आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो झुलसे
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। मौसम में चल रहे बदलाव के अंतर्गत आज मंगलवार सुबह से ही कई बार छुटपुट बारिश होने के बाद दोपहर लगभग 1 बजे तेज हवाओं के साथ आसमान को घने काले बादलों ने घेर लिया और लगभग 1:30 बजे क्षेत्र में जमकर बारिश प्रारंभ होने पर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर आई और कटी हुई फसलों को सुरक्षित बचाने के लिए अपने अपने खेतों में पहुंच गए।
भारी बारिश के बीच गरज रही बिजली ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदापुर में खेत में कटी हुई लाही की फसल ट्राली में लाद रहे किसान विनोद पुत्र छोटेलाल 40 वर्ष सरवन पुत्र गोकरन 40 वर्ष चमक रही आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और खेत में गिर गए, परिजनों द्वारा घटना की जानकारी होने पर उन्हें एंबुलेंस पर लाद कर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जहां दोनों किसानों की हालत स्थिर बताई जा रही है, बिजली गिरने की खबर पर घटनास्थल पर पहुंचे राजस्व कर्मी राहुल यादव एवं पवन यादव ने स्थित का जायजा लिया और रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी। तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने बताया कि, दोनों घायल किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
Mar 21 2023, 17:39