*सड़क किनारे मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रोहतास : जिले के डेहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू एरिया जीटी रोड के समीप गुरुवार की सुबह एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। 

मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मणिनगर निवासी नसीम खान के 20 वर्षीय पुत्र सैफ खान के रूप में हुई है। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अहले सुबह न्यू एरिया जीटी रोड के किनारे स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना डेहरी नगर थाने को दे दी। 

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची नगर थाने की टीम ने शव की पहचान करते हुए परिजनों को सूचित किया। जिसके पश्चात मौके पर पहुंचे माता-पिता सहित अन्य परिजन शव को देखते ही फूट फूटकर रोने लगे। 

परिजनों ने बताया कि सैफ बुधवार की देर शाम हीं घर से निकला था तथा देर रात तक घर वापस नहीं आया। 

उन्होंने कहा कि सैफ खान की देर रात तक काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चल सका। इस दौरान परिजनों ने सैफ की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रोहतास पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया तथा परिजन व स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर डेहरी जख्खी बीघा मार्ग को जाम कर दिया। साथ हीं पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। 

हालांकि घटनास्थल पर मौजूद डेहरी नगर थाने की पुलिस ने किसी तरह परिजन और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खत्म कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। 

वहीं इस घटना के बाद पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में भी जुट गई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई जाएंगी अल्बेंडाजोल की खुराक, डीईओ ने बच्चों को अल्बेंडाजोल की खुराक खिला कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ


रोहतास :- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल 400 एमजी की दवा खिलाने का राज्य सरकार द्वारा निर्णय किया गया है। इसी क्रम में शहर के फजलगंज स्थित डायट परिसर में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बच्चों को अल्बेंडाजोल की खुराक खिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  

कृमि मुक्ति अभियान के तहत जिले के सभी केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, कौशल विकास केंद्र, मदरसा स्कूल, संस्कृत विद्यालय, आईटीआई केंद्र, पॉलिटेक्निक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के लाखों बच्चों को अल्बेंडाजोल की खुराक खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

वहीं जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 से 6 वर्ष तक के सभी पंजीकृत एवं 1 से 19 वर्ष तक के सभी गैर पंजीकृत बच्चों को भी दवा खिलाई जाएगी। विभाग द्वारा इस मुहिम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है तथा सभी केंद्रों पर दवा एवं रिपोर्टिंग फार्म भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। 

साथ ही साथ मॉप-अप डे के रूप में दवा से वंचित रह गए बच्चों को भी अल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएंगी। इस दौरान डीईओ ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों को पोषण माह के तहत कुपोषण को दूर भगाने की शपथ भी दिलाई। 

कार्यक्रम शुभारंभ के मौके पर एसीएमओ डॉ अशोक सिंह, डीपीएम डॉक्टर संजय कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरकेपी साहू सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

ईवीएम वेयरहाउस का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण, दिए कई जरुरी निर्देश

रोहतास : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस का बारीकी से आंतरिक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के क्रम में डीएम एसपी ने ईवीएम वीवीपैट के रख-रखाव एवं वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा उपस्थित जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय स्थित एक ही परिसर में दो वेयरहाउस हैं। पुराने वेयरहाउस में एम-2 मॉडल के बीयु/सीयु/वीवीपैट संधारित हैं। जबकि नए वेयरहाउस में एम-3 मॉडल के आधुनिक बीयु/सीयु/वीवीपैट संधारित हैं। जिसे भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के आलोक में ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का प्रत्येक माह निरीक्षण किया जाता है। 

निरीक्षण के दौरान सीपीआई के सत्तार अंसारी, एनसीपी जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह, राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, राजेन्द्र पासवान, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधि शमशुल हक अंसारी एवं जिला अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस के कमलेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

तेजस्वी यादव अभिमन्यु नहीं है कि कोई उन्हें घेर कर मार देगा : श्याम रजक

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर तंज कसा है। 

उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश और तेजस्वी के नेतृत्व में 7 पार्टियों के महागठबंधन से भाजपा बौखला गई है। जिसका परिणाम है कि आज गृह मंत्री को देश छोड़कर बिहार के जिलों व लोकसभा क्षेत्रों में दौरा करना पड़ रहा है तथा लालू यादव के सभी पारिवारिक सदस्यों को साजिश के तहत परेशान किया जा रहा है। 

जबकि नीरव मोदी, माल्या जैसे कॉरपोरेटरों द्वारा बैंकों का पैसा लेकर भाग जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। 

वहीं तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर श्याम रजक ने कहा कि बिहार के नौजवानों का तेजस्वी यादव के प्रति सकारात्मक सोच है। तेजस्वी यादव अभिमन्यु नहीं है कि कोई उन्हें घेर कर मार देगा। 

ईडी, आईबी एवं सीबीआई आज भाजपा के विंग के रूप में कार्य कर रही हैं इसलिए उन्हें कार्य करने दीजिए। 

