Farrukhabad1

Mar 17 2023, 11:59

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल, सारे फीडर बंद, पूरे जिले में ब्रेकडाउन


फर्रुखाबाद। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के चलते जरारी की इनकमिंग में ब्लास्ट हो जाने के कारण जिले भर के सभी फीडर बंद कर दिए गए हैं ।शहर की लाइन ब्रेकडाउन की स्थिती, 33 केवी लाइन सलेमपुर ,33 केवी लाइन अमृतपुर ,33 केवी लाइन अमृतपुर तहसील 33 केवी लाइन संकिसा ,33 केवी लाइन साहबगंज, पूर्ण रूप से बंद है ।

बिजलीघर फर्रुखाबाद , जस्मई रूरल ,जरारी, खिमसेपुर. जस्मई शहरी,भोलेपुर शहरी,ठंडी सड़क जरारी की इन्कमिंग में ब्लास्ट हो जाने के कारण सभी फीडर बंद है,पहला 33 kv B/d,फतेहगढ़ भी बंद है lहजियापुर उपकेंद्र से संबंधित मझना फीडर ब्रेकडाउन में है | कमालगंज उपकेंद्र से कमालगंज टाउन और खुदागंज फीडर ब्रेक डाउन है ।

हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने भोलेपुर स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने की संभावनाएं लग रही है l कर्मचारी नेताओं का कहना है कि प्रांतीय आवाहन से जो भी दिशा निर्देश मिलेंगे उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा।

Farrukhabad1

Mar 16 2023, 18:31

विद्युत कर्मचारी देर रात कार बहिष्कार कर विद्युत सब स्टेशनों से बाहर जाने की चेतावनी दी


फर्रुखाबाद l विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी प्रांतीय आवाहन पर रात 10:00 बजे से 72 घंटे का अल्टीमेटम देकर अपने अपने सब स्टेशनों से निकल जाएंगे। 

समिति के संयोजक शरद प्रताप ने बताया कि बिजली कर्मियों की 24 घंटे से चली आ रही हड़ताल पर प्रदेश शासन ने अभी तक मांगों पर गौर नहीं किया है। 

इसके चलते प्रांतीय आवाहन पर संघर्ष समिति का जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी है उन्होंने कहा कि यदि बिजली कर्मियों को गिरफ्तार किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो जाएगी और जेल भरो आंदोलन पर उतर आएंगे । 

उन्होंने कहा कि सरकार की यह दमनकारी नीति किसी भी दशा में सफल नहीं होने देंगे l धरना प्रदर्शन पर समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे l

Farrukhabad1

Mar 16 2023, 18:29

डीएम एसपी ने जेल सुरक्षा कर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश


फर्रुखाबाद l जेलों में बंद कैदियों की समस्याओं को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सुनने के बाद उन्हें निस्तारण का भरोसा दिया l

 डीएम एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत केंद्रीय कारागार एवं जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण कर जेल अधिकारियों को सतर्कता से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित कियl

Farrukhabad1

Mar 16 2023, 17:32

महिलाओं में लगातार बढ़ रहा है पीपी आईयूसीडी के प्रति विश्वास


फर्रुखाबाद ।बढ़पुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम जसमई की राधा, 25 वर्ष (काल्पनिक नाम) ने बताया कि मैंने 17 अगस्त 2022 को अपना प्रसव सीएचसी बरौन में कराया। इसके बाद मैंने कापर टी लगवा ली। मुझे इसके लगने के बाद कुछ दिन तक पेट में हल्का दर्द रहा लेकिन कुछ समय बाद ठीक हो गया l इस समय मुझे कोई परेशानी नहीं हैl इसी गांव की अन्य महिला रंजीता, 23 वर्ष (काल्पनिक नाम) ने बताया कि मेरा प्रसव 8 फरवरी को सीएचसी पर हुआ। इसके बाद मैंने कापर टी अपना लियाl अभी तक मुझे कोई परेशानी नहीं हुई है लेकिन मैं रोज-रोज के गर्भधारण से बच गईl

