सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जो सम्पूर्ण जगत के कल्याण की कामना करता है : राजेश
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। सम्पूर्ण विश्व के सनातनी भाई-बहनों की मान मर्यादा की रक्षा हेतु हम सभी संकल्पबद्ध हैं। सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जो यह कामना करता है कि सम्पूर्ण जगत का कल्याण हो । हमारा यह प्रयास हो कि जो भी सनातनी मार्ग भटक गए हैं उनकी ससम्मान घर वापसी कराई जाए। उपरोक्त बात विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने खैराबाद प्रखंड की बैठक के दौरान कही।
बैठक में नवरात्रि व हिंदू नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि ये पर्व प्राचीन भारतीय संस्कृति के परिचायक हैं। बैठक के दौरान खैराबाद प्रखंड की नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई। जिसमें प्रखंड के अध्यक्ष के पद पर माखुपुर निवासी संदीप मिश्र की घोषणा की गई । साथ ही संरक्षक मंडल में निरंकार गुप्ता, ओम प्रकाश बख्शी एवं अखिल त्रिवेदी को शामिल किया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र सह गौरक्षा प्रमुख पूरन सिंह, विभाग अध्यक्ष विपुल सिंह, प्रान्त सह संयोजक उत्तम सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री कमलेश, जिला मंत्री त्रिपुरेश, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह, जिला संयोजक अनुज भदौरिया, अंकित गुप्ता, दिलीप जोशी, निलय मिश्र, आदित्य शंकर अवस्थी, गौरव मिश्र, आदर्श कुमार व आशीष शुक्ल आदि उपस्थित रहे।
Mar 23 2023, 21:41