बता दें कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक अखिल भारतीय धोबी महासंघ रोहतास के बैनर तले संत गाडगे महाराज की 147 वीं जयंती समारोह में शामिल होने के लिए सासाराम आए थे। 

जहां उन्होंने संत गाडगे महाराज के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। 

उन्होंने कहा कि आगामी 2 अप्रैल को मिलर हाई स्कूल में सामाजिक, राजनीतिक एवं प्रशासनिक हिस्सेदारी के सवाल को लेकर धोबी अधिकार रैली का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए प्रत्येक जिलों में तैयारी चल रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*कल्याण विभाग एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के मामलों की डीएम ने की समीक्षा, दिए यह निर्देश*

रोहतास : अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन एवं जिला कल्याण कार्यालय द्वारा मुआवजा भुगतान आदि के मामलों को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बुधवार को एक समीक्षा बैठक की। 

इस दौरान प्राप्त आवेदनों एवं मुआवजा भुगतान के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी को डीएम ने निर्देशित किया कि अभी तक जिन 141 मामलों में स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। उसमें जल्द से जल्द मुआवजे का भुगतान कराना सुनिश्चित करें।

उन्होने निर्देश दिया कि मामलों में मुआवजा भुगतान हेतु राशि उपलब्ध नहीं है, उसके लिये विभाग से पत्राचार कर शीघ्र राशि प्राप्त कर उसका भी भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे। 

कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राप्त मामलों में त्वरित कार्रवाई हेतु प्रत्येक 90 दिनों पर जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक करें। 

जिसमें पुलिस अधीक्षक के स्तर से नामित पदाधिकारी भी भाग लेंगे तथा सभी मामलों की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करायेंगें। 

साथ हीं जिन 17 हत्या मामलों के विरुद्ध 8 मामलों में मुआवजे का भुगतान हो चुका है तथा जिन शेष मामलों में अभी चार्जशीट प्राप्त नहीं हुई है। उनमें पत्राचार कर मुआवजा भुगतान करने की कार्रवाई शीघ्र करें। 

जबकि हत्या एवं बलात्कार के मामलों में पोस्टमार्टम व चिकित्सकीय प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं होने पर सिविल सर्जन को पत्र लिखकर शीघ्र प्राप्त करते हुए मुआवजे के भुगतान हेतु समुचित कार्रवाई करें। 

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, सिविल सर्जन डा केएन तिवारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एवं विशेष लोक अभियोजन पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही से बाइक सवार महिला परीक्षार्थी को ट्रक ने रौंदा

रोहतास। जिले के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा मोहनिया पथ पर लहेरी गांव के समीप एक ट्रक ने परीक्षा देने जा रही बाइक सवार महिला को कुचल दिया

जिससे घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा दिया।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दिनारा थाना क्षेत्र के अकोड़ा निवासी शशि भूषण सिंह की पत्नी अनुराधा कुमारी अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर परसथुआ के गिरीश नारायण मिश्रा कॉलेज में बीए पार्ट वन की परीक्षा देने जा रही थी।

तभी सड़क निर्माण कंपनी द्वारा डाले गए पानी की वजह से बाइक फिसल गई और एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में धक्का मारते हुए महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। वहीं पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है तथा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

आगामी 22 मार्च को जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा बिहार दिवस, तैयारी की बैठक में डीएम ने जारी किए कई दिशा निर्देश

रोहतास : बिहार दिवस की तैयारी को लेकर जिले के डीआरडीए सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। 

बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने बताया कि आगामी 22 मार्च को जिले में बिहार दिवस बड़े हीं धूमधाम से मनाया जाएगा। 

कार्यक्रम के शुरुआत में रेलवे स्टेडियम से सुबह 7 बजे से प्रभातफेरी निकाली जाएगी जो कचहरी मोड़ होते हुए न्यू स्टेडियम तक जाएगी। इसके बाद स्टेडियम में तरह-तरह के खेल प्रतियोगिता आयोजित होंगे तथा प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। 

बिहार दिवस के अवसर विभिन्न कार्यक्रम आदि के आयोजन पर विचार-विमर्श करते हुए डीएम ने कहा कि उक्त अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में जिले के सभी पदाधिकारी निश्चित रुप से भाग लेना सुनिश्चित करेंगें। 

सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहले स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा। जिसके बाद अन्य बाहरी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ हीं सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार दिवस के अक्सर पर जिला मुख्यालय के अतिरिक्त अनुमंडल, प्रखंड व अंचल कार्यालयों पर भी खेल-कूद, प्रभात फेरी एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करेंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी विभागीय निर्देश के आलोक में नजदीकी दर्शनीय स्थल, ऐतिहासिक स्थल एवं धार्मिक स्थलों पर विद्यालय के छात्रों का परिभ्रमण करवाना सुनिश्चित करेंगें। 

इस दौरान डीएम ने बिहार दिवस को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से जीविका के डीपीएम एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को फजलगंज स्टेडियम परिसर में प्रसिद्ध व्यंजनों से संबंधित व्यंजन मेला व स्टाल लगाने का भी निर्देश जारी किया। 

