शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद में आज मंगलवार को, शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक सरदार सिंह एवं सेवक राम को फूल माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश कुमार वर्मा ने किया। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने गुरु के महत्व पर चर्चा करते हुए वर्तमान समय में शिक्षकों के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियो पर प्रकाश डाला। शिक्षक एवं केआरपी अनवर अली ने इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, शिक्षकों और गुरुजनों का समाज में सदैव महत्वपूर्ण स्थान रहा है, शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता वह संपूर्ण जीवन भर समाज में ज्ञान का प्रकाश भरने का काम करता है, उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों के सामने बहुत सी चुनौतियां हैं, उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा उन्होंने अपने दायित्वों को बेहतर ढंग से निर्वाहन किया है जो कि नए शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामचंद्र वर्मा, विष्णु कुमार, सरोज कुमार वर्मा, जुबेर बारिश सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

फसली फसलों को बोने के लिए जागरूक किया गया


कमलेश मेहरोत्रा 

लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय राजकीय कृषि बीज भंडार केशरी गंज पर आज मंगलवार दूसरे दिन किसान कल्याण अभियान के तत्वावधान में आयोजित किसान मेले में किसानों को मक्का,उरद , मूंग आदि सह फसली फसलों को बोने के लिए जागरूक किया गया।

 और श्री अन्न योजना के अंतर्गत किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए बताया गया। ज्ञातव्य है कि कल सोमवार को किसानों को 10000 तक के अनुदान के कृषि यंत्र/ कृषि रक्षा यंत्र का स्टाल लगाया गया था जिसमें भारी संख्या में किसानों ने अनुदान हेतु अपना पंजीकरण कराया था। आज दो दिवसीय किसान मेले का समापन उपस्थित विषय वस्तु विशेषज्ञ नेत्र पालसिहं ने मेले में आए हुए किसानों को सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ किया गया। इस मौके पर

बीज गोदाम प्रभारी सौरभ कुमार वर्मा , कृषि रक्षा इकाई प्रभारी- पंकज कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक- गंगाराम, सर्वेश कुमार गौतम, आशीष मिश्रा, पंकज कुमार द्वितीय, कंप्यूटर ऑपरेटर कमल किशोर राज सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो झुलसे


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। मौसम में चल रहे बदलाव के अंतर्गत आज मंगलवार सुबह से ही कई बार छुटपुट बारिश होने के बाद दोपहर लगभग 1 बजे तेज हवाओं के साथ आसमान को घने काले बादलों ने घेर लिया और लगभग 1:30 बजे क्षेत्र में जमकर बारिश प्रारंभ होने पर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर आई और कटी हुई फसलों को सुरक्षित बचाने के लिए अपने अपने खेतों में पहुंच गए।

भारी बारिश के बीच गरज रही बिजली ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदापुर में खेत में कटी हुई लाही की फसल ट्राली में लाद रहे किसान विनोद पुत्र छोटेलाल 40 वर्ष सरवन पुत्र गोकरन 40 वर्ष चमक रही आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और खेत में गिर गए, परिजनों द्वारा घटना की जानकारी होने पर उन्हें एंबुलेंस पर लाद कर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

जहां दोनों किसानों की हालत स्थिर बताई जा रही है, बिजली गिरने की खबर पर घटनास्थल पर पहुंचे राजस्व कर्मी राहुल यादव एवं पवन यादव ने स्थित का जायजा लिया और रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी। तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने बताया कि, दोनों घायल किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विनोद गर्ग की द्वितीय पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन


आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)।कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विनोद गर्ग की द्वितीय पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन लोकतंत्र सेनानी शिवकुमार खेतान के आवास पर संपन्न हुई। जिसमें पत्रकार व समाजसेवियों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर पत्रकारों ने उनके स्मरण को याद करते हुए उनके जीवन की कई स्मृतियों को याद किया गया। साथ ही उनके मरणोपरांत शासन द्वारा दी गई धनराशि पर विशेष सहयोग देने वाले संपादक व पत्रकार सिराज अहमद को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार व कवि घनश्याम शर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आर. एन. सिंह रामचंद्र वर्मा अरुण नाथ सिंह राजीव बाजपेई अमर मेहरोत्रा हरिशंकर गुप्ता अतुल त्रिवेदी वहाजुद्दीन गौरी व समाजसेवी साहित्यकार व कवि संदीप सरस भानु प्रताप वर्मा शरद वर्मा सत्यम गर्ग सहित कई लोग मौजूद रहे।

चैत्र अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)।क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर प्रांगण में आज मंगलवार को चैत्र अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

आज चैत्र अमावस्या के पावन अवसर पर खराब मौसम के बाद भी सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर मंदिर प्रांगण में स्थित कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह हवन पूजन किया और आयोजित भंडारों में प्रसाद ग्रहण किया। अमावस्या के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया ।

जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

नवरात्रि पर मीट की दुकानों को बंद करने की मांग


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। नवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र में संचालित हो रही मीट की दुकानों के संचालन पर रोक लगाने की मांग करते हुए हिंदू शेर सेना के पदाधिकारियों ने तहसीलदार एवं कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन। आज मंगलवार हिंदू शेर सेना के ब्लॉक अध्यक्ष शिवा तिवारी, सूरज कुमार, हिंदू अंकित दीक्षित, प्रदीप मिश्रा, गोविंद कुमार ने उपजिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में तहसील लहरपुर शशी बिंद द्विवेदी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि, कल बुधवार से आगामी 31 मार्च तक नवरात्र का पावन पर्व मनाया जाएगा, जिसमें सभी हिंदू परिवार विधि विधान से पूजा अनुष्ठान कर व्रत रखकर देवी मां की पूजा अर्चना करते हैं।

परंतु क्षेत्र में संचालित हो रही मीट की दुकानों के दुकानदारों द्वारा मीट के अवशेषों को सड़कों पर फेंक दिया जाता है, जिसके चलते हिंदू धर्मावलंबियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए कल 22 मार्च से आगामी 31 मार्च तक क्षेत्र में संचालित हो रही मीट की दुकानों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया जाए जिससे हिंदू जनमानस की भावनाएं आहत ना हो।

सीएचसी ऐलिया में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया के सभागार में जिला प्रोबेशन अधिकारी के आदेश पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया के अधीक्षक डॉ सुधीर पांडे के द्वारा की गई। महिला कल्याण विभाग से जिला समन्वयक मधु सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित धात्री महिला, आशा व आशा संगिनी को महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वन स्टॉप सेंटर, घरेलू हिंसा व निराश्रित महिला पेंशन आदि की जानकारी दी गई तथा एक सप्ताह के अंदर जन्मी हुई तीस बच्चियों को कार्यालय द्वारा किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से विभव सिंह, मुकेश यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बीसीपीएम मनोज वर्मा, स्टाफ नर्स अनुज्ञा पटेल व पूजा यादव आदि उपस्थित रही।

कृषि गोष्ठी एवं किसान मेले का आयोजन किया गया


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय राजकीय कृषि बीज भंडार केशरी गंज पर किसान कल्याण अभियान के अंतर्गत कृषि गोष्ठी एवं किसान मेले का आयोजन किया गया ।

जिसमें किसानों को 10000 तक के अनुदान के कृषि यंत्र/ कृषि रक्षा यंत्र का स्टाल लगाया गया एवं साथ ही किसानो को श्री अन्न योजना के अंतर्गत मोटे अनाज में मक्का की बुआई के लिए प्रेरित किया गया।

यंत्रों की बुकिंग के लिए काफी संख्या में किसान मौजूद रहे जिसमें से 16 किसानों ने पावर स्प्रे 3 किसानों ने चारा मशीन एक किसान ने फुट स्प्रे एक किसान ने लेफ्ट पाइप का पंजीकरण कराया ।

इस मौके पर कृषि प्रसार अधिकारी अख्तर हुसैन, विषय वस्तु विशेषज्ञ नेतराम,

बीज गोदाम प्रभारी सौरभ कुमार वर्मा , कृषि रक्षा इकाई प्रभारी- पंकज कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक- गंगाराम, सर्वेश कुमार गौतम सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

यज्ञ कार्य के उपरांत विभिन्न संस्कारों का आयोजन किया गया


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार स्थित समोलिया रोड पिंडुरिया में चल रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा में रविवार को प्रातकाल यज्ञ कार्य के उपरांत विभिन्न संस्कारों का आयोजन किया गया जिनका पहले से पंजीकरण कराया गया था, जिसमें प्रमुख रूप से विद्यारंभ संस्कार, पुंसवन संस्कार, दीक्षा संस्कार, विवाह संस्कार आदि थे।संध्याकालीन सभा में प्रज्ञा पुराण कथा एवं दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया ।

इस पावन अवसर पर आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी अभियान गायत्री परिवार उ०प्र० की प्रांतीय प्रतिनिधि डा० प्रज्ञा सक्सेना द्वारा, नारी जागरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डॉ प्रज्ञा सक्सेना द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया।

रात्रि बेला में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के जयप्रकाश वर्मा द्वारा संध्याकालीन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया, तत्पश्चात संध्याकालीन प्रज्ञा पुराण कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा भव्य दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

सभी विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) ।क्षेत्र के ग्राम रमना फार्म स्थित द मिलेनियम एकेडमी में कल रविवार को स्नातक दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए।

इस अवसर पर शिक्षा, उपस्थिति, अनुशासन, स्वच्छता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सफल छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों के माता-पिता और शहर के गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया।

विद्यालय प्रबंधक तरनजीत सिंह ने छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए। इस अवसर पर अभिभावकों ने अपने अपने बच्चों की पढ़ाई का जाएजा भी लिया और सभी अभिभावकों ने अपने बच्चो के शिक्षकों से अपने बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली।

पुरस्कार वितरण के बाद प्रबंध निदेशक तरनजीत सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी और पढ़ाई के साथ पाठ्येतर गतिविधियों में भी अच्छा प्रदर्शन करने को कहा उन्होंने सभी अभिभावको को अपने बच्चों को पढाई के लिए जागरुक रहने की अपील की।

प्रिंसिपल श्रीमती सौम्या त्रिवेदी ने सभी छात्रों को बधाई दी और शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढने के लिए उत्साहवर्धन किया।