मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन शिविर का डीएम ने किया शुभारंभ, 50 हजार लोगों का होगा नि:शुल्क ऑपरेशन
रोहतास : रणछोड़दासजी बापू चैरिटेबल आई हॉस्पिटल राजकोट गुजरात द्वारा आज जिले के सदर अस्पताल सासाराम परिसर में आयोजित मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर का जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने शुभारंभ किया। दो महीने तक चलने वाले मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर में लेजर विधि से विशेषज्ञ नेत्र सर्जन द्वारा लगभग 50 हजार लोगों का निःशुल्क ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। जो 20 मार्च से शुरू होकर 20 मई तक चलेगा। जिसमें रोजाना करीब 1000 लोगों का ऑपरेशन किया जाएगा।
इस दौरान शिविर के उद्घाटन सत्र में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और पूज्य रणछोड़ दास जी महाराज के आशीर्वाद से जो शहर मं2 शिविर लगा है, वह अनुपम है। इस शिविर से आसपास के जिले के लोगों को भी लाभ मिलेगा तथा जिला प्रशासन की तरफ से शिविर को भरपूर सहयोग दिया जा रहा है।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर में आएं और इस शिविर का लाभ लें।
वहीं शिविर में उपस्थित सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि ट्रस्ट का यह कदम क्रांतिकारी है। जिससे दृष्टिबाधित लोगों को एक नया जीवन मिलेगा। उन्होंने कहा कि शरीर के प्रत्येक अंगों में सबसे महत्वपूर्ण अंग आंख है तथा दृष्टि के बिना जीवन की कल्पना मात्र से भी लोग डर जाते हैं। इसलिए इस शिविर के माध्यम से लोगों को आंख से संबंधित बीमारी एवं उसकी रोकथाम में मदद मिलेगी।
इस दौरान ट्रस्टी प्रवीण भाई वासानी ने भी जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर से अन्य राज्य व जिले के लोगों को भी लाभ मिलेगा। यह काम पूरी तरह निशुल्क है तथा रहने एवं भोजन का प्रबंध भी ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। साथ हीं जिले वासियों को पूज्य रणछोड़ दास महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा देश तथा प्रदेश के कोने-कोने में निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित कर मोतियाबिंद का आपरेशन किया जाता है तथा मरीजों को हम भगवान का दर्जा देते हैं। आधुनिक फेको मशीन द्वारा फोल्डेबल लेंस लगाकर मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है तथा ट्रस्ट द्वारा बहुत सी आधुनिक व्यवस्थाएं लोगों के लिए निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। जिसका लाभ गरीब व कमजोर वर्ग के लोग आसानी से ले सकते हैं।
मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अस्पताल उपाधीक्षक भगवान सिंह, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, डीपीएम संजय कुमार सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Mar 20 2023, 19:13