बारे में जानकारी दी गई। 

वहीं प्रशिक्षण के दौरान चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया गया तथा निर्वाचन कार्य में भाग लेने वाले जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त सत्य प्रकाश, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार सहित जिले के सभी पीठासीन पदाधिकारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में समर्थकों का प्रदर्शन, जल्द रिहाई की उठी मांग

रोहतास : यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में आज गुरुवार को समर्थकों द्वारा बिहार बंद के ऐलान के बाद जिला मुख्यालय सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर भी डिजिटल मीडिया के पत्रकारों एवं युवाओं ने बिहार सरकार का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया। 

युवाओं एवं समर्थकों के एक जन समूह ने शहर की सड़कों पर उतर कर बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई। 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मनीष कश्यप के समर्थन में तानाशाही नहीं चलेगी, मनीष कश्यप को रिहा करो, नीतीश तेजस्वी मुर्दाबाद, बिहार सरकार मुर्दाबाद आदि नारे लगाए। 

समर्थकों का कहना है कि बिहार सरकार एक षड्यंत्र के तहत मनीष कश्यप को फंसा रही है। जिससे सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को सबक सिखाया जा सके। 

बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में समर्थकों द्वारा ट्विटर पर भी एक कैंपेन चलाया रहा है। जिसमें बिहार में बंद का साथ देने अथवा ट्विटर के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की बात कही जा रही है। 

वहीं मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में बिहार बंद का कई सामाजिक संगठनों ने भी अपना समर्थन देते हुए इस घटना को राजनीति से प्रेरित बताया तथा सरकार से मनीष कश्यप को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की गई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जिले में धूमधाम से मनाया गया बिहार दिवस, प्रभातफेरी से हुआ आगाज, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लोगों ने उठाया लुफ्त

रोहतास :- जिला मुख्यालय सासाराम में बुधवार को बिहार दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रभातफेरी से की गई। जहां जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं उप विकास आयुक्त शेखर आनंद सहित उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने सासाराम रेलवे स्टेशन परिसर से प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो धर्मशाला मोड़, पोस्ट ऑफिस चौक, कचहरी मोड़ होते हुए फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम तक मार्च किया। वहीं प्रभातफेरी में एनसीसी कैडेट्स सहित विभिन्न विद्यालयों से बड़ी संख्या में आए बच्चों एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। साथ हीं इस अवसर पर एनसीसी द्वारा साइकिल रैली भी निकाली गई। 

वहीं प्रभात फेरी के पश्चात मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर बिहार दिवस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान अपने संबोधन मंद डीएम ने कहा कि 1912 में बिहार राज्य के गठन से लेकर अब तक अपना प्रदेश दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। बिहार की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को याद करते हुए प्रतिवर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस पूरे प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। जिससे प्रदेशवासियों को गर्व की अनुभूति होती है। 

इस दौरान बिहार दिवस के उपलक्ष में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न प्रकार के खेलों जैसे खो-खो, साईकिल रेस, कुर्सी दौड़, स्पून रेस आदि का आयोजन किया गया तथा विजेता खिलाड़ियों को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। साथ हीं जिला प्रशासन द्वारा अपराहन 6 बजे से संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों सहित बाहरी कलाकारों ने अपना जलवा दिखाया तथा इस दौरान दर्शकों ने भी कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। 

मौके पर डीडीसी शेखर आनंद, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, डेहरी एसडीएम चंद्रिमा अत्रि, सदर एसडीओ मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी, वरीय उप समाहर्ता नेहा कुमारी, डीटीओ रामबाबू, वरीय उपसमाहर्ता राहुल कुमार, नजारत उपसमाहर्ता भानु प्रकाश सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, एनसीसी कैडेट व दर्शक आदि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बच्चों के विवाद में हथियार लहराने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास : जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बडहरी ओपी क्षेत्र के अगरसीडिहरा गांव में बच्चों को लेकर उपजे विवाद में हथियार लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो शख्स अपने हाथ में बंदूक लेकर लोगों को धमकाते हुए उन्हें खदेड़ रहे हैं। 

वायरल वीडियो के संदर्भ में बताया जाता है कि अगरसीडिहरा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद दो परिवार के लोग आपस में हीं भिड़ गए तथा दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जहां एक पक्ष द्वारा हथियार लेकर दूसरे पक्ष को डराया धमकाया जाने लगा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

वहीं इस मामले में बड़हरी ओपी के प्रभारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। 

हथियार के प्रदर्शन करने वाले लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

रोहतास से दयानंद तिवारी

*गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी प्रत्याशी देववंश सिंह ने दिखाई ताकत, वोटरों का जताया आभार*

रोहतास : बिहार विधान परिषद 02 गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होते हीं चुनावी गहमागहमी अब तेज हो गई है। 

एमएलसी पद के चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशीयों ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है तथा अपनी-अपनी जीत के दावे भी किए जा रहे हैं। 

गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे देववंश सिंह इस लड़ाई में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। 

बता दें कि एमएलसी प्रत्याशी देववंश सिंह का पूरा परिवार शिक्षित एवं एक जमीनी राजनीतिक परिवार के रूप में जाना जाता रहा है। 

समाजिक कार्यों व शिक्षकों के हक की लड़ाई में उनकी भागीदारी जगजाहिर है। जिसका एमएलसी चुनाव में राजनीतिक लाभ मिलने की प्रबल संभावना दिखाई देती है। 