जबकि नगर आयुक्त सासाराम को निर्देश दिया गया कि बिहार दिवस के अवसर पर शहर के साथ-साथ कार्यक्रम स्थलों की साफ-सफाई ससमय करवाना सुनिश्चित करेंगें।

मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, एएसपी नवजोत सिम्मी, अपर समाहर्ता चंद्र शेखर सिंह, सदर एसडीओ मनोज कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जिले के अन्य सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बिहार राज्य सिंगल विण्डो ऑपरेटर एवं मल्टी पर्पस असिस्टेंट संघ के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में चार दिवसीय हड़ताल पर बैठे कर्मी


रोहतास : बिहार राज्य सिंगल विण्डो ऑपरेटर एवं मल्टी पर्पस असिस्टेंट संघ के आह्वान पर मंगलवार को जिला निबंधन परामर्श केन्द्र एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम में नियोजित संविदा के आधार पर कार्यरत सिंगल विण्डो ऑपरेटर एवं मल्टी पर्पस असिस्टेंटों ने चार दिवसीय हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।

जिला निबंधन परामर्श केन्द्र मोकर परिसर में हड़ताल पर बैठे कर्मीयों ने कहा कि बिहार सरकार को अनेक पत्र लिखने के बावजूद कर्मियों की माँग को अब तक पूरा नहीं किया गया। जिसके विरोध में मंगलवार से प्रेस वार्ता के साथ-साथ कार्यालय से लेकर जिला मुख्यालय एवं राज्य मुख्यालय में चरणबद्ध तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन एवं धरणा प्रदर्शन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कर्मीयों के हित में सिंगल विंडो ऑपरेटर एवं मल्टीपरपज असिस्टेंट संघ सरकार से ऐच्छिक स्थानांतरण, वेतन वृद्धि, अनुकंपा का लाभ, सुरक्षित जमा राशि ब्याज सहित वापस करने एवं उच्चस्तरीय चौधरी कमेटी की अनुशंसा लागू करने आदि की मांग करती है।

वहीं संघ के जिलाध्यक्ष राधा कृष्ण ने कहा कि अगर सरकार कर्मियों की मांग पूरा नहीं करती है तो आगे भी अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

स्वास्थ्य शिक्षा एवं कृषि विभाग की समीक्षा की, कहा-ड्यूटी से गायब चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

रोहतास : स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभागीय कार्यों से संबंधित अद्यतन प्रगति एवं उसमें उत्पन्न होने वाली समस्याओं आदि को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ सोमवार को एक समीक्षा बैठक की।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि रणछोरदास जी बापु चेरीटेबल अस्पताल द्वारा आयोजित किये जाने वाले मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन से संबंधित शिविर के आयोजन को लेकर नियमानुसार सभी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले रोगियो को आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं द्वारा सदर अस्पताल में चिकित्सा न कराते हुए निजी अस्पतालों में ईलाज हेतु भेज दिया जा रहा है। जिससे लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहें है। लिहाजा इस तरह की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने तथा उस पर निगरानी रखने हेतु अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच दल का गठन कर संबंधित कार्यकर्ताओं पर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित पाये जाने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करें।

वहीं समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजनाओं के क्रियान्वयन में आये दिन शिकायतें प्राप्त हो रही है। इस संबंध में प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को विभागीय सचिव द्वारा समीक्षा किये जाने वाले सभी बिन्दुओं के अनुपालन प्रतिवेदन के साथ अलग से समीक्षा हेतु उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ हीं बैठक के अंत में डीएम ने शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को कर्मियों के वेतन तथा उनके लंबित एरियर का ससमय भुगतान करने का निर्देश जारी किया।

मौके पर अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

एडीएम ने दिए सख्त निर्देश, लंबित मामलों को 31 मार्च तक शत प्रतिशत करें पूर्ण


रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में सोमवार को जिलास्तरीय राजस्व कार्यक्रमों की एक समीक्षात्मक बैठक एडीएम चंद्र शेखर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु सरकारी भूमि की उपलब्धता, उच्च न्यायालय में दायर एमजेसी, सीडब्लूजेसी, एसएलपी सहित ऑन लाईन दाखिल खारीज, रैयतों के जमाबंदी सुधार परिमार्जन, सुयोग्य श्रेणी के व्यक्तियों के साथ वास भूमि उपलब्धता, बन्दोबस्त भूमि से बेदखली के मामले एवं भूमि विवाद आदि से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई।

जहां एडीएम ने लंबित मामलो को आगामी 31 मार्च 2023 तक शत-प्रतिशत पूर्ण करते हुए राज्य स्तरीय पोर्टल पर अपलोड करने का सख्त निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि मामलों के निष्पादन में किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा तथा संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

समीक्षा बैठक के दौरान तीनों अनुमंडल के भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी