ट्रक डंपर ने दो बाइउ सवार को मारी टक्कर, घायल
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढखेरा के निकट लहरपुर तंबौर मार्ग पर बिना हेलमेट लगाए बाइक सवारों को एक ट्रक डंपर ने मारी टक्कर, बाइक पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलू पुत्र जोखेलाल 40 वर्ष एवं उसका छोटा भाई अनिल पुत्र जोखेलाल 22 वर्ष लहरपुर की तरफ से अपने गांव गढ़वा थाना सकरन बाइक से जा रहे थे, तभी लहरपुर तंबौर मार्ग पर ग्राम ढखेरा के निकट एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना एंबुलेंस को दी ।
मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायलों को लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Mar 21 2023, 18:14