सहकारी समितियों के चुनाव में सत्ता पक्ष ने किसी भी सहकारी समिति पर नामांकन नहीं होने दिया
आरएन सिंह
बिसवां(सीतापुर)। सहकारी समितियों के चुनाव में सत्ता पक्ष ने किसी भी सहकारी समिति पर नामांकन नहीं होने दिया। समितियों पर कोई भी चुनाव अधिकारी नहीं पहुंचा। नामांकन करने वाले प्रत्याशी इधर-उधर टहलते रहे।
चुनाव अधिकारियों ने कहीं गन्ने के खेत में , कहीं भट्ठों पर बैठकर चुनाव नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सत्तारूढ़ दल के लोगों का नामांकन कराने की खानापूर्ति की। इस संबंध में जब चुनाव अधिकारियों से बात की गई तो वह कुछ भी बोलने से इनकार करते रहे और कहा मैं उतना ही कर रहा हूं जितना शासन का निर्देश है। सहकारी समितियों के चुनाव आज से प्रारंभ हो रहे हैं।
आज समितियों पर संचालकों हेतु नामांकन होना था परंतु किसी भी समिति पर ना तो चुनाव अधिकारी आया और न ही अंतिम मतदाता सूची लगी, न ही नामांकन पत्र दिए गए। समितियों पर सन्नाटा छाया रहा ।इसको लेकर जनमानस में रोष व्याप्त है। सहकारी समिति संचालक पद हेतु नामांकन करने वालों में इंद्र प्रताप सिंह, कौशल वर्मा , राकेश वर्मा , उषा सिंह, मोहम्मद अहमद , सौरभ कुमार ने बताया उन्हें नामांकन पत्र नहीं मिले।
न ही कोई चुनाव अधिकारी आया इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा का कहना है कि उन्हें कुछ भी नहीं मालूम है । उधर पूर्व विधायक सपा नेता रामपाल यादव ने लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा है कि भाजपा के इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है।
Mar 14 2023, 16:57