*हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन, खुशनुमा आकर्षक और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने पर दिया जोर* *कमलेश मेहरोत्रा*
सीतापुर- स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र में शनिवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी परसेंडी ऋषिकेश सिंह थे। कार्यक्रम में स्कूल रेडीनेस के नोडल शिक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
खंड शिक्षा अधिकारी लहरपुर साहीन अंसारी ने उपस्थित शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि, नई शिक्षा नीति में प्राथमिक शिक्षा पर विशेष बल दिया गया है क्योंकि जब नींव मजबूत होगी तो उस पर बनने वाली इमारत भी आलीशान व मजबूत होगी। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी परसेंडी ऋषिकेश सिंह ने इस मौके पर कहा कि, स्कूल रेडिनस कार्यक्रम की सफलता पर ही निपुण भारत मिशन निर्भर है, इसलिए विद्यालयों में बच्चों की रुचि और बाल मनोविज्ञान के अनुसार खुशनुमा आकर्षक और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए, बच्चे स्कूल के प्रांगण में घर के आंगन जैसा माहौल महसूस करें। बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर सुनीता रस्तोगी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आह्वान किया कि, वह केंद्र पर आने वाले बच्चों के से भावनात्मक जुड़ाव रखते हुए कार्य करें तथा प्रशिक्षण में जो जानकारियां दी गई हैं उन्हें व्यवहार में लाएं। हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव में एआरपी सुरेश कुमार तथा पुष्पेंद्र मौर्य ने उत्सव के महत्त्व, उद्देश्य तथा उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर लक्ष्य प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नोडल शिक्षकों द्वारा शिक्षण अधिगम सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर शिक्षक आदित्य राठौर, अंकित यादव, संदीप कुमार आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में शिक्षक अनवर अली, राजेश कुमार, रईस अहमद, अल्पना वर्मा, रफीक अहमद, रेखा देवी, पंकज वर्मा, सौरभ शुक्ला, संदीप कुमार वर्मा, बृजेंद्र पांडे सहित भारी संख्या में शिक्षक, अभिभावक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित थे।
Mar 18 2023, 16:12