*गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी प्रत्याशी देववंश सिंह ने दिखाई ताकत, वोटरों का जताया आभार*
रोहतास : बिहार विधान परिषद 02 गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होते हीं चुनावी गहमागहमी अब तेज हो गई है।
एमएलसी पद के चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशीयों ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है तथा अपनी-अपनी जीत के दावे भी किए जा रहे हैं।
गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे देववंश सिंह इस लड़ाई में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि एमएलसी प्रत्याशी देववंश सिंह का पूरा परिवार शिक्षित एवं एक जमीनी राजनीतिक परिवार के रूप में जाना जाता रहा है।
समाजिक कार्यों व शिक्षकों के हक की लड़ाई में उनकी भागीदारी जगजाहिर है। जिसका एमएलसी चुनाव में राजनीतिक लाभ मिलने की प्रबल संभावना दिखाई देती है।
वहीं शाहाबाद प्रक्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में भी उनकी पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है। जिससे देववंश सिंह को हीं अन्य सभी प्रत्याशी अपना प्रबल प्रतिद्वंदी मान रहे हैं।
इसी क्रम में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए देववंश सिंह ने कहा कि शिक्षकों के हक की लड़ाई एवं उनके विकास के लिए उनकी साफ-सुथरी एवं ईमानदार छवि हीं उनका सबसे बड़ा हथियार है।
बिहार में शिक्षकों के शोषण का एक लंबा इतिहास रहा है तथा शिक्षकों के हित में बीते 35 वर्षों से मैं लड़ाई लड़ते आ रहा हूं। जिसको बदल कर उनकी समस्याओं का निराकरण हीं उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
मैं चुनकर आऊं या ना आऊं पहले भी शिक्षकों की बेहतरी हीं मेरा मुद्दा रहा है आज भी है और आगे भी रहेगा।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Mar 22 2023, 16:45