सपा विधायक अनिल वर्मा ने शिफा मेडिकल स्टोर का किया शुभारंभ


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) कोतवाली तालगांव अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर में लहरपुर सपा विधायक अनिल वर्मा ने शिफा मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांव में मेडिकल स्टोर के खुल जाने से अब ग्रामीणों को दवा लेने के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा।

डॉक्टर मोहम्मद रफी पूर्व प्रधान माखपुर ने विधायक अनिल वर्मा का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद वर्मा, अहमद वसीद्दीन, राम नरेश वर्मा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद शोएब सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

युवक द्वारा असलहे के बल पर महिला से किया दुष्कर्म


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र में एक महिला को खाना बनाने के बहाने बुलाकर गांव के ही एक युवक द्वारा असलहे के बल पर किया गया दुष्कर्म ।

आरोप यह है भी है कि दुष्कर्म करने वाले युवक का साथ उसकी पत्नी ने दिया। पीड़िता ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की बात अपने मायके पक्ष के लोगों को बताई। जिसके बाद पीड़िता ने लहरपुर कोतवाली पुलिस के साथ, पुलिस उच्चाधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई कि, विगत 4 मार्च को उसके गांव के ही निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर खाना बनाने के लिए उसको अपने घर में बुलाया था,जिसके बाद आरोपी की पत्नी ने अपने पति के साथ मिलकर उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया और आरोपी व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया ।

धमकी दी यदि किसी को घटना के बारे में जानकारी दी तो तुम्हारे बच्चे और पति को जान से मार देंगे। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

संचारी रोगों को लेकर दी जानकारी


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर, (सीतापुर )। स्थानीय तहसील सभागार में आज उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोगों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई सम्पन्न।

जानकारी के अनुसार के अनुसार तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स संचारी रोग नियंत्रण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई, आगामी 1 अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा।

जिसमें नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता रस्तोगी, खंड शिक्षा अधिकारी साहिन अंसारी, तंबौर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, डॉ प्रज्ञा शरण आनंद ,डब्लू एच ओ ब्लॉक मॉनिटर अरुण शुक्ला, बीएमसी यूनिसेफ अखिलेश पांडे, डीएमसी एम एम खान सीतापुर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदि मौजूद रहे।

प्रत्याशी को नामांकन पत्र नहीं देने पर किया हंगामा


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। सहकारी समितियों के होने वाले चुनाव में आज मंगलवार को साधन सहकारी समिति रायपुर गंज एवं साधन सहकारी समिति बसंतीपुर में उस समय हंगामा हो गया जब किसी भी प्रत्याशी को नामांकन पत्र नहीं दिया गया ।

साधन सहकारी समिति रायपुर गंज में चुनाव अधिकारी के ना आने पर भारी संख्या में लोग तहसील परिसर पहुंचे और उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देना चाहा परंतु उप जिलाधिकारी के बैठक में होने के कारण कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी।

इसी क्रम में साधन सहकारी समिति बसंतीपुर में किसी भी प्रत्याशी को निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन पत्र न देने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया जिस पर निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस बुला ली और पुलिस की सुरक्षा में वापस चला गया, चुनाव लड़ने को इच्छुक प्रत्याशी मन मसोसकर खड़े रह गए।

इस संबंध में एडीओ कोऑपरेटिव सिद्धार्थ कुमार आर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सहारा निवेशकों ने शुरू किया आमरण अनशन, पीएम व सीएम को भेजा ज्ञापन


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। संयुक्त आल इंडिया जन आंदोलन सहारा संघर्ष न्याय मोर्चा के आह्वान पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में सहारा निवेशकों के भुगतान की मांग हेतु सीतापुर इकाई द्वारा एक दिवसीय आमरण अनशन शुरू किया गया है।

इस अवसर पर सहारा निवेशक मोर्चा अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने कहा आज हर अपराधी पर बुलडोजर चलवाकर अपराधियों के मन्सूबो को ध्वस्त किया जा रहा है। जिसका स्वागत है। परन्तु सुब्रत राय सहारा जैसे गिरोहो पर कब कार्रवाई की जायेगी। भारत सरकार से लाइसेंस लेकर भोलें भाले लोगों को प्रलोभन और लालच दिखाकर उनका पैसा विभिन्न स्कीमों में जमा करा दिया गया।परंतु जब भुगतान का समय आया तो दूसरी योजनाओं में परिवर्तित कर दिया ।

