त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से शांति कमेटी की बैठक
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। नवरात्र पर्व एवं रमजान माह को लेकर आज कोतवाली परिसर में त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
ज्ञातव्य है कि नवरात्र पर्व क्षेत्र में भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है और कल शुक्रवार से पवित्र माह रमजान प्रारंभ हो रहा है, दोनों पर्वो को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दोनों धर्मो के अनुयायियों ने बैठक में प्रतिभाग किया।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि त्योहार हमें प्यार एवं एकता का संदेश देते हैं इसलिए आप सभी अपने-अपने त्यौहार शांतिपूर्वक ढंग से मनाए।
कोतवाली प्रभारी ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग एक जागरूक नागरिक हैं इसलिए कोई भी छोटी बड़ी घटना हो उसकी जानकारी पुलिस को अवश्य दें कोतवाली प्रभारी ने इस मौके पर चेतावनी भी दी कि यह किसी ने कोई भी गड़बड़ी की तो उसे सख्ती से निपटा जाएगा इस मौके पर भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Mar 24 2023, 17:10