स्वास्थ्य शिक्षा एवं कृषि विभाग की समीक्षा की, कहा-ड्यूटी से गायब चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
रोहतास : स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभागीय कार्यों से संबंधित अद्यतन प्रगति एवं उसमें उत्पन्न होने वाली समस्याओं आदि को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ सोमवार को एक समीक्षा बैठक की।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि रणछोरदास जी बापु चेरीटेबल अस्पताल द्वारा आयोजित किये जाने वाले मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन से संबंधित शिविर के आयोजन को लेकर नियमानुसार सभी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले रोगियो को आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं द्वारा सदर अस्पताल में चिकित्सा न कराते हुए निजी अस्पतालों में ईलाज हेतु भेज दिया जा रहा है। जिससे लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहें है। लिहाजा इस तरह की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने तथा उस पर निगरानी रखने हेतु अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच दल का गठन कर संबंधित कार्यकर्ताओं पर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित पाये जाने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करें।
वहीं समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजनाओं के क्रियान्वयन में आये दिन शिकायतें प्राप्त हो रही है। इस संबंध में प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को विभागीय सचिव द्वारा समीक्षा किये जाने वाले सभी बिन्दुओं के अनुपालन प्रतिवेदन के साथ अलग से समीक्षा हेतु उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ हीं बैठक के अंत में डीएम ने शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को कर्मियों के वेतन तथा उनके लंबित एरियर का ससमय भुगतान करने का निर्देश जारी किया।
मौके पर अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Mar 14 2023, 15:47