ब्लॉक लहरपुर के अटेवा पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक संपन्न
लहरपुर /सीतापुर । स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में गुरुवार को ब्लॉक लहरपुर के अटेवा पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक बैठक संपन्न। बैठक में बेसिक, माध्यमिक शिक्षक एवं सफाईकर्मी संगठन और अन्य विभाग के पेंशनविहीन कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक के संचालक आर. के. अहिरवार पूर्व जिला कोषाध्यक्ष अटेवा के द्वारा जिले से आए हुए पदाधिकारियों अवनीश कुमार जिला संयोजक, विकास सैनी जिला मंत्री, प्रवेश चौधरी पूर्व ब्लॉक महामंत्री, अजय राजवंशी पूर्व जिला सहसंयोजक का भव्य स्वागत किया गया। बैठक में आगामी 16 अप्रैल को अटेवा की जिला स्तरीय रैली को सफल बनाने की रणनीति पर वृहद चर्चा की गई।
संगठन को और अधिक संगठित एवं गतिशील बनाने के लिए लहरपुर ब्लॉक स्तरीय कार्यकारणी का विस्तार किया गया जिसमें ब्लॉक लहरपुर इकाई में संरक्षक, परशुराम एवं ध्रुव वाजपेई, विधिक सलाहकार सुभाष मिश्रा, सलाहकार नीलम कुमार, ब्लॉक संयोजक दिनेश चंद्र रावत, ब्लॉक महामंत्री शिव सहाय यादव, ब्लॉक उपमंत्री शशिभूषण राजवंशी, ब्लॉक प्रवक्ता पवन कुमार मित्तल एवं ऋषिकेश वाजपेई, ब्लॉक कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, ब्लॉक उपकोषाध्यक्ष प्रेम चंद्र गौतम, ब्लॉक मीडिया प्रभारी संदीप कुमार वर्मा, विजेन्द्र पाण्डेय एवं सत्येन्द्र मिश्रा, ब्लॉक संयुक्त मंत्री रईस अहमद, ब्लॉक सहसंयोजक जमीर खान एवं अशर्फी लाल का मनोनयन कर ब्लॉक स्तरीय अटेवा टीम का विस्तार किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक मात्र बिंदु पुरानी पेंशन बहाली हेतु अपने अपने विचार एवं आगामी टीम की कार्ययोजना पर विचार प्रकट किए। बैठक में प्रमुख रूप से चंदन सिंह, लवकुश गोयल, सर्वेश सिंह, अकील अहमद, पवन कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार, दीपक कुमार, राजवीर सिंह, अशोक कुमार कुशवाहा, शिव प्रकाश सरोज एवं अन्य पेंशनविहीन अटेवियंस उपस्थित रहे
Mar 16 2023, 16:51