समाजसेवी रियाज अहमद बब्लू को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लहरपुर इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज सोमवार को नगर के मोहल्ला शेख टोला में एक सादे समारोह में नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी रियाज अहमद बब्लू को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लहरपुर इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया।
भगवती गुप्ता जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सीतापुर ने इस अवसर पर रियाज अहमद बबलू को एक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर बोलते हुए भगवती गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों का एकमात्र संगठन है जो सदैव व्यापारियों के हितों के लिए तत्पर रहता है।
इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष भगवती गुप्ता सहित जिला उपाध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष राहुल सिंह, नगर अध्यक्ष सीतापुर बृजेश रस्तोगी का स्थानीय व्यापारियों एवं रियाज अहमद द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नगर के व्यापारी सियाराम जयसवाल, अब्दुल मतीन मंसूरी, हरीश जयसवाल, लुकमान खान, निर्मल निगम, एडवोकेट जेड़ आर रहमानी, अपना दल विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल, ओम कुमार जैस्वाल सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। नव मनोनीत अध्यक्ष रियाज अहमद बबलू ने कहा कि उनकी प्राथमिकता व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करना है।
Mar 20 2023, 17:55