तेज गरज के साथ बरसा पानी, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। आज सोमवार को सुबह अचानक मौसम में हुए बदलाव के चलते तेज गरज के साथ बरसा पानी, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त। फसलों को पहुंचा भारी नुकसान। नगर क्षेत्र में पानी निकासी की सही व्यवस्था ना होने के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अचानक हुई भारी बारिश के चलते किसानों की लाही वह मसूर की कटी हुई फसल भीग जाने से भारी नुकसान उठाना पड़ा है ।
इसी तरह कटने के लिए तैयार गेहूं की फसल तेज हवाओं और बारिश के चलते खेतों में गिर जाने से किसानों के चेहरे पर परेशानी के बादल छा गए हैं, यही नहीं बौर से लदी आम की बागों को भी भारी बारिश एवं तेज हवाओं के चलते नुकसान पहुंचा है, क्षेत्र में बारिश के चलते सब्जियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र के ग्राम खानपुर मोहद्दीनपुर ,अनिया कलां, सुलतानपुर हरप्रसाद, रायपुर गंज लच्छन नगर, भदपर व परसेंडी सहित विभिन्न ग्रामों में पानी से फसल को नुकसान पहुंचा है।
नगर के मोहल्ला बागवानी टोला में दो दर्जन से अधिक मकान पानी निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण पानी से गिर गए नगर के मोहल्ला लोखरियापुर में भी मुख्य मार्ग में पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Mar 20 2023, 17:57