24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन गुरुवार से 20 मार्च तक
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। गायत्री युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड के तत्वावधान में नारी सशक्तिकरण, नवचेतना जागरण हेतु 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन आज गुरुवार से आगामी 20 मार्च तक क्षेत्र के ग्राम पिंडुरिया, समोरिया रोड लालपुर बाजार में हो रहा है।
आज गुरुवार को यज्ञ स्थल से महिला श्रद्धालुओं द्वारा अपने सिर पर कलश धारण कर पैदल गोबरहिया पुल बालाजी मंदिर तक कलश यात्रा निकालकर यज्ञ का शुभारंभ किया गया ।
ज्ञातव्य है कि यह नव चेतना 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम आगामी 20 मार्च सोमवार तक चलेगा । विश्व मानव कल्याण हेतु पांच दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में संगीत प्रवचन, ध्यान योग, प्रज्ञा योग, यज्ञ, कार्यकता सम्मेलन गोष्ठी, युवा सम्मेलन तथा विशाल दीप यज्ञ का कार्यक्रम निर्धारित तिथियों में किया जाएगा।
जिससे जनमानस में ईश्वर भक्ति एवं जन चेतना जागृत की जाएगी । कलश यात्रा के दौरान भारी संख्या में माताएं बहने शामिल रहीं।
Mar 16 2023, 19:04