सहकारी समितियों के चुनाव में सत्ता पक्ष ने किसी भी सहकारी समिति पर नामांकन नहीं होने दिया


आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। सहकारी समितियों के चुनाव में सत्ता पक्ष ने किसी भी सहकारी समिति पर नामांकन नहीं होने दिया। समितियों पर कोई भी चुनाव अधिकारी नहीं पहुंचा। नामांकन करने वाले प्रत्याशी इधर-उधर टहलते रहे।

चुनाव अधिकारियों ने कहीं गन्ने के खेत में , कहीं भट्ठों पर बैठकर चुनाव नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सत्तारूढ़ दल के लोगों का नामांकन कराने की खानापूर्ति की। इस संबंध में जब चुनाव अधिकारियों से बात की गई तो वह कुछ भी बोलने से इनकार करते रहे और कहा मैं उतना ही कर रहा हूं जितना शासन का निर्देश है। सहकारी समितियों के चुनाव आज से प्रारंभ हो रहे हैं।

आज समितियों पर संचालकों हेतु नामांकन होना था परंतु किसी भी समिति पर ना तो चुनाव अधिकारी आया और न ही अंतिम मतदाता सूची लगी, न ही नामांकन पत्र दिए गए। समितियों पर सन्नाटा छाया रहा ।इसको लेकर जनमानस में रोष व्याप्त है। सहकारी समिति संचालक पद हेतु नामांकन करने वालों में इंद्र प्रताप सिंह, कौशल वर्मा , राकेश वर्मा , उषा सिंह, मोहम्मद अहमद , सौरभ कुमार ने बताया उन्हें नामांकन पत्र नहीं मिले।

न ही कोई चुनाव अधिकारी आया इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा का कहना है कि उन्हें कुछ भी नहीं मालूम है । उधर पूर्व विधायक सपा नेता रामपाल यादव ने लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा है कि भाजपा के इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है।

कन्हैयालाल तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार सीतापुर का चेयरमैन मनोतीत किया


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अंबर सराय निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन कन्हैयालाल तिवारी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार विभाग के चेयरमैन वीरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने, कांग्रेस संगठन के प्रति उनकी लगन और निष्ठा को देखते हुए उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार विभाग सीतापुर का चेयरमैन मनोनीत किया।

अधिवक्ता कन्हैयालाल तिवारी को कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार विभाग का जिला चेयरमैन मनोनीत किए जाने पर जहां मोहल्ला अंबर सराय में हर्ष की लहर दौड़ गई वहीं अधिवक्ताओं ने उनके मनोनयन पर भारी हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से अधिवक्ता बालकष्ण वर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, देवेंद्र पांडे, जेड आर रहमानी, दुर्गेश गिरी आदि प्रमुख थे।

ग्राम सभा में नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी को हटाए जाने की लगाई गुहार


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड की ग्राम सभा तारनपुर, नगई मल्लापुर, दारानगर व दोस्तपुर टकेला के ग्राम प्रधानों में जिला अधिकारी को पत्र भेजकर ग्राम सभा में नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी को हटाए जाने की लगाई गुहार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा तारनपुर के ग्राम प्रधान जमीर अहमद, ग्रामसभा नगई मल्लापुर के ग्राम प्रधान रोहित कुमार, ग्राम सभा द्वारा नगर के ग्राम प्रधान अरविंद कुमार एवं ग्रामसभा दोस्तपुर टकेला की ग्राम प्रधान शांति देवी ने ग्राम सभा में तैनात ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु दीक्षित के विरुद्ध जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि उपरोक्त ग्राम विकास अधिकारी ग्राम में होने वाले किसी भी विकास कार्य के लिए पैसे की मांग करता है और पैसा न देने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी से उपरोक्त ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए गांव सभा से हटाने की मांग की है।

इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।

35 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने एक शातिर अपराधी को 35 ग्राम अवैध स्मैक के साथ बंदी बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम छावनी पहलादपुर निवासी शातिर अपराधी रामशरण उर्फ मोदी पुत्र बदलू को अवैध 35 ग्राम स्मैक के साथ छावनी भट्टे के निकट सूचना के आधार पर बंदी बनाया गया।

कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि, बंदी बनाया गया रामशरण उर्फ मोदी एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों हरगांव, रामकोट, लहरपुर व कोतवाली सदर में 1 दर्जन से अधिक संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं, उन्होंने बताया कि रामशरण के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया।