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए समय-समय पर तमाम योजनाओं और कार्यक्रमों को लाभार्थियों तक पहुंचाने की हर संभव कोशिश रहती है। 

इसमें भी दो बच्चों के बीच अंतर रखने के लिए कई तरह के अस्थायी गर्भ निरोधक साधन लाभार्थियों की पसंद के मुताबिक उपलब्ध हैं। इसमें एक प्रमुख साधन है-पोस्ट पार्टम इंट्रायूटेराइन कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस (पीपी आईयूसीडी) जो कि प्रसव के 48 घंटे के अन्दर लगता है और जब दूसरे बच्चे का विचार बने, तो महिलाएं इसको आसानी से निकलवा भी सकती हैं। सीएमओ ने बताया कि अनचाहे गर्भ से लम्बे समय तक मुक्ति चाहने वाली महिलाओं के बीच सबसे अधिक पीपी आईयूसीडी को ही पसंद किया गया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि विभाग का जोर रहता है कि संस्थागत प्रसव के मुकाबले कम से कम 20 फीसद महिलाओं को जागरूक कर पीपी आईयूसीडी के लिए तैयार किया जाए।

 उनको परिवार कल्याण के बारे में जागरूक करने में आशा कार्यकर्ता और एएनएम की प्रमुख भूमिका रहती है। एसीएमओ ने बताया कि लोगों को लगातार जागरूक करने का प्रयास रहता है कि “छोटा परिवार-सुखी परिवार” के नारे को अपने जीवन में उतारने में ही सभी की भलाई है। इसके लिए उनके सामने “बास्केट ऑफ़ च्वाइस” मौजूद है, उनके फायदे के बारे में भी सभी को जागरूक किया जाता है l

एसीएमओ ने बताया कि मातृ एवं शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिहाज से दो बच्चों के जन्म के बीच कम से कम तीन साल का अंतर अवश्य रखना चाहिए । उससे पहले दूसरे गर्भ को धारण करने योग्य महिला का शरीर नहीं बन पाता और पहले बच्चे के उचित पोषण और स्वास्थ्य के लिए भी यह बहुत जरूरी होता है । 

जिला परिवार नियोजन परामर्श दाता विनोद कुमार ने बताया कि जिले में लगातार पांच वर्षों से महिलाओं में पीपी आईयूएसडी के बारे विश्वास बढ़ा है l

विनोद ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में फ़रवरी तक 11754 महिलाओं ने इस अस्थाई साधन को अपनाया है तो वहीं पिछले वित्तीय वर्ष 21 22 में 10492 महिलाओं ने , वित्तीय वर्ष 20 21 में 7857 , वित्तीय वर्ष 19 20 में 5374 तो वहीं वित्तीय वर्ष 18 19 में 4312 महिलाओं ने पीपी आईयूएसडी को अपनाया था l 

क्या है पीपी आईयूसीडी :

नगरीय स्वास्थ्य केंद्र रकाबगंज में तैनात स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा सक्सेना ने बताया कि प्रसव के 48 घंटे के अन्दर यानि अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले महिला आईयूसीडी लगवा सकती है ।

 एक बार लगने के बाद इसका असर पांच से दस साल तक रहता है । बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखने की यह लम्बी अवधि की विधि बहुत ही सुरक्षित और आसान भी है । यह गर्भाशय के भीतर लगने वाला छोटा उपकरण है जो कि दो प्रकार का होता है- पहला कॉपर आईयूसीडी 380 ए- जिसका असर दस वर्षों तक रहता है, दूसरा है- कॉपर आईयूसीडी 375, जिसका असर पांच वर्षों तक रहता है ।

Farrukhabad1

Mar 16 2023, 17:31

मास्क लगाएं, नमस्ते करें- एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से बचें : डा. सूर्यकान्त


फर्रुखाबाद । इस समय फ्लू से मिलते-जुलते लक्षणों वाली बीमारी एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस की वजह से हो रही है। 

