ओलावृष्टि के साथ मौसम ने ली करवट, तिलहन व रबि फसल को भारी नुकसान
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम सहित आसपास के क्षेत्रों में मौसम में हुए अचानक बदलाव से जिले के किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है।
लगभग आधे घंटे तक ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया वहीं जिले में किसानों द्वारा लगाए गए दलहन तिलहन सहित गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। बर्फ के बड़े-बड़े टुकड़े गिरने से पेड़ की टहनियां व पत्ते भी जमीन पर बिखर गए। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नर्म फसलों को कितना नुकसान पहुंचा होगा।
किसानों ने बताया कि रबि, दलहन व तिलहन फसलों को ओलावृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा है तथा मौसम की करवट से ठंड भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान के लिए अब हमें सिर्फ सरकार से ही उम्मीद है। अगर सरकार से फसलों की क्षतिपूर्ति के रूप में मुआवजा नहीं मिलता है तो किसानों को बड़ी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा। वहीं मौसम में हुए बदलाव के कारण पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे।
जिससे मंगलवार को दिनभर बारिश की संभावना बनी रही तथा किसान भी मौसम साफ होने के लिए भगवान से प्रार्थना करते रहे। जबकि दुसरी तरफ घंटे भर तक चली बारिश से हीं शहर की लगभग सभी मुख्य सड़कें लबालब भर गई। जिससे शहर की साफ सफाई के सारे दावे धरे के धरे रह गए।
धर्मशाला रोड, चौखंडी, गांधी नीम, चौक बाजार, नवरतन बाजार, गोला रोड, बौलिया रोड, गौरक्षणी, शेरगंज आदि इलाकों में जलजमाव व कीचड़ से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा तथा कीचड व गंदे नाले के पानी में लोगों का चलना दुश्वार हो गया। जिला समाहरणालय, निबंधन कार्यालय, सदर अस्पताल, नगर निगम सहित शहर के लगभग सभी सरकारी कार्यालय परिसर भी जलमग्न दिखे तथा कचहरी, पोस्ट आफिस, प्रखंड कार्यालय, बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट परिसर आदि जगहों का मंजर देखते ही बन रहा था।
Mar 22 2023, 15:30