बारिश के चलते मंदिर परिसर में भरा पानी
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। कल बुधवार से प्रारंभ हो रहे श्री नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर केशरीगंज में भारी बारिश के चलते मंदिर प्रांगण में पानी भर जाने से मंदिर परिसर में जय माता दी युवा जागरण मंच के तत्वाधान में होने वाले 16 वें नवरात्र महोत्सव की तैयारियां में बाधा उत्पन्न हो गई है। भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में जमा बारिश के पानी को निकालने के लिए जुटे हुए हैं।
ज्ञातव्य है कि कल बुधवार से नवरात्रि के पावन अवसर पर समिति के तत्वावधान में 16 वां श्रीमद भागवत कथा एवं रासलीला कार्यक्रम का आयोजन आगामी 30 मार्च तक किया जा रहा है, जिसमें कथा व्यास पंडित वीरेंद्राचार्य जी महाराज नैमिष धाम श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करेंगे।
Mar 21 2023, 20:13