वहीं शाहाबाद प्रक्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में भी उनकी पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है। जिससे देववंश सिंह को हीं अन्य सभी प्रत्याशी अपना प्रबल प्रतिद्वंदी मान रहे हैं। 

इसी क्रम में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए देववंश सिंह ने कहा कि शिक्षकों के हक की लड़ाई एवं उनके विकास के लिए उनकी साफ-सुथरी एवं ईमानदार छवि हीं उनका सबसे बड़ा हथियार है। 

बिहार में शिक्षकों के शोषण का एक लंबा इतिहास रहा है तथा शिक्षकों के हित में बीते 35 वर्षों से मैं लड़ाई लड़ते आ रहा हूं। जिसको बदल कर उनकी समस्याओं का निराकरण हीं उनकी पहली प्राथमिकता होगी। 

मैं चुनकर आऊं या ना आऊं पहले भी शिक्षकों की बेहतरी हीं मेरा मुद्दा रहा है आज भी है और आगे भी रहेगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

ओलावृष्टि के साथ मौसम ने ली करवट, तिलहन व रबि फसल को भारी नुकसान

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम सहित आसपास के क्षेत्रों में मौसम में हुए अचानक बदलाव से जिले के किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

लगभग आधे घंटे तक ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया वहीं जिले में किसानों द्वारा लगाए गए दलहन तिलहन सहित गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। बर्फ के बड़े-बड़े टुकड़े गिरने से पेड़ की टहनियां व पत्ते भी जमीन पर बिखर गए। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नर्म फसलों को कितना नुकसान पहुंचा होगा।

किसानों ने बताया कि रबि, दलहन व तिलहन फसलों को ओलावृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा है तथा मौसम की करवट से ठंड भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान के लिए अब हमें सिर्फ सरकार से ही उम्मीद है। अगर सरकार से फसलों की क्षतिपूर्ति के रूप में मुआवजा नहीं मिलता है तो किसानों को बड़ी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा। वहीं मौसम में हुए बदलाव के कारण पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे।

जिससे मंगलवार को दिनभर बारिश की संभावना बनी रही तथा किसान भी मौसम साफ होने के लिए भगवान से प्रार्थना करते रहे। जबकि दुसरी तरफ घंटे भर तक चली बारिश से हीं शहर की लगभग सभी मुख्य सड़कें लबालब भर गई। जिससे शहर की साफ सफाई के सारे दावे धरे के धरे रह गए।

धर्मशाला रोड, चौखंडी, गांधी नीम, चौक बाजार, नवरतन बाजार, गोला रोड, बौलिया रोड, गौरक्षणी, शेरगंज आदि इलाकों में जलजमाव व कीचड़ से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा तथा कीचड व गंदे नाले के पानी में लोगों का चलना दुश्वार हो गया। जिला समाहरणालय, निबंधन कार्यालय, सदर अस्पताल, नगर निगम सहित शहर के लगभग सभी सरकारी कार्यालय परिसर भी जलमग्न दिखे तथा कचहरी, पोस्ट आफिस, प्रखंड कार्यालय, बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट परिसर आदि जगहों का मंजर देखते ही बन रहा था।

बैंकिंग प्रणाली पर डीडीसी ने की समीक्षात्मक बैठक, ऋण संबंधी सभी लंबित आवेदनों का जल्द निपटारा करने का दिया निर्देश

रोहतास :- जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक उप विकास आयुक्त शेखर आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक विभाकर क्षा ने उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए दिसम्बर तिमाही 2022-23 में जिले के बैंको की उपलब्धि का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने जिले के सभी बैंको की समीक्षा करते हुए कुल जमा राशि को 40 प्रतिशत से उपर लाने हेतु निर्देशित किया। 

उन्होंने सभी बैंकों से कृषि व कृषि आधारित ऋण, मत्स्य पालन,गव्य, मुर्गी पालन आदि पर जोर देते हुए कृषि एवं सूक्ष्म लघु उधोग क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा ऋण मुहैया कराने की बात कही तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत बैंको द्वारा किये गए स्वीकृत ऋण को जल्द से जल्द वितरण करने का निर्देश दिया। जिले में प्रधानमंत्री शुक्ष्म खादय उघोग उन्नयन योजना के अंतर्गत भी बैंको को निर्देश दिया गया कि जो भी आवेदन लंबित है उसे जल्द से जल्द स्वीकृत कर वितरीत करें। जबकि डीडीसी ने बड़े बकायेदारो से ऋण वसूली के लिए हर संभव प्रशासनिक सहयोग देने का आश्वासन दिया। 

इस दौरान पीएनबी प्रतिनिधि ने बताया कि पीएनबी द्वारा नोखा में चलाए जा रहे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले के कई नौजवान स्वरोजगार प्राप्त कर रहे हैं। वहीं 18 से 45 आयु वर्ग के महिला एवं पुरुषों को आरसेटी से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे वो अपना जीवन संवार सकें। जीविका के सहयोग से प्रशिक्षुओं को बकरी पालन के लिए भी प्रशिक्षित किया जा रहा है तथा जीविका के माध्यम से बकरी एवं बैंक के तरफ से ऋण भी उपलब्ध कराया गया है। 

मौके पर वरीय उप समाहर्ता खुशबू पटेल, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी