सभी विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर) ।क्षेत्र के ग्राम रमना फार्म स्थित द मिलेनियम एकेडमी में कल रविवार को स्नातक दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए।
इस अवसर पर शिक्षा, उपस्थिति, अनुशासन, स्वच्छता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सफल छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों के माता-पिता और शहर के गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया।
विद्यालय प्रबंधक तरनजीत सिंह ने छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए। इस अवसर पर अभिभावकों ने अपने अपने बच्चों की पढ़ाई का जाएजा भी लिया और सभी अभिभावकों ने अपने बच्चो के शिक्षकों से अपने बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली।
पुरस्कार वितरण के बाद प्रबंध निदेशक तरनजीत सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी और पढ़ाई के साथ पाठ्येतर गतिविधियों में भी अच्छा प्रदर्शन करने को कहा उन्होंने सभी अभिभावको को अपने बच्चों को पढाई के लिए जागरुक रहने की अपील की।
प्रिंसिपल श्रीमती सौम्या त्रिवेदी ने सभी छात्रों को बधाई दी और शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढने के लिए उत्साहवर्धन किया।
Mar 20 2023, 18:00