महज एक औपचारिकता बनकर रह गई है ग्राम चौपाल
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी देने के उद्देश्य से संचालित होने वाली ग्राम चौपाल, व्यापक प्रचार प्रसार के अभाव एवं विभागीय उदासीनता के चलते महज एक औपचारिकता बनकर रह गई है।
ग्राम चौपाल का प्रचार प्रसार ना होने के कारण ग्रामीण इन ग्राम चौपालों में प्रतिभाग नहीं करते आज शुक्रवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत नग्ईमल्लापुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें सहायक विकास अधिकारी आईएसबी शैलेश कुमार गुप्ता तथा ग्राम पंचायत अधिकारी हिमांशु दीक्षित ग्राम प्रधान रोहित कुमार तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। ग्राम पंचायत अधिकारी हिमांशु दीक्षित ने बताया कि ग्राम चौपाल में मात्र 4 शिकायतें प्राप्त हुई और चारों को मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
Mar 24 2023, 17:19