गिले शिकवे भुला कर प्यार से गले मिलने का पर्व है होली


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय बशर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आज रविवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि शिक्षक अरुण सिंह आचार्य थे, इस मौके पर उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्योहार हमें प्यार व एकता का संदेश देते हैं रंगों का पर्व होली सभी गिले शिकवे भुला कर प्यार से गले मिलने का पर्व है।

इस मौके पर मैनेजर मोहम्मद जकी बशर ने होली के पर्व पर प्रकाश डाला और सभी को होली की शुभकामनाएं दी एवं मुख्य अतिथि अरुण सिंह आचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तरन्नुम, शाहिना, मुस्तकीम, अख्तर, अरशद अंसारी, शाहरुख, फैज, रियाज, नबीहसन दानिश, अयाज, जितेंद्र वर्मा, मौलाना अदनान, साइना मिर्जा सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

भाजपा बदले की भावना से ईडी व आयकर के छापे डलवा रही है: अखिलेश यादव


आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। प्रदेश केंद्र सरकार प्रदेश व केंद्र केंद्र की भाजपा सरकार बदले की भावना से ईडी और आयकर विभाग का गलत इस्तेमाल करके छापे डलवाने का काम कर रही है बुलडोजर के सहारे लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया जा रहा है ।

यह बात है ग्राम पोखरा कला में सपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय श्री महेंद्र सिंह वर्मा की मूर्ति का अनावरण उनकी पहली पुण्यतिथि पर करते हुए आयोजित समारोह में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रतिपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने कही । उन्होंने कहा कि महेंद्र वर्मा ने समाज के निचले तबके के साथ खड़े होकर उनको दिलों को जीतने का काम किया है यही कारण है सीतापुर जनपद में ही नहीं आसपास के जिलों में भी उनका सम्मान किया जाता रहा है ।

उन्होंने कहा कि उनके छोटे भाई पूर्व विधायक नरेंद्र वर्मा तथा उनका परिवार महेंद्र वर्मा के बताए हुए रास्ते पर चल कर समाज की सेवा करता रहेगा। जिससे इस क्षेत्र की जनता अपने नेता की तरह उन्हें भी प्यार करती है।

उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों महंगाई भ्रष्टाचार अपराध की आलोचना की और कहां प्रदेश का नौजवान बेरोजगार होता जा रहा है और सरकार विधानसभा में जूठेआंकड़े प्रस्तुत कर जनता को ग़ुमराह करने का काम कर रही है समारोह में बिसवां के पूर्व विधायक रामपाल यादव ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हुए ।

उनके साथ प्रमोद वर्मा भी सपा में सपा की सदस्यता ग्रहण की समारोह में लहरपुर से जासमीर अंसारी कैसर जहां अनिल वर्मा विधायक लहरपुर छत्रपाल यादव जिला अध्यक्ष सीतापुर अनूप गुप्तासमीमकौसर सहित बड़ी संख्या में पूरे जिले के सारे समाजवादी पार्टी के नेता शामिल हुए पत्रकारों से बात करते हुए श्री यादव ने कहा कि 2024 का चुनाव समाजवादी पार्टी तथा प्रदेश की जनता के लिए एक चुनौती है प्रदेश की जनता इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने का काम करेगी उन्होंने बताया कोलकाता में समाजवादी पार्टी की एक अहम बैठक होने जा रही है जिसमें समाजवादी पार्टी के सभी उच्च श्री नेता भाग लेंगे और 2024 के चुनाव की रणनीति तय की जाएगी।

सामिन अब्बास खान मस्जिद का सचिव/ मुतावल्ली मनोनीत


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर स्थित ऐतिहासिक शिया मस्जिद की उचित देखभाल एवं रखरखाव के लिए उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्त बोर्ड ऑफ वक्फ के प्रशासनिक अधिकारी सैय्यद हसन रजा रिजवी ने सामिन अब्बास खान निवासी मोहल्ला चौपडी टोला को मस्जिद का सचिव/ मुतावल्ली मनोनीत किया।

मस्जिद की देखरेख के लिए बनाई गई कमेटी में बादशाह अली खान अध्यक्ष, सामिन अब्बास खान सचिव, मोजिज अली संयुक्त सचिव, मीसम अब्बास सदस्य, सरफ अब्बास सदस्य, आसिफ अली सदस्य, अकबर अली को सदस्य मनोनीत किया गया। ज्ञातव्य है कि ग्राम अकबरपुर में बनी जामा मस्जिद का निर्माण 143 वर्ष पूर्व अकबरपुर स्टेट के तालुकेदार फजल अली खान ने कराया था।

