फसली फसलों को बोने के लिए जागरूक किया गया
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय राजकीय कृषि बीज भंडार केशरी गंज पर आज मंगलवार दूसरे दिन किसान कल्याण अभियान के तत्वावधान में आयोजित किसान मेले में किसानों को मक्का,उरद , मूंग आदि सह फसली फसलों को बोने के लिए जागरूक किया गया।
और श्री अन्न योजना के अंतर्गत किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए बताया गया। ज्ञातव्य है कि कल सोमवार को किसानों को 10000 तक के अनुदान के कृषि यंत्र/ कृषि रक्षा यंत्र का स्टाल लगाया गया था जिसमें भारी संख्या में किसानों ने अनुदान हेतु अपना पंजीकरण कराया था। आज दो दिवसीय किसान मेले का समापन उपस्थित विषय वस्तु विशेषज्ञ नेत्र पालसिहं ने मेले में आए हुए किसानों को सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ किया गया। इस मौके पर
बीज गोदाम प्रभारी सौरभ कुमार वर्मा , कृषि रक्षा इकाई प्रभारी- पंकज कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक- गंगाराम, सर्वेश कुमार गौतम, आशीष मिश्रा, पंकज कुमार द्वितीय, कंप्यूटर ऑपरेटर कमल किशोर राज सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
Mar 21 2023, 17:40