रोहतास: समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थित कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण
रोहतास: जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में शनिवार को उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने जिले में चल रहे मनरेगा कार्यों की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की।
इस दौरान उन्होंने मानव दिवस सृजन, मजदूरों के लंबित भुगतान, जीविका भवन का निर्माण, अमृत सरोवर योजना, आँगनबाडी केन्द्र, डब्लूपीयू, आधार सीडिंग एवं आधार आधारित भुगतान की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशानिर्देश जारी किए।
उन्होनें कहा कि मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण एवं कच्ची सड़क के चल रहे विकास कार्यों सहित अन्य योजनाओं की समय सीमा निर्धारित कर कार्यों को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। साथ हीं सभी विद्याालयों की घेराबंदी व अन्य योजनाओं के विकास कार्यों में भी तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया। डीडीसी ने कहा कि समय-समय पर कार्य के गुणवत्ता की जांच एवं प्राकलन के अनुसार कार्य कराना अनिवार्य है अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यो पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वहीं समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थित दावथ के कनीय अभियंता से उपविकास आयुक्त ने स्पष्टीकरण की मांग की है।
उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा संजय कुमार, कार्यपालक अभियंता सहित सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता उपस्थित रहे।
Mar 18 2023, 17:35