मौसम की करवट से नगर निगम की खुली पोल, जगह-जगह जल जमाव से लोगों की बढ़ी परेशानी
रोहतास : जिले में रविवार की रात हुई हल्की बूंदाबांदी ने जहां मौसम को सुहाना कर दिया। वहीं दूसरी तरफ शहर की सूरत को पूरी तरह बिगाड़ दिया है। दो-तीन घंटे तक चली हल्की बारिश से हीं शहर की लगभग सभी मुख्य सड़कें लबालब भर गई। जिससे शहर की साफ सफाई के सारे दावे धरे के धरे रह गए।
धर्मशाला रोड, चौखंडी, गांधी नीम, चौक बाजार, नवरतन बाजार, गोला रोड, बौलिया रोड, गौरक्षणी, शेरगंज आदि इलाकों में जलजमाव व कीचड़ से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा तथा कीचड़ व गंदे नाले के पानी में लोगों का चलना दुश्वार हो गया। इस दौरान राहगीरों को सड़क पर पड़े गड्ढों एवं खुले नालों का भी डर सताता रहा।
नगर निगम द्वारा समय समय पर शहर के सभी नालों की सफाई नहीं कराने के कारण जलजमाव की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। हालांकि नगर निगम द्वारा शहर के कुछ हिस्सों में नालों की सफाई कराई जा रही है लेकिन अच्छे से नालों की उडाही नहीं होने से वहां भी जलजमाव की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि शहर के बौलिया रोड एवं न्यू एरिया मोहल्ले में बिना बारिश के हीं सड़कों पर गंदे नाले के पानी का जमाव सालों भर रहता है। जिसके कारण प्रतिदिन शहरवासी जलजमाव के बीच होकर गुजरते हैं।
वहीं दूसरी ओर जिला समाहरणालय, निबंधन कार्यालय, सदर अस्पताल, नगर निगम सहित शहर के लगभग सभी सरकारी कार्यालय परिसर भी जलमग्न दिखे तथा कचहरी, पोस्ट आफिस, प्रखंड कार्यालय, बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट परिसर आदि जगहों का मंजर देखते ही बन रहा था।
शहर की गंदगी एवं जलजमाव ने नए वायरस के संक्रमण के खतरे को दोगुना कर दिया है तथा नगर निगम की पोल भी पूरी तरह खुल चुकी है। हालांकि इतने से भी विभाग अगर सचेत न हुआ तो आनेवाले दिनों में बारिश से शहर की दशा और भी भयावह होगी तथा लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो जाएगा।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Mar 20 2023, 18:23