नवरात्र महापर्व पर मीट की दुकानों को बंद कराने के लिए दिया ज्ञापन
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी को नवरात्र महापर्व को लेकर क्षेत्र में संचालित हो रही मीट की दुकानों को बंद कराने के लिए दिया ज्ञापन।
ज्ञापन में मांग की गई है कि विक्रम संवत2080 माह चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से दशमी तक दिनांक 21 मार्च से 31 मार्च तक नवरात्रि के प्रारंभ से समाप्ति तक क्षेत्र में संचालित मीट की दुकानें बंद कराने हेतु दिशा निर्देश दें।
ज्ञातव्य है कि सनातन धर्म में नवरात्रि का अत्यधिक महत्व है और हर घर में पूजा अर्चना के साथ 9 दिनों का अनुष्ठान आदि होते हैं लोग पवित्र भाव से व्रत रखते हैं। इसी कड़ी में आज गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा को ज्ञापन देकर आगामी 21 मार्च से 31 मार्च 2023 तक मीट की दुकानें बंद कराये जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला सह संयोजक बजरंग दल सीनू मिश्रा बजरंगी, हरिओम रस्तोगी, राम प्रकाश गुप्ता, अंकित दीक्षित, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अमित शुक्ला, सुधांशु बाजपेई, शिवम मिश्रा आदि थे।
Mar 17 2023, 10:33