ग्राम सभा में नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी को हटाए जाने की लगाई गुहार
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड की ग्राम सभा तारनपुर, नगई मल्लापुर, दारानगर व दोस्तपुर टकेला के ग्राम प्रधानों में जिला अधिकारी को पत्र भेजकर ग्राम सभा में नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी को हटाए जाने की लगाई गुहार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा तारनपुर के ग्राम प्रधान जमीर अहमद, ग्रामसभा नगई मल्लापुर के ग्राम प्रधान रोहित कुमार, ग्राम सभा द्वारा नगर के ग्राम प्रधान अरविंद कुमार एवं ग्रामसभा दोस्तपुर टकेला की ग्राम प्रधान शांति देवी ने ग्राम सभा में तैनात ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु दीक्षित के विरुद्ध जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि उपरोक्त ग्राम विकास अधिकारी ग्राम में होने वाले किसी भी विकास कार्य के लिए पैसे की मांग करता है और पैसा न देने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी से उपरोक्त ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए गांव सभा से हटाने की मांग की है।
इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।
Mar 14 2023, 13:40