दूसरी का समय पूर्ण होने पर तीसरी योजना में परिवर्तित कर दिया गया। जमाकर्ताओं को केवल कागज का टुकड़ा ही पकड़ाते चले आ रहे हैं। जिन लोगों ने परिवर्तन नहीं कराया उनके भी बांडों का भुगतान नहीं किया गया है। सुब्रत राय सहारा जैसी हठधर्मिता तथा मनमानी करने वाली कंपनियों पर आज तक कोई कार्यवाही ना होना कहीं न कहीं संदेह अवश्य उत्पन्न करता है। आज उपस्थित सभी लोगों ने मांग की सुब्रत राय सहारा की कंपनी पर तथा अन्य ठग कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

इनकी चल अचल संपत्ति को नीलाम किया जाए, जिन लोगों ने विदेशों में संपत्ति बनाई है। उनकी संपत्तियों को विदेश में जप्त कराया जाए। उनके परिवार के सदस्यों को भारतवर्ष लाया जाए। रितेश गुप्ता महासचिव ने कहा मोदी सरकार विदेशों से काला धन वापस लाने की बात कर रही थी। परंतु विभिन्न कम्पनियों द्वारा भारत के ही पैसे को विदेशों में पहुंचा दिया गया है।

भोले भाले जमाकर्ताओं पीड़ित व परेशान घूम रहे हैं। परंतु इनकी आवाज सदन से लेकर अन्य जगहों पर उठाने वाले सभी मौन हैं। एक ज्ञापन अतिरिक्त मैजिस्ट्रेट दिब्या ओझा के माध्यम से प्रधानमंत्री, सहकारिता मंत्री भारत सरकार तथा मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को भिजवाया गया।

आमरण अनशन में भाग लेने वालों में नवल किशोर मिश्रा, रीतेश गुप्ता, के के गुप्ता, राज कुमार श्रीवास्तव, दिलाराम राठौर, श्याम किशोर जायसवाल, राहुल भास्कर, ओमप्रकाश सिंह, शत्रुघ्न, रूद्र कान्त मिश्रा, साबिर अली, मुन्नी लाल, सुनीता, प्रेमलता, लक्ष्मी, पूजा, देशराज, अवधेश कुमार, सचिन श्रीवास्तव आदि काफी संख्या में जमाकर्ता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गन्ने में लगने वाले भुंडा कीट के बारे में दी गई जानकारी


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम लालपुर में सहायक गन्ना विकास अधिकारी ने किसानों को गन्ने में लगने वाले भुंडा कीट के बारे में जानकारी देते हुए उससे बचाव के लिए जागरूक किया।

आज मंगलवार को अवध शुगर मिल के सहायक गन्ना विकास अधिकारी शिवम गिरी ने लालपुर गांव में किसान कमलेश यादव के पेंडी गन्ना, को0 0118 प्रजाति, के खेत में जाकर गन्ने में लगने वाले टाप बोरर (भुंडा कीट) के बारे में किसानों को जानकारी दी तथा उसके बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि शरद कालीन तथा पेडी गन्ने में टाप बोरर (भुंडा कीट) तेजी से फैल रहा है।

जिसकी रोक के लिए अंडे युक्त पत्तियों को तोड़ कर किसी सुरक्षित स्थान पर गाड़ दें तथा खड़े गन्ने की सिंचाई भी कर दें ऐसा करने से टाप बोरर(भुंडा कीट) पर काबू पाया जा सकता है और किसानों को गन्ना उत्तपादन में नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा ।इस अवसर पर कई किसान मौजूद रहे।

सहकारी समितियों के चुनाव में सत्ता पक्ष ने किसी भी सहकारी समिति पर नामांकन नहीं होने दिया


आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। सहकारी समितियों के चुनाव में सत्ता पक्ष ने किसी भी सहकारी समिति पर नामांकन नहीं होने दिया। समितियों पर कोई भी चुनाव अधिकारी नहीं पहुंचा। नामांकन करने वाले प्रत्याशी इधर-उधर टहलते रहे।