इसको लेकर लोगों में बड़ी दुविधा है। कोई इसे कोरोना से जोड़ रहा है तो कोई इसे सामान्य खांसी, जुकाम समझ रहा है। इसी दुविधा को दूर करने का प्रयास किया है केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त ने। 

 डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि इस समय लोगों में तेज बुखार, खांसी एवं गले में खरास के लक्षण पाये जा रहे हैं तथा कभी-कभी उल्टी व दस्त भी हो रहे हैं। सामान्यतः दवाओं का इन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है। 

मरीज परेशान हैं कि उनकी खांसी, जुकाम ठीक क्यों नही हो रही है। वैसे तो यह समस्या हर उम्र के लोगों में है किन्तु 15 वर्ष या इससे कम आयु के बच्चों एवं किशोरों तथा 55 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों व बुजुर्गों को यह समस्या ज्यादा हो रही है। ऐसे लोग जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है या वह किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं तो ऐसे लोगों को भी एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस ज्यादा प्रभावित कर रहा है। फ्लू के अन्य वायरस की तुलना में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस की संक्रामकता एवं लक्षणों की तीव्रता ज्यादा है किन्तु इसकी मारक क्षमता कम है। पहले के फ्लू में 3 से 7 दिनों में लक्षण खत्म हो जाते थे और मरीज स्वस्थ हो जाते थे, किन्तु एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के लक्षण मरीजों में लम्बे समय तक लगभग 15 दिनों तक भी रहते हैं। अगर इतिहास में देखें तो वर्ष 1918-19 में स्पेनिश फ्लू, 2002-03 में सार्स, 2005 में फ्लू, 2009-10 में स्वाइन फ्लू, 2014-15 में इबोला और 2019 से कोविड-19 का गंभीर रूप सामने आया है। 

डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि उपचार की बात की जाए तो जैसे ही लोगों को वायरस के शुरूआती लक्षण दिखने लगें तो कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखकर इससे बचा जा सकता है। सबसे पहले तो अपने चिकित्सक से परामर्श लें। तेज बुखार होने की स्थिति में गीली तौलिया से पूरी शरीर को पोछ लें (होल बाडी स्पंजिंग) जिससे जल्द ही शरीर का तापमान सामान्य हो जायेगा। ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, तरल पदार्थो का सेवन करें और शरीर को हाईड्रेट रखें। 

ठंडी चीजों से दूर रहें। गर्म पानी का भाप दिन में कम से कम दो बार अवश्य लें। इसमें एन्टीबायोटिक का कोई खास रोल नही होता है, इसलिए किसी भी प्रकार की एन्टीबायोटिक का इस्तेमाल बिना डॉक्टर के परामर्श से न करें। बच्चों, लम्बी बीमारी से ग्रसित रोगियों एवं बुजुर्गों को चिकित्सक की सलाह से एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस का टेट्रावेलन्ट टीका प्रतिवर्ष लगवाना चाहिए। इन्फ्लूएंजा के एक टीके से एच1एन1, एच2एन2 के साथ-साथ एच3एन2 से भी बचाव होगा।

 इन्फ्लूएंजा वायरस से बचने के लिए खानपान में उन चीजों को शामिल करें जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हो, जैसे- हल्दी, नींबू, ऑवला, हरी सब्जियां, फल आदि। यह शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार होते हैं। जिन लोगों को खांसी, जुकाम और बुखार हो ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें, पास जाना हो तो मास्क का उपयोग करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। ध्यान रखें जब भी किसी वस्तु को छुएं तो हाथों को साबुन से धोएं। कोविड अनुरूप व्यवहार को एक बार फिर अपनायें।

Farrukhabad1

Mar 16 2023, 10:25

फर्रुखाबाद के आलू का जल्द होगा विदेशों में निर्यात,मंत्री ने मंडी से नेपाल के लिए रवाना किया आलू


