आहुतियां देने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम पडुरिया समोलिया मार्ग लालपुर बाजार में गायत्री युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चल रहे नवचेतना जागरण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में आज शुक्रवार को यज्ञ शाला में आहुतियां देने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शांतिकुंज हरिद्वार से आए आचार्यों के द्वारा वेद मंत्रों के साथ यज्ञशाला में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बड़े मनोयोग से यज्ञ के पुण्य का कार्य में प्रतिभाग करते हुए आहुतियां दीं ।
पांच दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में आज संगीत प्रवचन, ध्यान योग, प्रज्ञा योग, यज्ञ, कार्यकता सम्मेलन गोष्ठी का आयोजन किया गया।
यज्ञ कार्यक्रम में प्रतिदिन भजन संध्या के साथ-साथ सुबह सुबह यज्ञ संपन्न हो रहा है, इस मौके पर यज्ञ आचार्यों ने यज्ञ की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, यज्ञ मन को संतोष तथा वातावरण को सिद्धि प्रदान करते है।
ऐसे कार्यक्रमों से क्षेत्र में ऊर्जा का संचार होता है तथा लोगों में एकता तथा भाईचारे का भाव उत्पन्न होता है साथ ही वातावरण में व्याप्त दूषित वायु को शुद्ध करने का अवसर प्रदान करता है। गायत्री महायज्ञ के चलते संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया है।
Mar 17 2023, 17:53