परिवार कल्याण अपनाने के लिए आई महिलाएं निराश होकर वापस लौट
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज शुक्रवार को होने वाला महिला परिवार कल्याण शिविर विभागीय लापरवाही के चलते स्थगित हो जाने के कारण खराब मौसम में भी परिवार कल्याण अपनाने के लिए आई महिलाएं निराश होकर वापस लौट गई।
हर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित होने वाला महिला नसबंदी शिविर विभागीय कर्मचारियों की अकर्मण्यता के चलते आयोजित नहीं हो सका, बूंदाबांदी और खराब मौसम के बाद भी भारी संख्या में महिलाएं शिविर में भाग लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं परंतु नसबंदी शिविर स्थगित कर दिया गया।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर ओटी तैयार ना होने के कारण शिविर को स्थगित कर दिया गया है, अब सोमवार को महिला नसबंदी शिविर आयोजित किया जाएगा।
Mar 17 2023, 17:57