फर्रुखाबाद। प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सातनपुर मंडी में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश का 4:30 हजार करोड़ आलू दुबई भेजने के लिए उद्यान विभाग का समझौता हुआ है । उन्होंने कहा कि कई देशों के लोगों ने फर्रुखाबाद के आलू को देखा है और इससे लगता है कि उनकी सहमत जल्द ही मिलते ही आलू की सप्लाई की जाएगी।

राज्यमंत्री ने फर्रुखाबाद मंडी सुमित से नेपाल के लिए आलू रवाना किया,उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आलू अधिक पैदा हुआ है जिसके चलते प्रदेश के कोल्ड स्टोर में 72 फ़ीसदी भंडारण हो चुका है। उन्होंने कहा कि आलू किसानों को किसी भी तरीके की दिक्कत ना हो मुख्यमंत्री ने मंडी को पूरी तरह से नियंत्रण में रखा है और अधिकारियों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई का भी भरोसा दिया है ।

उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज में किसानों का सबसे अधिक आलू भंडारित किया जा रहा है व्यापारियों का आलू नहीं रखा जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश का आलू सरप्लस होने पर निर्यात किया जाएगा उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा आलू किसानों मे भ्रम फैलाया गया था जिसके चलते मुख्यमंत्री ने किसानों को पूरी राहत देने का वादा किया है।

प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान राज्यमंत्री ने अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति से कहा कि किसी भी व्यक्ति से अपशब्द कहकर उसका अपमान करना ठीक नहीं है कानून के दायरे में उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए अब शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए । उन्होंने कहा कि जिस कोल्ड मालिक की शिकायत मिली है उससे मिलकर बातचीत करके मामले को निपटाए।

फर्रुखाबाद मंडी परिषद में आलू विपणन की स्थिति को देखा व उपस्थित मिडिया को संबोधित किय आलू व्यापारियों और उपस्थित आलू के किसानों से भेंट की साथ ही फर्रुखाबाद मंडी में आलू के खेप को नेपाल के लिए रवाना किया पीके कोल्ड स्टोरेज,समृद्धि कोल्ड स्टोर,श्रीराम कोल्ड स्टोरेज नवीन आलू मंडी सातनपुर, एचएम कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया।

संतोष हुआ कि किसानों को आलू की कोई समस्या नहीं है कुछ कोल्ड स्टोर लगभग भर चुके हैं तो अनेक कोल्ड स्टोर ऐसे भी हैं जिनका अभी 25 परसेंट हिस्सा भरा है कोल्ड स्टोर में किसानों को आलू की आवक काफी कम हो गई है हाफेड द्वारा संचालित आलू क्रय केंद्र क्रियाशील होने लगे हैं।

Farrukhabad1

Mar 15 2023, 19:38

मुंडन संस्कार में आए युवक को गंगा में डूबने से मौत


फर्रुखाबाद l पांचाल घाट गंगा तट पर मुंडन संस्कार में आए एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई है l

फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा तट के किनारे मुंडन संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था ऊसी दौरान परिवार के एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई l परिजनों का मानना है कि गंगा में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से युवक गंगा में डूबा गया l युवक के गंगा में डूबने से परिजनों मे कोहराम मच गया lगोताखोरों की मदद से युवक को कड़ी मशक्कत के बाद गंगा से बाहर निकाला lआनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो अस्पताल के डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया l

Farrukhabad1

Mar 15 2023, 18:52

फर्रुखाबाद के आलू का जल्द होगा विदेशों में निर्यात


फरुखाबाद l प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सातनपुर मंडी में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश का 4:30 हजार करोड़ आलू दुबई भेजने के लिए उद्यान विभाग का समझौता हुआ है l

उन्होंने कहा कि कई देशों के लोगों ने आलू को फर्रुखाबाद के आलू को 20 देशों ने देखा है और इससे लगता है कि उनकी सहमत जल्द ही मिलते ही आलू की सप्लाई की जाएगीl उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आलू अधिक पैदा हुआ है जिसके चलते प्रदेश के कोल्ड स्टोर में 72 फ़ीसदी भंडारण हो चुका हैll उन्होंने कहा कि आलू किसानों को किसी भी तरीके की दिक्कत ना हो मुख्यमंत्री ने मंडी को पूरी तरह से नियंत्रण में रखा है और अधिकारियों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई का भी भरोसा दिया है l

उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज में किसानों का सबसे अधिक आलू भंडारित किया जा रहा है व्यापारियों का आलू नहीं रखा जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश का आलू सरप्लस होने पर निर्यात किया जाएगा उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा आलू किसानों मे भ्रम फैलाया गया था जिसके चलते मुख्यमंत्री ने किसानों को पूरी राहत देने का वादा किया है l

प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान राज्यमंत्री ने अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति से कहा कि किसी भी व्यक्ति से अपशब्द कहकर उसका अपमान करना ठीक नहीं है कानून के दायरे में उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए अब शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए l उन्होंने कहा कि जिस कोल्ड मालिक की शिकायत मिली है उससे मिलकर बातचीत करके मामले को निपटाए l

Farrukhabad1

Mar 15 2023, 18:20

सहकारी समितियों के 6 नामांकन फर्जी पाए जाने पर निरस्त हुए


अमृतपुर /फर्रुखाबाद l विकासखंड राजेपुर में 13 साधन सहकारी समितियां के संचालक पदों पर 14 मार्च को नामांकन करवाया गया था जिसकी आज आपत्तियां जांच की गई ।

जिसमें साधन सहकारी समिति नयागांव में सर्वाधिक तीन नामांकन पत्र निरस्त किए गए जबकि दो कुबेरपुर की साधन सहकारी समिति पर निरस्त किए गए l

एक साधन सहकारी समिति हरसिंहपुर गहलबार में भी निरस्त किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार नया गांव के सिकंदरपुर से रामविलास का मतदाता सूची में नाम न होने कारण नामांकन पत्र निरस्त किया गया दूसरे आह्लादपुर भटौली निवासी शिव रतन का अनुमोदन करने वाला फर्जी पाया गया।

तीसरे लभेडा निवासी हनुमंत के अनुमोदक प्रस्तावक दोनों फर्जी पाए गए इसलिए तीनों नामांकन पत्र निरस्त कर दिये गये साधन सहकारी समिति कुबेरपुर कुतलूपुर महिला आरक्षित के स्थान पर पुरुष का नामांकन होने के कारण नामांकन निरस्त किया गया ।

दूसरे अनुसूचित जाति के स्थान पर पिछड़ा वर्ग की महिला द्वारा नामांकन करने से दोनों नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए साधन सहकारी समिति हरसिंहपुर गल बार में उधरनपुर लीलापुर निवासी इंद्रपाल का प्रस्तावक स्वयं प्रत्याशी बन गया जिसके चलते नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया, अब पिथनापुर बरुआ नयागांव कुबेरपुर कुतुलुपुर मे सात संचालक गांधी मोहम्मदगंज बदनपुर की समितियां के सभी संचालक निर्विरोध घोषित करने के बाद सूची बाहर चस्पा कर दी गई है

Farrukhabad1

Mar 15 2023, 18:17

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 14 स्कूलों का कार्य पूर्ण


फर्रुखाबादlजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। डीएम ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत बेसिक शिक्षा के 90% स्कूलों में 14 पैरामीटर पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पंचायती राज विभाग को बकाया विद्युत बिल जमा करने के निर्देश दिए।

सीवीओ को पशुओं का टीकाकरण, एयर टैगिंग, गोवंश सहभागिता योजना में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। एक सप्ताह में एयर टैगिंग पूर्ण कराने के दिए निर्देश। गेहूं कटाई का समय चल रहा है इसी समय भूसा खरीद कर पूर्व से ही स्टॉक किया जाए। प्रसव के पश्चात प्रसूताओ को अनुमन्य सुविधाएं मिले यह सुनिश्चित किया जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करें।

हैंड पंप रिबोर/ मरम्मत का पुनः सर्वे कराकर ठीक कराने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवम सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।