शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद में आज मंगलवार को, शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक सरदार सिंह एवं सेवक राम को फूल माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश कुमार वर्मा ने किया। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने गुरु के महत्व पर चर्चा करते हुए वर्तमान समय में शिक्षकों के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियो पर प्रकाश डाला। शिक्षक एवं केआरपी अनवर अली ने इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, शिक्षकों और गुरुजनों का समाज में सदैव महत्वपूर्ण स्थान रहा है, शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता वह संपूर्ण जीवन भर समाज में ज्ञान का प्रकाश भरने का काम करता है, उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों के सामने बहुत सी चुनौतियां हैं, उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा उन्होंने अपने दायित्वों को बेहतर ढंग से निर्वाहन किया है जो कि नए शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामचंद्र वर्मा, विष्णु कुमार, सरोज कुमार वर्मा, जुबेर बारिश सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
Mar 21 2023, 17:41