बैंकिंग प्रणाली पर डीडीसी ने की समीक्षात्मक बैठक, ऋण संबंधी सभी लंबित आवेदनों का जल्द निपटारा करने का दिया निर्देश
रोहतास :- जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक उप विकास आयुक्त शेखर आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक विभाकर क्षा ने उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए दिसम्बर तिमाही 2022-23 में जिले के बैंको की उपलब्धि का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने जिले के सभी बैंको की समीक्षा करते हुए कुल जमा राशि को 40 प्रतिशत से उपर लाने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने सभी बैंकों से कृषि व कृषि आधारित ऋण, मत्स्य पालन,गव्य, मुर्गी पालन आदि पर जोर देते हुए कृषि एवं सूक्ष्म लघु उधोग क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा ऋण मुहैया कराने की बात कही तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत बैंको द्वारा किये गए स्वीकृत ऋण को जल्द से जल्द वितरण करने का निर्देश दिया। जिले में प्रधानमंत्री शुक्ष्म खादय उघोग उन्नयन योजना के अंतर्गत भी बैंको को निर्देश दिया गया कि जो भी आवेदन लंबित है उसे जल्द से जल्द स्वीकृत कर वितरीत करें। जबकि डीडीसी ने बड़े बकायेदारो से ऋण वसूली के लिए हर संभव प्रशासनिक सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस दौरान पीएनबी प्रतिनिधि ने बताया कि पीएनबी द्वारा नोखा में चलाए जा रहे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले के कई नौजवान स्वरोजगार प्राप्त कर रहे हैं। वहीं 18 से 45 आयु वर्ग के महिला एवं पुरुषों को आरसेटी से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे वो अपना जीवन संवार सकें। जीविका के सहयोग से प्रशिक्षुओं को बकरी पालन के लिए भी प्रशिक्षित किया जा रहा है तथा जीविका के माध्यम से बकरी एवं बैंक के तरफ से ऋण भी उपलब्ध कराया गया है।
मौके पर वरीय उप समाहर्ता खुशबू पटेल, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Mar 21 2023, 17:54