युवक द्वारा असलहे के बल पर महिला से किया दुष्कर्म
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र में एक महिला को खाना बनाने के बहाने बुलाकर गांव के ही एक युवक द्वारा असलहे के बल पर किया गया दुष्कर्म ।
आरोप यह है भी है कि दुष्कर्म करने वाले युवक का साथ उसकी पत्नी ने दिया। पीड़िता ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की बात अपने मायके पक्ष के लोगों को बताई। जिसके बाद पीड़िता ने लहरपुर कोतवाली पुलिस के साथ, पुलिस उच्चाधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई कि, विगत 4 मार्च को उसके गांव के ही निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर खाना बनाने के लिए उसको अपने घर में बुलाया था,जिसके बाद आरोपी की पत्नी ने अपने पति के साथ मिलकर उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया और आरोपी व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया ।
धमकी दी यदि किसी को घटना के बारे में जानकारी दी तो तुम्हारे बच्चे और पति को जान से मार देंगे। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Mar 15 2023, 15:48