बच्चों तथा गर्भवती को लगने वाले टीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय पालिका परिषद सभागार में आज शुक्रवार को संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से, एक बैठक का आयोजन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अनुरुद्ध पटेल की अध्यक्षता में किया गया।बैठक में स्वास्थ्य विभाग की टीम और पालिका परिषद के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में यूनिसेफ एसडीएमसी अखिलेश पांडे ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान में नगर पालिका परिषद की भूमिका एवं बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनुरुद्ध पटेल ने संचारी रोगों पर रोकथाम के लिए पालिका परिषद कर्मचारियों को साफ सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने एवं विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।
बैठक में स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर पीएस आनंद एवं बीपीएम गौरव सक्सेना के द्वारा संक्रमित रोगों के लक्षण बचाव के बारे में जानकारी दी गई।बैठक में स्वास्थ्य विभाग की टीम, पालिका कर्मी एवं सफाई नायकों ने प्रतिभाग किया और संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
Mar 24 2023, 17:16