उक्त मस्जिद अपनी खूबसूरती और विशालता के लिए दूर-दूर तक मशहूर है नवनिर्वाचित मुतावल्ली/ सचिव सामिन अब्बास खान ने बताया कि इनका मुख्य उद्देश इतिहासिक मस्जिद का रंग रोगन मरम्मत आदि करा कर इसके पुराने वैभव को लौटाना है। अकबरपुर मस्जिद के लिए मनोनीत नई कमेटी के गठन पर क्षेत्र के शिया समुदाय के आकिल रिजवी, ताज हुसैन, सलमान जैदी, मुशर्रफ अली, शहंशाह अली, जामिन अली, अमन हुसैन, समर हुसैन आदि ने खुशी व्यक्त की।

भाजपा नेता प्रमोद कुमार वर्मा ने समर्थकों के साथ सपा का थामा दामन


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम न्यामूपुर निवासी दो बार भाजपा प्रत्याशी रहे भाजपा नेता प्रमोद कुमार वर्मा ने भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ आज रविवार, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पोखरा कलां महमूदाबाद आगमन पर सपा का दामन थाम कर भाजपा को दिया करारा झटका।

ज्ञातव्य है कि प्रमोद वर्मा वर्तमान भाजपा विधायक बिसवां निर्मल वर्मा के बड़े भाई हैं और लहरपुर विधानसभा चुनाव 2002 में भाजपा के चुनाव निशान पर 27925 मत पाकर चुनाव हार गए थे, इसी क्रम में 2012 में भी उन्हें भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था और प्रमोद वर्मा चुनाव हार गए, भारतीय जनता पार्टी में काफी समय से उपेक्षा का दंश झेल रहे प्रमोद वर्मा ने आखिर आज सपा का दामन थाम कर भाजपा को दिया करारा जवाब।

ज्ञातव्य है कि लहरपुर विधानसभा क्षेत्र कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र है और प्रमोद वर्मा इसी बिरादरी से आते हैं जिसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में पड़ेगा। प्रमोद वर्मा के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर सपा विधायक अनिल वर्मा समाजवादी पार्टी विधान परिषद सदस्य जासमीर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, सपा नेता ज्ञानेंद्र वर्मा, जहीर अब्बास, विधानसभा अध्यक्ष राजेश गिरी, सपा नेता अतुल वर्मा, आलोक वर्मा ने हर्ष व्यक्त किया।

*सरस्वती शिशु मंदिर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन। आज शनिवार को राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला युवा कल्याण अधिकारी के निर्देशन पर विभिन्न ग्राम पंचायतों में महिला मंगल दलों द्वारा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

लालपुर बाजार में महिला मंडल की अध्यक्ष ज्योति राज व टांडा खुर्द में वर्तिका मिश्रा के द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में खो खो, कबड्डी खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें खो खो खेल प्रतियोगिता में लड़कों ने मारी बाजी तो वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लड़कियों ने विजय श्री प्राप्त की।

*जन चौपाल लगाकर सुनी गई ग्रामिणों की समस्याएं* कमलेश मेहरोत्रा


सीतापुर- ग्राम पंचायत शादी फत्तेपुर में आज शनिवार को ग्रामीणों की शिकायतों का पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण हेतु एक जन चौपाल का आयोजन एडीओ पंचायत रमेश चंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें ग्रामीण अपनी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। इस दौरान चार प्रार्थना पत्र दिए गए।

जन चौपाल का संचालन विपिन कुमार ग्राम विकास अधिकारी ने किया। जन चौपाल में प्रचार-प्रसार के अभाव में मात्र चार ग्रामीण अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु मौके पर पहुंचे। एडीओ पंचायत रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 4 शिकायतें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं राशन कार्ड से संबंधित थी जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर निस्तारण कर दिया गया।

जन चौपाल में प्रमुख रूप से भारतेंदु कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी, शाहीन अंसारी खंड शिक्षा अधिकारी, डॉ आलोक सिंह पूर्ति विभाग, पंकज कुमार कृषि विभाग, प्रमोद कुमार राजस्व, उर्मिला देवी बाल विकास, जितेंद्र कुमार सिंह शिक्षा विभाग, प्रेमलता स्वयं सहायता समूह सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।