चुनाव अधिकारियों ने कहीं गन्ने के खेत में , कहीं भट्ठों पर बैठकर चुनाव नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सत्तारूढ़ दल के लोगों का नामांकन कराने की खानापूर्ति की। इस संबंध में जब चुनाव अधिकारियों से बात की गई तो वह कुछ भी बोलने से इनकार करते रहे और कहा मैं उतना ही कर रहा हूं जितना शासन का निर्देश है। सहकारी समितियों के चुनाव आज से प्रारंभ हो रहे हैं।

आज समितियों पर संचालकों हेतु नामांकन होना था परंतु किसी भी समिति पर ना तो चुनाव अधिकारी आया और न ही अंतिम मतदाता सूची लगी, न ही नामांकन पत्र दिए गए। समितियों पर सन्नाटा छाया रहा ।इसको लेकर जनमानस में रोष व्याप्त है। सहकारी समिति संचालक पद हेतु नामांकन करने वालों में इंद्र प्रताप सिंह, कौशल वर्मा , राकेश वर्मा , उषा सिंह, मोहम्मद अहमद , सौरभ कुमार ने बताया उन्हें नामांकन पत्र नहीं मिले।

न ही कोई चुनाव अधिकारी आया इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा का कहना है कि उन्हें कुछ भी नहीं मालूम है । उधर पूर्व विधायक सपा नेता रामपाल यादव ने लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा है कि भाजपा के इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है।

कन्हैयालाल तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार सीतापुर का चेयरमैन मनोतीत किया


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अंबर सराय निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन कन्हैयालाल तिवारी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार विभाग के चेयरमैन वीरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने, कांग्रेस संगठन के प्रति उनकी लगन और निष्ठा को देखते हुए उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार विभाग सीतापुर का चेयरमैन मनोनीत किया।

अधिवक्ता कन्हैयालाल तिवारी को कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार विभाग का जिला चेयरमैन मनोनीत किए जाने पर जहां मोहल्ला अंबर सराय में हर्ष की लहर दौड़ गई वहीं अधिवक्ताओं ने उनके मनोनयन पर भारी हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से अधिवक्ता बालकष्ण वर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, देवेंद्र पांडे, जेड आर रहमानी, दुर्गेश गिरी आदि प्रमुख थे।

ग्राम सभा में नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी को हटाए जाने की लगाई गुहार


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड की ग्राम सभा तारनपुर, नगई मल्लापुर, दारानगर व दोस्तपुर टकेला के ग्राम प्रधानों में जिला अधिकारी को पत्र भेजकर ग्राम सभा में नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी को हटाए जाने की लगाई गुहार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा तारनपुर के ग्राम प्रधान जमीर अहमद, ग्रामसभा नगई मल्लापुर के ग्राम प्रधान रोहित कुमार, ग्राम सभा द्वारा नगर के ग्राम प्रधान अरविंद कुमार एवं ग्रामसभा दोस्तपुर टकेला की ग्राम प्रधान शांति देवी ने ग्राम सभा में तैनात ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु दीक्षित के विरुद्ध जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि उपरोक्त ग्राम विकास अधिकारी ग्राम में होने वाले किसी भी विकास कार्य के लिए पैसे की मांग करता है और पैसा न देने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी से उपरोक्त ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए गांव सभा से हटाने की मांग की है।

इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।

35 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने एक शातिर अपराधी को 35 ग्राम अवैध स्मैक के साथ बंदी बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम छावनी पहलादपुर निवासी शातिर अपराधी रामशरण उर्फ मोदी पुत्र बदलू को अवैध 35 ग्राम स्मैक के साथ छावनी भट्टे के निकट सूचना के आधार पर बंदी बनाया गया।

कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि, बंदी बनाया गया रामशरण उर्फ मोदी एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों हरगांव, रामकोट, लहरपुर व कोतवाली सदर में 1 दर्जन से अधिक संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं, उन्होंने बताया कि रामशरण के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया।